गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा-दूरदर्शिता से काम किया जाए तो मिलते हैं अद्भुत परिणाम


  • कायाकल्प एवं लक्ष्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं का हुआ सम्मान

ताहिर कमाल सिद्दीकी

इंदौर। जाल सभागृह में कायाकल्प एवं लक्ष्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. नरोत्तम मिश्रा (प्रभारी मंत्री जिला इंदौर) गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री, मध्य प्रदेश शासन, भोपाल उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद श्री शंकर लालवानी ने की। अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के रूप-रेखा पर प्रकाश डाला।


अपने उद्बोधन में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दूरदर्शिता से यदि काम किया जाए तो अद्भूत परिणाम मिलते हैं, चीजों को देखने की अलग दृष्टि एवं सोच एक नई कल्पना को जन्म देती है और इससे निकलने वाले दूरगामी परिणाम से मानवता का भला होता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता को लेकर जो दूरदृष्टि है, उसने सर्वाजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में कायाकल्प की अवधारणा को जन्म दिया और परिणाम सामने है। इसी प्रकार लक्ष्य कार्यक्रम के संचालन से मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु में उल्लेखनीय कमी आई है।


अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में लोकसभा सांसद इंदौर श्री शंकर लालवानी ने कहा कि लक्ष्य कार्यक्रम का संचालन इंदौर की स्वास्थ्य संस्थाओं में होने से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

इस अवसर पर सिविल अस्पताल-पीसी सेठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-सांवेर, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र - बाणगंगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-क्षिप्रा, सिमरोल, कम्पेल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-आजाद नगर, अरण्य, संजीवनी लसूड़ियामोरी, उपस्वास्थ्य केन्द्र कलारिया एवं धरमपुरी को कायाकल्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया। सिविल अस्पताल-पीसी सेठी को लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्लेटिनम बैंच राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हो चुका है। इसके साथ ही 05 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किए गए। कायाकल्प अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वच्छता एवं संक्रमण नियंत्रण को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके अंतर्गत सार्वजनिक स्वास्थ्य केन्द्रों का मुल्यांकन कर मापदंड को पूरा करने पर उन्हें पुरस्कृत किया जाता है। इसी प्रकार लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत लेबर रूम एवं ओ.टी. में सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाकर मातृ- मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने का प्रयत्न किया जाता है।

कार्यक्रम में विधायक श्री रमेश मेंदोला तथा श्री जीतू जिराती, श्री राजेश सोनकर, श्री गौरव रणदिवे, श्री सुदर्शन गुप्ता, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, इंदौर संभाग इंदौर डॉ. अशोक डागरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या, सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप गोयल तथा प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला