मनावर में पकड़ा नकली खाद बनाने का कारखाना
- प्रशासन ने छापामार कार्रवाई कर किया सील
✍️ सैयद रिजवान अली
धार। जिले के मनावर नगर के मध्य वार्ड क्रः 2 स्थित एक खाद व्यापारी तथा धार रोड़ की दुकान पर 26 अगस्त की रात्रि 9 बजे व्यापारी के गोडाउन में नकली खाद पेकिंग होने की सूचना के आधार पर छापे की कारवाई की गई।
धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन,एसडीएम भूपेन्द्र रावत के निर्देशन में धार जिला कृषि उपसंचालक ज्ञानसिह मोहनीया व तहसीलदार आरसी खतेडिया के द्वारा बड़ी कारवाई कर एक दुकान को सील भी किया गया है जिसमें डीएपी खाद का खुला ढेर मिला है, साथ ही किसान डीएपी की खाद की खाली पेकिंग की थैलियां भी मिली है। कृषि उप संचालक धार ज्ञानसिह मोहनीया ने बताया कि सूचना के आधार पर जवाहर मार्ग पर मेसर्स फतेलाल बिजेलाल की खाद दुकान पर पहुंचे जहाँ दुकान के संचालक पंकज जैन ने ताले की चाबी नहीं होना बोलकर चले गये। जांच टीम द्वारा दुकान का तोला बीना व्यापारी की मौजदूगी में खोला गया।जहाँ दुकान के पीछे गोडाउन में किसान डीएपी कंपनी के खाद का खुला ढेर मिला। साथ ही निकली पेकिंग साम्रगी मिली है। वहीं करीब 700 बोरी खाद भरा हुआ मिला है। विभाग ने मौके पर जो पंचनामा बनाया है उसमें लिखा है कि व्यापारी की खाद दुकान में विभिन्न कम्पनियों के उर्वरक पाये गये जिसमें मुख्य रूप से एनएफएल किसान डीएपी की बोरी पाई गई है। साथ ही बायोक्रेन कंपनी का प्रोमा केमिकल्स पाया गया। तहसीलदार आरसी खतेड़िया ने कहा छापे के दौरान आटा चक्की मशीन, तोल काटा भी मिला है।
विभाग के एसडीओ महेश बर्मन ने कहा व्यापारी द्वारा किसान डीएपी कम्पनी कि खाली बोरियों में खाद भरकर पैकिंग की जा ही थी। साथ ही मौके से बालु रेत व नमक भी पाया गया। विभाग के अधिकारी ने कहा कि विभाग की कारवाई देर रात्रि 11.30 बजे तक चली। कृषि उप संचालक धार ज्ञानसिह मोहनीया ने कहा कि विभाग के कर्मचारी खुली खाद का सेम्पल लेकर लेब भी जांच हेतु भेजा जायेगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई की जायेगी। रात्रि में ही एक अन्य खाद दुकान ऋषभ टेडर्स से 370 बोरी विभिन्न कंपनी का स्टाक पाया गया है।डीएपी खाद का बाजार मूल्य 1350 रुपये है। फिलहाल दोनों खाद व्यापारीयों की जांच जारी है। कार्रवाई में नायब तहसीलदार गामड,सहदेव मौर्य,पटवारी एवं पुलिस विभाग की टीम मौजूद थी।
Comments
Post a Comment