डॉ. प्रगति जैन को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए मिला सम्मान


✍️सैयद रिजवान अली

बाकानेर, धार। डॉ. प्रगति जैन को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए ग्रेटर बृजेश्वरी नेमिनाथ दिगंबर जैन जिनालय एवं राजुल महिला मंडल इंदौर के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, श्री राजेश उदावत, जैन समाज के अध्यक्ष श्री राजकुमार पाटोदी, जिनालय के संरक्षक श्री नरेश जैन, जिनालय अध्यक्ष एवं पार्षद श्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष श्री नेमीचंद जैन, सचिव श्री बी.एल. जैन, पंडित नवीन कुमार जैन, विजय जैन, वैभव कासलीवाल, राजुल महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा जैन, हर्षा जैन, अनुकृति जैन, राखी कासलीवाल, गुंजा बाकलीवाल, पुष्पा काला एवं समस्त महिला मंडल के सदस्य व ग्रेटर ब्रजेश्वरी जैन समाज के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की। डॉ. प्रगति जैन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित होकर वर्तमान में शासकीय महाविद्यालय मनावर में गणित-विभागाध्यक्ष के रूप में पदस्थ हैं। डॉ. जैन प्रखर वक्ता और कुशल संचालक होने के साथ-साथ उत्कृष्ट लेखिका भी हैं। उनकीओजस्वी वाणी व लेखनी ने कई लोगों को लाभान्वित किया है। उनके श्रेष्ठ कार्यों के लिए उन्हें पूर्व में भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला