राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस को बड़ा सियासी झटका, गोवा के 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ी, भाजपा में शामिल

भाजपा में शामिल होने के बाद CM प्रमोद सावंत से मुलाकात करते हुए कांग्रेस छोड़ने वाले सभी विधायक। 

नई दिल्ली/गोवा ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के साथ कांग्रेस तोड़ो अभियान भी परवान चढ़ता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में गोवा कांग्रेस के 11 में से 8 विधायकों ने आज पार्टी छोड़ दी। सभी विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ विधानसभा पहुंचे और स्पीकर रमेश तावड़कर को कांग्रेस से अलग होने की चिट्ठी सौंपी। इसके तुरंत बाद गोवा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनवड़े ने सभी विधायकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

कांग्रेस छोड़ने वाले विधायक गोवा के पूर्व CM दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलिया लोबो, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई, एलेक्सो स्काइरिया, संकल्प अमोलकर और रोडोल्फो फर्नांडीज शामिल है। बागी विधायकों की संख्या पार्टी के कुल विधायकों की संख्या के दो-तिहाई से ज्यादा है। इस वजह से इन विधायकों पर दल-बदल कानून लागू नहीं होगा।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला