MP का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक नवजात शिशु आईसीयू अब इंदौर में
✍️ ताहिर कमाल सिद्दीकी
इन्दौर । नन्हें और ख़ासकर नवजात शिशु के अस्पताल की कमी को लोटस हेल्थ केयर ने दूर कर दिया है। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर इलाज और अस्पताल के खर्चे भी बेहद रियायती दर पर है। शहर के जंजीरवाला चौराहे के पास 19, डायमंड कॉलोनी पर स्थित लोटस हेल्थ केयर सबसे कम खर्चे पर अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित एवं सर्व-सुविधा युक्त, नवजात शिशु, बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के इलाज एवं मेचुअर तथा प्रीमेचुअर, नार्मल अथवा ऑपरेशन से होने वाली डिलेवरी की सुविधा का ध्यान रखते हुए लोटस हेल्थकेयर के नाम से अस्पताल संचालित किया जा रहा है।
अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर ज़फर खान न्यूबोर्न व नवजात शिशु के इलाज के एक्सपर्ट हैं। कई सीरियस और बिगड़े केस के इलाज में तो उन्होंने मानों चमत्कार कर दिखाया है। कम वजन के बच्चों की जान खतरे में हो तो एक बार डॉक्टर ज़फर को ज़रूर दिखाएं,मायूसी हाथ नहीं लगेगी। समय पूर्व जन्म लेने वाले, कम वजन वाले और बीमार नवजातों के लिए बड़ी चुनौती हो जाती है। ऐसे मासूमों की मेडिकल सुरक्षा से इलाज डॉक्टर ज़फर की टीम सफलतापूर्वक कर रही है। यही वजह है कि डॉक्टर ज़फर का नाम इंदौर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में चल रहा है।
लोटस हेल्थ केयर पर जहां 2 ऑपरेशन थियेटर, 1 लेबर रूम, 6 बेड आई.सी.यू. की सुविधा उपलब्ध है। इन्दौर और मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक नवजात शिशु आईसीयू, जनरल / प्राईवेट / सेमी प्राईवेट/ डिलक्स रूम सभी सेन्ट्रल एसी सुविधा युक्त है। यह सभी सुविधाएँ जन-जन को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से न्यूनतम खर्च पर आमजन की सेवा के लिए उपलब्ध है।
अस्पताल मैनेजमेंट से जुड़े सलीम साद ने बताया इंदौर की प्राइम लोकेशन पर बने इस सर्वसुविधायुक्त अस्पताल में नवजात शिशु, हाई रिस्क डिलेवरी आदि रियायती दर पर की जा रही है, ताकि मध्यमवर्गीय तबके को आसानी मिल सके।
Comments
Post a Comment