अहमदपुर पुलिस को बड़ी सफलता : तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश


  • तारों पर रस्सी डालकर पहले फाल्ट करते थे, फिर चुराते थे बिजली के तार

✍️ क्राइम रिपोर्टर 

भोपाल / सीहोर। अहमदपुर से बिजली के तार चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। अलग-अलग क्षेत्र के बदमाश एकत्रित होकर पहले तारों पर रस्सी डालकर उससे ताराें को फाल्ट करते थे। फिर फाल्ट के बाद बिजली सप्लाय बंद हो जाता थो तो तार काटकर अपनी कार से ले भागते थे। ये तार बदमाश एक फार्महाउस पर इकट्‌ठा करते थे और फिर उसे गलाकर सिल्लियां बनाकर बेचते थे।

पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 11 लाख का माल जब्त किया है। पिछले कई दिनों से अहमदपुर क्षेत्र में बिजली के तार चोरी की वारदातें हो रही थीं। पार्वती परियोजना के साथ-साथ यहां बनने वाले एटमॉस्फियर रिसर्च सेंटर के लिए बिछाए जाने वाले 33 केवी के तार भी बदमाशों ने चोरी कर लिए थे।


ऐसे में अहमदपुर पुलिस ने मामले की जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने अफजल, इस्लाम, इरफान, साबिर उर्फ मस्तान को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। हालांकि गिरोह का सरगना आरिफ शमशुद्दीन उर्फ कल्लू, फरहान और खरीदार समीर एवं अकबर फरार हैं।

ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम

गिरोह का मुख्य सरगना आरिफ दिन के समय क्षेत्रों की रैकी कर चोरी करने का स्थान तय करता था। बाद में रात के समय अपने साथियों के साथ अपनी जायलो कार एमपी 04 बीए 4038 से रेकी स्थान के आसपास के क्षेत्र में पुलिस की लोकेशन पर नजर रखते थे। उसके दो साथी खंभों के बीच तारों पर रस्सा फेंक कर रस्सी के दोनों सिरों पर झूल जाते थे। जिससे तार आपस में टकराने से लाइट फाल्ट हो जाती थी। इसके बाद बदमाश कटर से लाइट के तार काट लेते थे।

सराहनीय भूमिका

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह तोमर, सहायक उप निरीक्षक नागेन्द्र सिंह परिहार, आरक्षक वीरेंद्र परमार, गब्बर, वीरेंद्र सिंह उमठ, सत्यनारायण, राधेश्याम, फरीद खान, महेंद्र मीणा, दीपक राठौर, सैनिक कुमेर सिंह और बलराम।

सायबर टीम : प्रधान आरक्षक योगेश भावसार, सुशील साल्वे, आरक्षक शैलेंद्र राजपूत, राकेश डावर, विवेक दांगी, विकास चौरसिया एवं अभिषेक की भूमिका सराहनीय रही।

बाकी की तलाश जारी

लांबाखेड़ा बायपास भोपाल से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 03 क्विंटल तार, कार एवं अन्य सामान जब्त करने मे सफलता हासिल की है। अन्य फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक, सीहोर

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला