'शिक्षा में होती है दुनिया को बदलने की शक्ति'
✍️सैयद रिजवान अली
बाकानेर धार। द रेजिंग वर्ल्ड फाउंडेशन की फाउंडर और सीईओ मरीना शेख ने इंदौर पुलिस के साथ मिलकर एजुकेशनल किट का वितरण किया। लगभग 80 एजुकेशनल किट का वितरण गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, सांवेर में किया गया। इस एजुकेशनल किट में नोटबुक, साबुन, पेंसिल, इरेज़र, स्केल, शार्पनर और चॉकलेट जैसी सामग्री शामिल थी जो बच्चों को शिक्षा में काम आएगी।
मरीना ने बताया कि आशा करते है कि इस मदद से बच्चों को पढ़ाई में सहायता मिलेगी और उनकी शिक्षा के प्रति और रुचि बढ़ेगी।
Comments
Post a Comment