Posts

Showing posts from September, 2022

नवीन छाबड़ा बने बाकानेर किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष

Image
समस्त पदाधिकारियों को नगर के व्यापारी बंधुओं ने दी बधाई, नवनियुक्त अध्यक्ष छाबड़ा का स्वागत  ✍️सैयद रिजवान अली  बाकानेर, धार। सर्वसम्मति से किराना व्यापारी संघ बाकानेर का गठन किया गया जिसमें संयोजक उस्मान खत्री, परामर्शदाता राधाकृष्ण गुप्ता, ऑडिटर हरिचंद बोर्डिया, अध्यक्ष नवीन छाबड़ा, उपाध्यक्ष संतोष वर्मा, मोहम्मद अजहरुद्दीन खत्री,सचिव विक्की गोधा, कोषाध्यक्ष याकूब खत्री ,सह सचिव बिट्टू पाटीदार ,संगठन मंत्री मनीष रावका ,मीडिया प्रभारी विष्णु राठौड़ सर्वसम्मति से चुने गए।  नगर के सभी किराना व्यापारियों ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं बधाई दिली मुबारकबाद दी। अध्यक्ष का पुष्पमाला से स्वागत सम्मान इस्तकबाल किया। सभी ने शपथ ली कि पर्यावरण का ध्यान रखेंगे, पॉलिथीन और प्लास्टिक की थैली का उपयोग नहीं करेंगे, कपड़े की थैली का उपयोग करेंगे।

पेंशन सत्याग्रह न्याय यात्रा ने खड़ा किया पुरानी पेंशन बहाली का एक बड़ा आंदोलन

Image
✍️ सैयद रिजवान अली  आज जिलों में और 9 अक्टूबर को राजधानी भोपाल में जंगी प्रदर्शन  कर्मचारियों का सवाल - जब गैर भाजपा शासित राज्य सरकारें पेंशन बहाली कर चुकीं है, तो प्रदेश की शिवराज सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती?  धार (मध्य प्रदेश)। कर्मचारियों के बल पर लगातार सरकार बनाने में सफल रहने वाली शिवराज सरकार के लिए आने वाला समय कठिनाइयों से भरा रहने वाला है। मध्य प्रदेश के हर विभाग का कर्मचारी इस समय पुरानी पेंशन की मांग पर आंदोलित है। शिवराज जी जिस अध्यापक संवर्ग को अपना वोट बैंक मानते रहे इस समय वही उनके विरोध में प्रदेश भर में न्याय यात्रा निकाल एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रहा है। राज्य शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव द्वारा निकाली जा रही पेंशन सत्याग्रह न्याय यात्रा की जिलों में इकट्ठी हो रही भीड़ ने आंदोलन के भयंकर होने के संकेत दे दिए है। राज्य शिक्षक संघ ने आज 25 सितंबर को प्रत्येक जिला स्तर पर और 9 अक्टूबर को भोपाल में प्रदर्शन की घोषणा की है। चार साल से अटके मामले  राज्य शिक्षक संघ म प्र के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि हमारी मुख्य मांग पुरानी पेंशन की बहाली हैं।परंतु विगत

छात्रों से अभद्र भाषा के इस्‍तेमाल पर झाबुआ के तत्कालीन SP अरविन्द तिवारी सस्पेंड

Image
ऑडियो की जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएम ने सीधे सस्पेंड करने के दिए निर्देश  भोपाल/झाबुआ। झाबुआ में पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों से एसपी अरविंद तिवारी की मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो वायरल होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल एक्शन ले लिया। मुख्यमंत्री ने सोमवार सुबह अपने निवास कार्यालय पर बैठक के दौरान मुख्‍य सचिव व डीजीपी को निर्देश दिया कि जिस भाषा मे एसपी छात्रों से बात कर रहे थे, वह अत्यंत ही आपत्तिजनक है और उन्हें तत्काल पद से हटाया जाए। सीएम के निर्देश के बाद सोमवार दोपहर झाबुआ के पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी को निलंबित कर दिया गया। सीएम ने किया सस्पेंड (देखें वीडियो)  इससे पहले गृह विभाग ने उन्‍हें झाबुआ एसपी पद से हटाकर राजधानी के पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर पदस्थ करने का आदेश दिया था। बाद में ऑडियो की जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएम ने सीधे सस्पेंड करने के निर्देश दिए। ऑडियो की लैब में कराई जांच में एसपी अरविंद तिवारी की आवाज प्रमाणित पाई गई थी। दरअसल झाबुआ के पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों के दो समूह के बीच विवाद हुआ था। मामला मारपीट से खूनी संघर्ष

CM शिवराज सख्त : बच्चों से अभद्र भाषा बोलने वाले झाबुआ SP को तत्काल प्रभाव से हटाया

Image
पुलिस सुरक्षा मांगने आए पॉलीटेक्निक छात्रों को पुलिस अफसर ने नशे में दी गालियां  सोशल मीडिया में आडियो वायरल, सरकार हरकत में  भोपाल। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के एसपी अरविंद तिवारी का एक ऑडियो वायरल हो गया है। इसमें वह पुलिस सुरक्षा मांगने आए पॉलीटेक्निक छात्रों के साथ अभद्र भाषा में बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर सख्ती बरतते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज (देखें वीडियो )  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नियमित समीक्षा बैठक में कहा कि झाबुआ एसपी को तत्काल हटाइए। जिस भाषा में वह बात कर रहे हैं, वह अशोभनीय हैं। बच्चों के साथ कोई इस तरह कैसे बात कर सकता है? उन्हें तत्काल इसी क्षण हटाया जाए।  दरअसल, एक ऑडियो सामने आया है। इसमें पॉलीटेक्निक कॉलेज का एक छात्र दावा करता है कि कॉलेज लड़ाई हो गई है। कुछ लोग मार रहे हैं। हम 40 छात्र थाने आए हैं। हमें सुरक्षा दी जाए। दूसरा पक्ष डंडे एवं अन्य हथियारों के साथ हमला कर सकता है। हमारी जान को खतरा है। इस पर गुस्साए एसपी ने उनसे कहा कि तुम लोग पढ़ाई करने

मेरी सारी अनमोल पूंजी मेरे दोस्त हैं : वीरेंद्र कानूनगो

Image
गरीबों को भोजन, मरीजों को फल और पशुओं को पशु आहार करा कर सादगी से मनाया जन्म दिवस ✍️ सैयद रिजवान अली  बाकानेर, धार। कुछ भी नहीं रहता दुनिया में यारों बस रह जाती है दोस्ती,तेरे जैसा यार कहां, ए दोस्त यह दुआ मेरी 100 साल तक रहे जमाना बहार का, दोस्तों साथी तेरे नाम 1 दिन जीवन कर जाएंगे, यह दोस्ती हम नहीं तोडेंगे तोडेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे, यह सारे गानों की सार्थकता तब सिद्ध होती है जब दोस्त अपने सपनों को साकार करने में मदद करते हैं। और बचपन से पचपन तक और आगे भी साथ निभाते हैं। मेरी सारी अनमोल जमा पूंजी मेरे दोस्त हैं। वरिष्ठ समाजसेवी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मिर्जापुर प्रबंधक वीरेंद्र कानूनगो ने यह बात अपने बाकानेर के बचपन के दोस्तों के साथ कही। उनके सभी दोस्त मित्रों ने सादगी के साथ उनका जन्मदिन बाईपास पर जोशी - कुरेशी कांप्लेक्स के सामने मेघा पार्ट्स सेंटर पर सादगी के साथ मनाया। वीरेंद्र कानूनगो का स्वागत सम्मान इस्तकबाल पुष्पा मालाओं से जाकिर कुरेशी जितेंद्र कानूनगो सुनील जायसवाल नाथूलाल सिसोदिया पूरब काला सैयद रिजवान अली दुर्गेश कानूनगो, मन्ना वर्मा ने किया। इस अव

हिंदी दिवस पर जनहित के कलमकार रिजवान सम्मानित

Image
बाकानेर, धार। वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी जनहित के कलमकार तीन दशक से भी अधिक समय से निष्पक्ष न्यायिक पत्रकारिता कर रहे पत्रकार सैयद रिजवान अली को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं रोगी कल्याण समिति सदस्य डॉक्टर हाजी असगर हुसैन कुरेशी सलीम शाह आसिफ तौसीफ कुरैशी अशफाक बबलू ने हिंदी दिवस पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। डॉक्टर हाजी असगर हुसैन कुरैशी ने कहा पत्रकार रिजवान की कलम से वाले शब्दों पर हमें नाज है उनकी कलम हमेशा न्याय प्रिय सहयोग और आम जनमानस के हित में चली है और समाज और गांव विकास में इनकी कलम से शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित हुआ और समस्या का समाधान हुआ ग्राम से लेकर जनपद जिला जनपद जिला राज्य राष्ट्रीय स्तर पर अनेक बार सम्मानित हो चुके रिजवान को बार-बार सम्मानित करने पर हम गौरवान्वित महसूस करते हैं। प्रेस क्लब आफ वर्किंग जनरलिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष और ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी इंदौर संभाग मीडिया प्रभारी के पद को भी सुशोभित कर समाज सेवा कर रहे हैं।

'शिक्षा में होती है दुनिया को बदलने की शक्ति'

Image
✍️ सैयद रिजवान अली बाकानेर धार। द रेजिंग वर्ल्ड फाउंडेशन की फाउंडर और सीईओ मरीना शेख ने इंदौर पुलिस के साथ मिलकर एजुकेशनल किट का वितरण किया। लगभग 80 एजुकेशनल किट का वितरण गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, सांवेर में किया गया। इस एजुकेशनल किट में नोटबुक, साबुन, पेंसिल, इरेज़र, स्केल, शार्पनर और चॉकलेट जैसी सामग्री शामिल थी जो बच्चों को शिक्षा में काम आएगी। मरीना ने बताया कि आशा करते है कि इस मदद से बच्चों को पढ़ाई में सहायता मिलेगी और उनकी शिक्षा के प्रति और रुचि बढ़ेगी।

डॉ. प्रगति जैन को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए मिला सम्मान

Image
✍️ सैयद रिजवान अली बाकानेर, धार। डॉ. प्रगति जैन को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए ग्रेटर बृजेश्वरी नेमिनाथ दिगंबर जैन जिनालय एवं राजुल महिला मंडल इंदौर के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, श्री राजेश उदावत, जैन समाज के अध्यक्ष श्री राजकुमार पाटोदी, जिनालय के संरक्षक श्री नरेश जैन, जिनालय अध्यक्ष एवं पार्षद श्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष श्री नेमीचंद जैन, सचिव श्री बी.एल. जैन, पंडित नवीन कुमार जैन, विजय जैन, वैभव कासलीवाल, राजुल महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा जैन, हर्षा जैन, अनुकृति जैन, राखी कासलीवाल, गुंजा बाकलीवाल, पुष्पा काला एवं समस्त महिला मंडल के सदस्य व ग्रेटर ब्रजेश्वरी जैन समाज के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की। डॉ. प्रगति जैन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित होकर वर्तमान में शासकीय महाविद्यालय मनावर में गणित-विभागाध्यक्ष के रूप में पदस्थ हैं। डॉ. जैन प्रखर वक्ता और कुशल संचालक होने के साथ-साथ उत्कृष्ट लेखिका भी हैं। उनकीओजस्वी वाणी व लेखनी ने कई लोगों को लाभान्वित किया है। उनके श्रेष्ठ कार्यों के लिए उन्हें पूर्व में भी कई प्रत

हंगामे की भेंट चढ़ा MP विधानसभा का मानसून सत्र, दो दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Image
विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायकों ने आसंदी के सामने जमकर मचाया हंगामा  भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र पोषण आहार योजना में कथित अनियमितताओं एवं अन्य मुद्दों को लेकर मचे हंगामे के बीच बृहस्पतिवार को निर्धारित समय से दो दिन पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। तेरह सितंबर से शुरू हुए इस पांच दिवसीय सत्र को 17 सितंबर तक चलना था और इसमें कुल पांच बैठकें होनी थी, लेकिन यह तीसरे दिन में ही भोजनावकाश से पहले समाप्त हो गया। इन तीन दिनों में सदन मात्र करीब पांच घंटे ही चला, जिसमें से अधिकांश समय राज्य में पोषण आहार पर हुए कथित घोटाले और कांग्रेस के कुछ सदस्यों को सुरक्षा कर्मियों द्वारा तख्तियों के साथ सदन में आने से रोकने को लेकर हंगामा ही होता रहा। बृहस्पतिवार को प्रश्नकाल शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से पोषण आहार योजना में कथित अनियमितताओं पर महालेखाकार की रिपोर्ट पर 15 कांग्रेस सदस्यों द्वारा दो दिन पहले दिये गये स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की। कुछ अन्य कांग्रेस विधायकों ने उनकी मांग का समर्थन किया, जिसके बाद संसदीय कार्य म

MP विधानसभा में फूट-फूटकर क्यों रोए कांग्रेस के आदिवासी विधायक पांचीलाल मेढ़ा...?

Image
आखिर सदन के भीतर रोते हुए विधायक मेढ़ा ने अपने कपड़े क्यों फाड़े  विधायक बोले- मुझे पुलिस ने पीटा; BJP विधायक ने गला दबाया, मेरी जान को खतरा है भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने रोते हुए आरोप लगाया कि 'विधानसभा में पुलिस वालों ने उनसे मारपीट की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने धक्का-मुक्की करते हुए मेरा गला दबा दिया। मेरी जान को खतरा है...।' कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने पांचीलाल के आंसू पोछे। गुरुवार को विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन है। सत्र शुरू होने के पहले कांग्रेस विधायक विधानसभा के गेट नंबर 3 के सामने धरने पर बैठ गए। विधायक नारेबाजी करते हुए विधानसभा के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। यहीं मीडिया से बात करते हुए पांचीलाल मेड़ा रो पड़े।  क्या कहा पांचीलाल मेढ़ा ने रोते हुए -  'मैं कल जब विधानसभा में अध्यक्ष के पास जा रहा था, तब गेट पर पुलिसवालों ने मुझसे मारा-कूटी की। मैंने अध्यक्ष को बताया कि मेरे साथ ऐसी घटना हुई है तो भाजपा विधायक उमाकांत जी ने मेरे साथ धक्का-म

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस को बड़ा सियासी झटका, गोवा के 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ी, भाजपा में शामिल

Image
भाजपा में शामिल होने के बाद CM प्रमोद सावंत से मुलाकात करते हुए कांग्रेस छोड़ने वाले सभी विधायक।  नई दिल्ली/गोवा । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के साथ कांग्रेस तोड़ो अभियान भी परवान चढ़ता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में गोवा कांग्रेस के 11 में से 8 विधायकों ने आज पार्टी छोड़ दी। सभी विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ विधानसभा पहुंचे और स्पीकर रमेश तावड़कर को कांग्रेस से अलग होने की चिट्ठी सौंपी। इसके तुरंत बाद गोवा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनवड़े ने सभी विधायकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस छोड़ने वाले विधायक गोवा के पूर्व CM दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलिया लोबो, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई, एलेक्सो स्काइरिया, संकल्प अमोलकर और रोडोल्फो फर्नांडीज शामिल है। बागी विधायकों की संख्या पार्टी के कुल विधायकों की संख्या के दो-तिहाई से ज्यादा है। इस वजह से इन विधायकों पर दल-बदल कानून लागू नहीं होगा।

MP मानसून सत्र : विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का बड़ा बयान - सदन में अब नहीं होगा लंच ब्रेक

Image
भोपाल में CM हाउस का घेराव करने जा रहे टीचरों को रोका ✍️विधानसभा संवाददाता  भोपाल। मानसून सत्र की शुरुआत मंगलवार से हो गई। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा - सदन में सभी विधायकों को अपनी बात रखने का मौका मिले, इसलिए लंच ब्रेक नहीं होगा। सदन शाम 7:30 बजे तक चलेगा। डेढ़ घंटे का जो लंच ब्रेक होता था, वह नहीं होगा। सत्र जारी रहेगा, इस बीच विधायक बीच में आते-जाते लंच कर सकेंगे। राजधानी में शिक्षकों का एक बड़ा आंदोलन राजधानी भोपाल में करीब 7 साल बाद शिक्षकों का एक बड़ा आंदोलन हो सकता है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेशभर के शिक्षक मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने आगे बढ़े। हालांकि इन्हें सूखी सेवनिया में रोक दिया गया। शासन ने संगठन को भोपाल में किसी भी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है। करीब 7 साल पहले साल 2015 में संगठन ने भोपाल में प्रदर्शन किया था। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक लालघाटी तक पहुंच गए थे, जिससे ट्रैफिक जाम के हालात बने थे। 

MP मानसून सत्र : कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के सामने फेंकी लहसुन

Image
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव, पूर्व मंत्री लाखन यादव, कुणाल चौधरी मौजूद रहे। पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव का बड़ा आरोप -  सरकार विधायक खरीद रही, लेकिन किसान की उपज नहीं ✍️विधानसभा संवाददाता  भोपाल। मप्र विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। पहले दिन सदन लंबी नहीं चली और इसे बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सुबह विधानसभा का सत्र शुरू होने के पहले कांग्रेस विधायकों ने लहसुन लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने विधानसभा के गेट पर लहसुन फेंक दी। विधायक सचिन यादव ने विधानसभा के गेट के बाहर लहसुन बिखेरी। प्रदर्शन के दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव, पूर्व मंत्री लाखन यादव, कुणाल चौधरी ने विधानसभा के बाहर लहसुन बिखेर दिया। पूर्व मंत्री यादव ने कहा, किसानों को अपनी उपज सड़कों पर फेंकनी पड़ रही है। उसे एक रुपए दाम मिल रहे हैं। किसानों के लिए चल रही योजनाओं को बंद किया जा रहा है। भावांतर योजना बंद कर दी गई है। विधायक तो खरीद रहे हैं, लेकिन किसान की उपज खरीदने की बात आती है तो लाचारी सामने आ जाती है। किसानों को उपज की

MP विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ : आज सदन में दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

Image
✍️विधानसभा संवाददाता  भोपाल।  मध्यप्रदेश। एमपी की 15वीं विधानसभा का मानसून सत्र आज से प्रारंभ हो गया है, जो पांच दिन तक चलेगा। विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन माननीय विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सहित अन्य विधायक साथियों के साथ स्वागत किया। नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बताया- विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन आज माननीय विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में शामिल हुआ। विस में दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि : बता दें, सत्र के पहले दिन आज सदन में दिवंगत पूर्व सदस्यों और गणमान्य नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके पहले अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ गोविंद सिंह को विधिवत मान्यता देने की औपचारिकता पूर्ण की। डॉ गोविंद सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद यह पहला सत्र है। सदन की बैठक प्रारंभ होने के पहले अध्यक्ष गौतम की अध्यक्षता में सदन का कामकाज निर्धारित करने में भूमिका निभाने वाली कार्यमंत्रणा समिति की ब

वक्फ बोर्ड चुनाव स्थगित, रिटर्निंग अधिकारी का इस्तीफा, दो की नियुक्ति पर मांगा जवाब

Image
नए चुनाव अधिकारी करेंगे तैयारी, तब तक रुकी रहेगी प्रक्रिया ✍️खान अशु भोपाल। जबलपुर हाईकोर्ट ने मप्र वक्फ बोर्ड चुनाव को दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। अदालत के आदेश पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने चुनाव अधिकारी दाऊद अहमद खान का इस्तीफा ले लिया है। इसके साथ ही नियुक्त किए गए दो सदस्यों की नियुक्ति का आधार दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जबलपुर हाईकोर्ट में मंगलवार की सुनवाई के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को किरकिरी का सामना करना पड़ गया। अदालत की आपत्ति के बाद चुनाव अधिकारी दाऊद अहमद खान का इस्तीफा ले लिया गया है।  सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को जबलपुर हाईकोर्ट में वक्फ बोर्ड चुनाव की विभिन्न याचिकाओं पर लंबी बहस हुई। इस दौरान रतलाम के याचिकाकर्ता याह्या खान की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने वक्फ बोर्ड चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी दाऊद अहमद खान को दी गई जिम्मेदारी पर सवाल उठा दिया। अदालत ने इस हालत को सरकारी अधिकारियों की कंगाली होने की बात कही। दाऊद अहमद खान पर प्रचलित मामलों का जिक्र करते हुए अदालत ने उन्हें तत्काल इस जिम्मेदारी से मुक्त करने के निर्देश दिए

नाटक : नफरतों की कोशिश, मुहब्बत के किस्से न हों आबाद

Image
मप्र उर्दू अकादमी के आयोजन में दारा शिकोह को किया गया याद ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर भोपाल। जिसको मुहब्बत का जुनून सवार हो जाए, उसे नफरत का वातावरण किसी कंटीले जंगल से भी ज्यादा भयावह लगता है। एक ईश्वर और सब उसके जन की कल्पना करने वालों के लिए भी धर्म विद्रोही का तमगा सदा तैयार रहा है। सदियों पुरानी ये परंपराएं आज के दौर में भी जीवंत हैं। मुहब्बत और आपसी भाईचारे की बातें करने वाले हमेशा से दुश्मनी की सलीब पर चढ़ाए जाते रहे हैं। राजधानी के जनजातीय संग्रहालय में मंगलवार को मंचित किए गए नाटक दारा शिकोह की कथा भी इसी धारणा पर केंद्रित थी। मप्र उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित इस नाटक में बताया गया कि मुगल वंश के चश्म ओ चिराग दारा शिकोह ने जब मुहब्बत का अलख जगाने की कोशिश की तो उसकी राह कई मुश्किलें आ खड़ी हुईं। हर धर्म को ईश्वर तक पहुंचने का माध्यम करार दिया तो उसको धर्म विरोधी और काफिर करार दे दिया गया। सबको एक करने की चाहत में जुटे तो दारा शिकोह के अपने ही उसके इस हद तक दुश्मनी पर उतारू हुए कि उसको मौत के घाट उतारने को बड़ी कामयाबी मान बैठे। नफरत की आग यहां तक फैली के भाई के हाथों भाई का कत्ल करवा कर