केनरा बैंक की शिक्षा ऋण योजना : उच्च पदों को सुशोभित कर मां का सपना पूरा करेगी बेटी संस्कृति


✍️सैयद रिजवान अली

बाकानेर, धार । सपने सच हो जाते हैं हर दुआ काम आती है कुछ ऐसा ही हुआ है रवीना वैष्णव के साथ। अपनी मेहनत लगन और घर का कामकाज कर अपनी आजीविका चलाती हैं। ब्यूटी पार्लर के माध्यम से दूसरों को सुंदर बनाने का काम करने वाली रवीना अपने बच्चों को अच्छी और उच्च तालीम दिलाना चाहती है। जिसके लिए वह अच्छे कालेज अच्छी पढ़ाई की तलाश में थी और यह सपना उसका अब पूरा होने जा रहा है। 

बेटी संस्कृति बी टेक करना चाहती थी और उसे देश का नामचीन कॉलेज एसआरएम इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कट्टंकोलातुर चेन्नई तमिलनाडू का मिला। 4 वर्ष के बीटेक कोर्स के लिए ₹14 लाख 50 हजार फीस की आवश्यकता थी। तब जाकर मां बेटी का सपना पूरा होता। बहुत प्रयास किए फिर कहीं जाकर सफलता मिली। राष्ट्रीयकृत केनरा बैंक की मनावर शाखा से शिक्षा ऋण लेकर बेटी संस्कृति का सपना अब पूरा होगा। बैंक द्वारा शिक्षा ऋण की औपचारिकता पूर्ण कर बेटी संस्कृति वैष्णव के हाथ में कॉलेज के नाम 7 लाख 50 हजार रुपए का डीडी दिया। शेष फीस परिवार वहन करेगा। मां रवीना वैष्णव और बेटी संस्कृति की आंखों में खुशी के आंसूं आ गए। 


अब सपना उनका पूरा होगा 

शाखा प्रबंधक सुमित पोरवाल ने बताया होनहार और ऊर्जावान बच्चों के लिए बैंक शिक्षा ऋण देती है जिससे बच्चा अपना सपना पूरा कर सकते हैं। और उच्च पदों को सुशोभित कर अपनी आजीविका प्रारंभ कर सकते हैं। संस्कृति वैष्णव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा से अब तक 90 और 95% अंक प्राप्त किए हैं जिसकी वजह से देश का नामचीन कॉलेज में उनका चयन हुआ है और उस कॉलेज की खासियत यह है कि हाल ही में वहां से डिग्री लेने के बाद एक छात्र का एक करोड़ 85 लाख सालाना पैकेज पर चयनित होना बताया जा रहा है यह गौरव की बात है।

हम तो बस इतना कहेंगे कि ब्यूटी पार्लर के जरिए दूसरों को सुंदर बनाने वाली मां की बेटी का भविष्य ईश्वर सुंदर बनाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला