तिरंगा हमारी आन, बान और शान है : खुशाल अग्रवाल


✍️ सैयद रिजवान अली

बाकानेर,धार । ग्राम पंचायत बाकानेर द्वारा आयोजित 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज सरपंच श्रीमती अनीता दद्दू सिंह ने फहराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर दिल अजीज मिलनसार वरिष्ठ भाजपा नेता खुशाल अग्रवाल, विशेष अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी असगर हुसैन कुरेशी, मीसाबंदी सरदार जर्मन सिंह पंजाबी और अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकांत बार्चे ने की।


शासकीय कन्या स्कूल 10वीं की छात्रा ऋषि का पागनिस ने राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी। शिक्षिका सरस्वती शिशु मंदिर मुस्कान पागनिस, रितिका वर्मा, रुपाली राठौड़, पिंकी बार्चे के सहयोग से भारत मां की रक्षा मंच प्रस्तुति सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने दी। शासकीय मॉडल स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं के छात्र हैदर खत्री ने हिंदुस्तान हमारा राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी जिसकी सब ने सराहना की। 

कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के 3000 छात्र छात्राएं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ग्राम पंचायत द्वारा मिष्ठान के रुप में नूक्ति दानेे का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर के समाजसेवियों को सम्मानित किया। 


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद प्रतिनिधि ज्योति अग्रवाल महिला उपसरपंच ममता जायसवाल वरिष्ठ पंच शीतल पूरब काला युवा उद्योगपति अजय राठौड़, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील जायसवाल बाबूलाल सिसोदिया, पूरब काला, जितेंद्र कानूनगो,विश्वजीत सेन, कैप्टन लियाकत , उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरुण वैष्णव ने किया और आभार ग्राम पंचायत सचिव गुमान सिंह कनेल, सहायक सचिव प्रकाश वर्मा ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला