Posts

Showing posts from October, 2022

छोटी सी बात पर भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, FIR दर्ज, आरोपी फरार

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  बाकानेर (धार)। बात थोड़ी सी थी, महज बिजली के वायर एक भाई ने दूसरे भाई को उपयोग के लिए दिए थे, जब दूसरा भाई वायर वापस लौटने गया तो वायर कई जगह से खराब हो चुके थे। इस बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि एक भाई बाबूलाल डावर ने दूसरे भाई उमराव डावर (40 वर्ष) को ईट मार दी।  बताया जाता है कि उमराव को ईट सीने में लगी, सीने में दर्द होने पर ग्राम भानपुरा डॉक्टर को दिखाने ले गए लेकिन रास्ते में ही उमराव की मौत हो गई। मनावर पुलिस ने मृतक उमराव के पुत्र सोहन डावर की रिपोर्ट पर बाबूलाल डावर निवासी खेरवां के खिलाफ हत्या की धारा 302 में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी फरार है।

धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने कहा- मेजर मुस्तफा की शहादत राष्ट्र और समाज के लिए अमूल्य व अविस्मरणीय

Image
दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु ने मेजर मुस्तफा के घर पहुंच कर परिवार को बंधाया ढाढस  मेजर मुस्तफा को सैन्य सम्मान के साथ उदयपुर के खानजी पीर कब्रिस्तान में किया सुपुर्द-ए-खाक  मेजर मुस्तफा सहित चार जवानों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो गया था निधन  ✍️शफकत हुसैन दाऊदी  उदयपुर। दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु परमपावन सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने व्यक्तिगत रूप से मेजर मुस्तफा ज़कीउद्दीन के परिवार से उनके निवास पर  मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। मेजर मुस्तफा अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हुए थे।  सैयदना साहब ने उनके बलिदान को राष्ट्र के लिए और संपूर्ण समाज के लिए अमूल्य और अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति वफादारी का एक मार्गदर्शक उदाहरण हैं। बोहरा समाज इसी भावना पर चलने के लिए अपने अनुयाईयों को प्रेरित करता है। मेजर मुस्तफा की शहादत इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र के कई शहरों की अपनी चल रही यात्रा के दौरान सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने बुधवार 26 अक्टूबर को खेरोदा गांव में दिवंगत मेजर मुस्तफा के घर प

दीपोत्सव का आगाज : CM शिवराज ने सपरिवार खरीदा चांदी का सिक्का

Image
दतिया में नरोत्तम ने चाक चलाकर बनाए दीए, BJP अध्यक्ष भी पहुंचे बाजार भोपाल । धनतेरस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान खरीददारी करने के लिए पत्नी साधना सिंह चौहान और दोनों बेटों कार्तिकेय, कुणाल सिंह चौहान के साथ न्यू मार्केट पहुंचे। बाजार पहुंचकर सीएम ने गणेश जी और लक्ष्मी जी का एक चांदी का सिक्का खरीदा। इस मौके पर मार्केट में मौजूद लोगों को सीएम ने धनतेरस की बधाई दी। चांदी का सिक्का खरीदने के बाद सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने नकद भुगतान करने के बजाए डिजिटल मोड से पेमेंट किया। इसके बाद सीएम ने सपरिवार बर्तन भी खरीदे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की खरीददारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी न्यू मार्केट में खरीददारी करने पहुंचे। बाजार से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी स्तुति शर्मा ने भी चांदी का सिक्का और बर्तन खरीदे। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा धनतेरस पर बर्तन और चांदी के सिक्के खरीदने की परंपरा हमारी सतानत संस्कृति का हिस्सा हैं। इसका हम निर्वहन करते आ रहे हैं। माता लक्ष्मी की कृपा सबके ऊपर बनी रहे। बीजेपी के नए कार्यालय में हुई धनतेरस की पूजा पुराने आरटीओ ऑफिस

धनतेरस से पांच दिवसीय दीपोत्सव का शानदार आगाज, दो साल बाद बाजार में लौटी रौनक

Image
✍️ सैयद रिजवान अली बाकानेर, धार। धनतेरस से पांच दिवसीय दीपोत्सव का शुभारंभ हो गया। कोरोना महामारी के दो साल बाद बाजार में त्यौहारी रौनक नजर आ रही है। नगर और आसपास खुशनुमा माहौल है। लोग खुल कर त्योहार की खरीदारी कर रहे हैं। पटाखों की दुकान से लेकर किराना और बाजार में मेवा मिष्ठान होटलों पर रौनक नजर आई। ग्राहक ओरिजिनल अमझेरा का मावा पूछ पूछ कर दुकानों पर खरीदते देखे गए। महिलाओं ने घर पर गुजिया, मिक्चर, संजोरी, पपड़ी गुलाब जामुन , मिठाई बनाई। घर के आंगन में रंगोली बनाई। जगमग जगमग जगमग जगमग दिए जल उठे। बच्चों ने फुलझड़ी जमीन चकरी, कोठी, और बड़ों ने सुतली बम पटाखे फोड़े सभी समाज के लोगों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मासूम लक्ष्य विकास सेन ने फुलझड़ियां चलाई। लाडली बेटी आराध्या संजय वास्केल ने रंगोली आकर्षक बनाई। प्रेस क्लब बाकानेर अध्यक्ष विश्वजीत सेन, प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली , प्रेस क्लब मनावर अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा ,,मानता हूं दिवस पर है सूर्य का अधिकार ,,चांद को मिल गया यामिनी का उपहार,, पर अंधकार के सामने डटकर खड़े मीडिया रूपी दिये क

जनपद शिक्षा केंद्र ने अपने दिवंगत शिक्षक साथियों को अनोखे तरीके से किया याद

Image
राजा भोज संगीत विद्यालय के सहयोग से संगीत निशा का रखा आयोजन तुम मुझे यूं भुला न पाओगे जैसे सदाबहार गीतों से दी भावपूर्ण संगीतमय श्रद्धांजलि ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  मनावर, धार । जनपद शिक्षा केंद्र मनावर द्वारा अपने दिवंगत शिक्षक साथियों को अनोखे अंदाज में याद किया गया। राजा भोज संगीत विद्यालय के सहयोग से संगीत निशा का आयोजन कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानपाठक स्व.काशीराम जी बागेश्वर , जीराबाद, की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर धार रोड स्थित निजी स्कूल में सदाबहार गीतों के माध्यम से संगीतमय श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर अध्यापक संगठन के नेता स्व.नरेश सेन और स्व.जीतेंद्र साकले को भी भाव पुष्पों के माध्यम से याद कर श्रंद्धाजलि दी गई । मंचासीन अतिथि संगीत गुरू मुकेश सोलंकी,,व्यंग्यकार व सामाजिक कार्यकर्ता विश्वदीप मिश्रा, साहित्यकार स्वप्निल शर्मा,पूर्व बीआरसीसी अजय मुवेल, बालीपुर हाई स्कूल प्राचार्य प्रियांशु कानूनगो ने दिवंगत आत्माओं के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।  गायिका नेहा खांबिया ने गणपति वंदना से गायन शुरू कर विभिन्न गीतों से शमां बांधा । मनावर बीआर

महान शिक्षाविद सर सैयद अहमद की जयंती पर हाजियों का गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  धार। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं आधुनिक शिक्षा के अग्रदूत महान शिक्षाविद सर सैयद अहमद की जयंती पर कौमी एकता कमेटी परख साहित्य मंच, प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट, प्रेस क्लब बाकानेर द्वारा हाजियों का इस्तकबाल सम्मान स्वागत किया।  नगर के शेख सिद्दीक अब्दुल समद मुंबई वाले उनकी पत्नी श्रीमती शेख सिद्दीक और वाल्दा श्रीमती सैयदा शेख अब्दुल समद हज उमरा की यात्रा कर लौटने पर स्वागत सम्मान इस्तकबाल किया। वरिष्ठ समाजसेवी का श्रीमती महमूदा काजी सैयद हमीदुद्दीन ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी इंदौर संभाग मीडिया प्रभारी सैयद रिजवान अली एवं संस्था के सदस्य और पदाधिकारियों ने स्वागत सम्मान किया। हाजियों ने कहा मदीने वाले को हमने सबका सलाम कहा और देश-दुनिया ग्राम नगर प्रदेश देश में भाईचारा कायम रहें एकता की दुआएं मांगी।इस अवसर पर मोहम्मद अमजद मंसूरी मोहम्मद अयाज खान अशफाक बबलू शेख शकील सैयद अखलाक अली उपस्थित थे उक्त जानकारी प्रेस क्लब अध्यक्ष विश्वजीत सेन ने दी।

आखिर ऐसा कौन सा हूनर है सुजल के पास जिसे देख सब हैं हैरान..!

Image
हूनरबाज सुजल    कागज कलम पर सुजल का इतना एतबार, कारण क्या है?  लोग आश्चर्य से दांतों तले अंगुली क्यों दबा रहे हैं?  ✍️ सैयद रिजवानअली  धार(मध्य प्रदेश)। आश्चर्यजनक किंतु सत्य, डिजिटल दुनिया के जमाने में पेंटिंग से लेकर फ्लेक्स की दुनिया में आप और हम पहुंच गए हैं। ऐसे में फाइन आर्ट सेकंड ईयर के स्टूडेंट सुजल निलेश गुप्ता हुबहू फोटो बना देते हैं। महापुरुषों से लेकर राजनेता, अभिनेता, देवी-देवता, माता-पिता, रिश्तेदार, दोस्त, क्रिकेटर सबके फोटो एक पल में बना देते हैं। हर कोई उनके हूनर को देख कर आश्चर्य से दांतों तले अंगुली दबा लेता है और उन्हें बधाई, शुभकामनाएं, दिली मुबारक देता है।  सुजल की कला देखने वाले कहते हैं कि कुदरत बहुत कम लोगों को इस तरह के हुनर से नवाजती है।  देखिए सुजल की हूनरबाजी    मध्य प्रदेश के धार जिले के बाकानेर के सुजल निलेश गुप्ता को कुदरत ने वाकई यह हुनर दिया है। सुजल से www.saptgrah.page के रिपोर्टर ने चर्चा की तो उन्होंने बताया बस मोबाइल देख रहा था उसमें एक कार्यक्रम में एक चित्रकार तस्वीर बना रहा था वहीं से मेरे मन में यह बात आई कि यह काम हम भी कर सकते हैं और फिर

फ़िज़ूलखर्ची रोकने मुस्लिम समाज में कल होगी 11 जोड़ों की निःशुल्क सामूहिक शादी

Image
समाजसेवी मरहूम यासीन पटेल (उस्ताद) की दूसरी बरसी पर बसेंगे गरीबों के घर  इंदौर। फ़िज़ूलखर्ची को रोकने और सामाजिक सुधार के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से मुस्लिम समाज में कल 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे निशुल्क इज्तेमाई शादी सम्मेलन खजराना में होगी। आयोजक हाजी सलीम पटेल (काका), इस्लाम पटेल सेठ, अनवर जल्ला पटेल, तैयब पटेल उस्ताद ने बताया समाजसेवी मरहूम यासीन पटेल उस्ताद की स्मृति में उनकी दूसरी बरसी पर गरीब, बेसहारा, ज़रूरतमंद लोगों के घर को बसाने के उद्देश्य से 11 जोड़ों के सामूहिक निकाह सादगी के साथ होंगे। सर्वश्री युनुस पटेल उस्ताद, फ़ारूक़ पटेल, मक़बूल पटेल, मोहसिन पटेल, तौसीम पटेल, आमीन पटेल ने बताया कोरोनाकाल के बाद से कई परिवार आर्थिक संकट से उबर नहीं पाए। ऐसे लोगों को अपनी बेटियों की शादी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, उनके लिए ख़िदमत के नेक जज़्बे से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सामूहिक विवाह में ज़रूरतमन्द लड़के-लड़कियों की शादी निःशुल्क की जाएगी। मुस्लिम समाज की सभी बिरादरी के जोड़े इसमें शामिल किए गए हैं। इस मौके पर समाजजनों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

24 साल बाद : मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष, शशि थरूर की करारी हार

Image
PRESS CONFERENCE : राहुल गांधी बोले- अब मेरा रोल भी खड़गे जी तय करेंगे नयी दिल्ली। कांग्रेस पार्टी को 24 साल बाद नया अध्यक्ष मिल गया है। पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को करीब सात हजार वोट से हरा दिया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, खड़गे को 7 हजार 897 वोट मिले। वहीं, शशि थरूर को एक हजार 72 वोट ही मिल सके। 416 वोट रिजेक्ट कर दिए गए। हालांकि, वोटों की गिनती के बीच ही राहुल गांधी ने बता दिया था कि पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल ने बुधवार को आंध्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान जब मीडिया ने कांग्रेस में उनके भावी रोल पर सवाल किया तो राहुल ने जवाब दिया- खड़गेजी से पूछो, वही तय करेंगे मेरा रोल। हालांकि, इस बयान के कुछ मिनटों बाद ही कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर खड़गे के अध्यक्ष बनने का ऐलान कर दिया। थरूर ने भी ट्वीट कर खड़गे को बधाई दी और अपना साथ देने वालों को धन्यवाद कहा।

लुनियापुरा कब्रिस्तान की सफाई कर वक्फ कमेटी ने दिया स्वच्छता का संदेश

Image
इंदौर। वक्फ लुनियापुरा कब्रिस्तान कमेटी ने स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए लुनियापुरा क़ब्रिस्तान पर न केवल साफ सफाई की, बल्कि अन्य लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस कब्रिस्तान में पिछले तीन दिन से निगम के साथ सामाजिक लोगों द्वारा श्रमदान किया गया।  कमेटी के सदर आरिफ मुल्तानी ने बताया स्वच्छता में छठी बार इंदौर नम्बर वन बना है। इसलिए सभी की नागरिकों की साफ सफाई के प्रति ज़िम्मेदारी भी बढ़ी है। इसलिए विधायक रमेश मेंदोला,एमआईसी मेम्बर जीतू यादव और पार्षद दिनेश गुरु के सहयोग से निगम की टीम ने जेसीबी और डंपर भेजकर सफाई अभियान चलाया। सफाई व्यवस्था और सुव्यवस्थित करने के लिए गाजर घास की कटाई की गई। जगह-जगह पर कचरा पड़ा हुआ था, वहां से कचरा उठाया गया। पेड़ों की छटाई की गई। वक्फ लूनियपुरा क़ब्रिस्तान कमेटी द्वारा स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए यहां पर न केवल साफ सफाई की, बल्कि अन्य लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।   आरिफ मुल्तानी ने आग्रह किया कि पन्नी प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल नहीं करें। क्योंकि प्लास्टिक का उपयोग करने से पर्यावरण को क्षति पहुंचती है एवं इस

ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ का मामला : दो विधायकों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Image
टीसी, अटेंडर, पुलिसकर्मियों के हुए बयान, पीड़ित महिला के आरोपों को दोहराया ✍️क्राइम रिपोर्टर  भोपाल। मध्यप्रदेश के दो कांग्रेस विधायकों सिद्धार्थ कुशवाहा और सुनील सराफ पर दर्ज हुए छेड़छाड़ के मामले में जांच तेज हो गई है। मामले की जांच कर रही जीआरपी जबलपुर में पदस्थ इंस्पेक्टर शशि धुर्वे ने घटना के दिन रेवांचल एक्सप्रेस में तैनात टीसी, अटेंडर, पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। सभी ने पीड़ित महिला के साथ विधायकों द्वारा अभद्रता की घटना को सही बताया है। अब ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों के बयान लिए जाएंगे। इंस्पेक्टर शशि धुर्वे ने बताया कि विधायकों की गिरफ्तारी भी हो सकती है और पुलिस जमानत के लिए नोटिस भी दे सकती है, यह पुलिस पर निर्भर है। हालांकि, मामले में सात साल से कम सजा की धारा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार गिरफ्तारी नहीं हो सकती है, लेकिन पुलिस कोर्ट को मामले की गंभीरता बताकर गिरफ्तारी कर सकती है। बता दें महिला की शिकायत पर सागर पुलिस ने सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, कोतमा विधायक सुनील सराफ पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था। इसके बाद जबलपुर जीआरपी ने मामले

"सब कुछ अलौकिक, असाधारण, अविस्मरणीय और अविश्वसनीय है"

Image
'महाकाल लोक' का लोकार्पण कर PM मोदी ने बताई उज्जैन की विशेषताएं  उज्जैन (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम 856 करोड़ रुपये की लागत वाली भव्य और दिव्य महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना 'श्री महाकाल लोक' के पहले चरण का उद्घाटन किया। मध्य प्रदेश की उज्जैन स्मार्ट सिटी के तहत 856 करोड़ रुपये की यह परियोजना 2017 में शुरू हुई थी।  भक्ति में लीन PM मोदी (यहां 👇 देखें वीडियो)  पीएम मोदी ने 'श्री महाकाल लोक' के लोकार्पण के बाद इसकी विशेषताओं के साथ उज्जैन की खासियत का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने महाकालेश्वर और उज्जैन नगरी की महिमा बताते हुए कहा कि यहां 84 शिवलिंग, चार महावीर, छह विनायक, आठ भैरव, अष्ट मातृका, नवग्रह, 10 विष्णु, 11 रुद्र, 12 आदित्य, 24 देवियां और 88 तीर्थ हैं, जिनके केंद्र में राजाधिराज श्री महाकाल विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि 'महाकाल लोक' में लौकिक कुछ भी नहीं है। शंकर के सानिध्य में साधारण कुछ भी नहीं है। सब कुछ अलौकिक है, असाधारण है, अविस्मरणीय है और अविश्वसनीय है। महकाल नगरी प्रलय के प्रहार से भी मुक्त है। यही वो जगह

जगमोहन वर्मा रेल्वे सलाहकार समिति में चौथी बार सदस्य बने

Image
इन्दौर। सांसद शंकर लालवानी की अनुशंसा पर भा.ज.पा. नेता जगमोहन वर्मा को चौथी बार क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति पश्चिम रेल्वे मुम्बई में अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजा है। श्री वर्मा वर्ष 2000 से रेल्वे सलाहकार समिति में सदस्य हैं। सांसद कार्यालय पर श्री लालवानी ने जगमोहन वर्मा को नियुक्ति पत्र दिया। इस अवसर पर घनश्याम व्यास, विशाल गिदवानी, जगदीश वर्मा आदि उपस्थित थे। सर्वश्री विधायक आकाश विजयवर्गीय, पार्षद पंखुडी जैन, नागेश नामजोशी, मनोज वर्मा, वर्षा जैन, महेन्द्र देशमुख, नरेश तिजारे, साबिर हाशमी आदि ने श्री वर्मा को बधाईयां दी है।

मोदी युग में सांस्‍कृतिक भारत का अभ्युदय

Image
महाकाली मंदिर पावागढ़ स दियों से भारत अपनी सांस्कृतिक आध्यात्मिकता के लिए विख्‍यात है। यह देश आध्यात्मिक ज्ञान का केंद्र रहा है। यहां बहने वाले आस्था के सैलाब को सारी दुनिया देखने आती रही है। अनेक विदेशी यात्रियों ने भी अपने संस्मरणों में इनका उल्लेख किया है। हजारों साल के इतिहास में हमारे श्रद्धा केंद्रों को विधर्मियों द्वारा ध्वस्त किये जाने के बावजूद ये पवित्र स्थल अपने पुण्य प्रवाह के साथ वर्षों से टिके हुए हैं। अपनी उत्कृष्टता का दंभ भरने वाले मिस्र, रोम जैसी सभ्यताओं के चिन्ह आज नहीं के बराबर हैं, उनका एक भी सांस्‍कृतिक अंश अपने मूल स्वरूप में उपस्थित नहीं है। परन्तु भारत एकमात्र ऐसा देश है, जो यह दावा कर सकता है कि उसने लाखों विपत्तियों के बावजूद अपनी आध्यात्मिकता और आस्था केंद्रों की प्राण शक्ति से अपने सनातन चरित्र को जीवंत रखा है। बहरहाल, आजादी का सूरज निकलने के बाद उम्मीद थी कि स्वाधीन भारत की सरकारें इस पर ध्यान देंगी और हमारे आस्था के केंद्र अपनी प्राचीन अवस्था में पुर्नस्‍थापित होंगे परन्तु एक खास तरह के तुष्टिकरण की राजनीति ने अपनी जगह बना ली और भारत के अनेक श्रद्धा केंद

प्रांतीय कोयला व्यापारी एसोसिएशन में गौरव गर्ग अध्यक्ष एवं अजीताभ शर्मा सचिव चुने गए

Image
इन्दौर। प्रांतीय कोल ट्रेडर्स एवं कंज्यूमर एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए। जिसमे अध्यक्ष पद हेतु गौरव गर्ग, उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, सचिव अजीताभ शर्मा, सहसचिव ओम बाहेती एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रवेश गोठरवाल चुने गए। साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। इस मौके पर मप्र के समस्त कोयला व्यापारी इकट्ठा हुए व नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल गोठरवाल, नंदकिशोर बंसल आदि की निगरानी में चुनाव संपन्न हुए। इस मौके पर संरक्षक विष्णु बिंदल, पूर्व अध्यक्ष श्री गोविंद मोदी, पूर्व उपाध्यक्ष ओम अग्रवाल, पूर्व सचिव संजय भगत, पूर्व सहसचिव पवन बंसल एवं पूर्व कोषाध्यक्ष महेंद्र बंसल ने नवनिर्वाचित सदस्यों एवं कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की शपथ दिलवाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव गर्ग ने बताया कि कोयला व्यापार मे इंदौर कोयले का गढ़ रहा है एवं आने वाले समय मे संस्था बहुत से नये काम करेंगी। संस्था का विस्तार अन्य प्रान्त तक करने का लक्ष्य है। गौरतलब रहे कि गौरव गर्ग महानगर संगठन प्रमुख कविता- दिलीप गर्ग के भतीजे है। इस अवसर पर अग्रवाल ग्रुप के वरिष्ठ समाजसेवी विन

नहीं रहे नेताजी : मुलायम का अंतिम संस्कार कल, सैफई पहुंची पार्थिव देह

Image
PM मोदी बोले- 2014 में उन्होंने आशीर्वाद दिया था, वो मेरी अमानत CP योगी पहुंचे सैफई, मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि  लखनऊ /नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह 8:16 बजे निधन हो गया। 82 साल के मुलायम का गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में 50 दिन से इलाज चल रहा था। यूरिन और बीपी की प्रॉब्लम बढ़ने के बाद 2 अक्टूबर को उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ती गई। निधन के बाद बेटे अखिलेश यादव ने जानकारी दी कि मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेताजी नहीं रहे। मुलायम के निधन पर उत्तर प्रदेश में 3 दिन और बिहार में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। अंतिम संस्कार के लिए मुलायम की पार्थिव देह सैफई स्थित पैतृक निवास लाई गई है। मंगलवार दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शाम को सैफई पहुंचे और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को श्रद्धांजलि देने के लिए मेदांता

शिव का रौद्र रूप : गलत काम करने वालों को छोडूंगा नहीं, दुराचारियों के खिलाफ चलता रहेगा बुलडोजर

Image
इंदौर में पुलिस अधिकारी के गलत काम की शिकायत मिलने पर अफसरों को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश  प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को ध्वस्त कर दें, ड्रग्स या अवैध शराब बिकी तो SP जिम्मेदार ✍️विशेष संवाददाता  भोपाल। मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर रौद्र रूप में दिखे। शनिवार को उन्होंने प्रदेश में कानून के हालातों पर मीटिंग की। पुलिस अफसरों को चेताया- प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को ध्वस्त कर दें। ड्रग्स या अवैध शराब बिकी तो SP जिम्मेदार होंगे। प्रदेश में कहीं भी हुक्का लांज न चले। इनफार्मर को रिवॉर्ड देने की स्कीम भी शुरू होगी। उन्होंने डीजीपी, आईजी, एसपी और कलेक्टरों से कहा कि करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस है। अपने भी लोग छांटे लें, जो गड़बड़ कर रहे हैं। इंदौर में मुझे शिकायत मिली है। किसी ने गलत काम किया तो उसे छोडूंगा नहीं। जरूरत पड़ी तो EOW के छापे भी पड़ेंगे। शिवराज ने एक बार फिर दोहराया कि प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करना है। स्कूल, कॉलेज के आसपास, छोटी-छोटी दुकानों पर ड्रग्स की शिकायत मिलती है। यह युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है। इससे हमे

PRESS CONFERENCE : राहुल गांधी का सावरकर और संघ पर गंभीर आरोप, मच सकता है बयान पर राजनीतिक बवाल

Image
अडानी के खिलाफ नहीं, मोनोपॉली का विरोध PFI बैन पर बोले- सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई   रिमोट कंट्रोल से नहीं चलेंगे कांग्रेस अध्यक्ष तुरुवेकरे (कर्नाटक)।  भारत जोड़ो यात्रा के एक महीने पूरे होने के बाद राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के तुरुवेकरे में 34 मिनट की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में सावरकर और RSS पर जमकर हमला बोला।राहुल ने PFI से लेकर कांग्रेस की इंटरनल पॉलिटिक्स पर भी बात की। भारत के विभाजन को लेकर पूछे गए एक सवाल पर राहुल ने कहा- आजादी की लड़ाई में सावरकर अंग्रेजों के लिए काम करते थे और उसे इसके लिए पैसे मिलते थे। कांग्रेस सांसद ने कहा- देश की जनता भ्रष्टाचार से परेशान है और सरकार इसे मैनेज करने के लिए मीडिया पर कंट्रोल कर रही है। राहुल ने आगे कहा- RSS ने भी ब्रिटिश राज का समर्थन किया था और आज उनके नफरत के खिलाफ ही भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। अडानी के खिलाफ नहीं, मोनोपॉली का विरोध इसके बाद राजस्थान में अडानी समूह के इन्वेस्टमेंट करने के सवाल पर भी राहुल बोले। उन्होंने कहा- मैं कॉर्पोरेट के खिलाफ नहीं हूं। मैं मोनोपॉली के खि

जश्ने ईद मिलादुन्नबी : रबीउल अव्वल के मौके पर हुए जलसे में मासूम मोहम्मद अली ने जीता आवाम का दिल

Image
 ढाई साल के बच्चे ने नबियों के नाम बगैर देखे सुना कर प्रोग्राम में लगाए चार चांद  ✍️सैयद रिजवान अली कुक्षी (धार) । रबी उल अव्वल जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर के मर्कज बढ़पुरा कुक्षी जामा मस्जिद के मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के दीनी प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।  इस मौके पर गुरुवार की रात बाद नमाजे ईशा बच्चों का नातिया प्रोग्राम रखा गया था जिसमें मदरसे के करीब 60 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया । सभी बच्चों ने अपनी नन्ही जुबां में नाते रसुल की शानदार प्रस्तुति से आवाम का दिल जीत लिया।  इस प्रोग्राम में उस वक्त चार चांद लग गए जब महज ढाई साल के बच्चे मोहम्मद अली ने स्टेज से सभी नबियों के लगभग 51 से ज्यादा नामेमुबारक बगैर देखे केवल 3 मिनट से भी कम समय में बयान कर सभी को चौका दिया।  जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अली वल्द महमूद रज़ा , बढ़पुरा जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी अशफाक अशरफी का पोता है। प्रोग्राम के दौरान शहर आम मुस्लिम जमाअत सदर नवाज मंसूरी, बढ़पुरा जामा मस्जिद सदर सरफराज खान(गब्बर भाई), मंसूरी जमात के सदर हाजी अशरफ मंसूरी, गौसिया चिश्तीया मस्जिद सदर इमरान मंसूरी, हाजी हाफिज़ मो

विशाल चिकित्सा परामर्श शिविर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान

Image
इंदौर। खजराना स्थित हज़रत नाहरशाह वली दरगाह परिसर में कोरोना संकट के दौरान आमजन को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करने वाले कोरोना योद्धा डॉक्टरों को सम्मान से नवाज़ा गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर ने डॉक्टरों को शॉल श्रीफल और अभिनन्दन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। डॉक्टर रिज़वान पटेल ने स्वागत भाषण दिया। पटेल हॉस्पिटल द्वारा विश्व ह्रदय दिवस के तहत दरगाह परिसर में विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में सैकड़ों लोगों की जांच की गई । इस शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी की निशुल्क जांच का लोगों ने लाभ उठाया। कोरोना योद्धाओं का सम्मान  आयोजन में मुख्य अतिथि स्वतंत्र पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर ने अपने उद्भोदन में कहा की यह एक पुनीत व नेक कार्य हैं जो सतत रूप से जारी रहना चाहिए | शिविर में आये हुए समस्त मरीजों द्वारा पटेल हॉस्पिटल की इस नयी शुरुआत मुहीम को सराहा गया  कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिक, पार्षदगण, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार बंधू एवं प्रबुद्ध वर्ग शामिल हुए |  पटेल हॉस्पिटल के मिशन "एक नयी शुरुआत"

जिम चैम्पियन शिप ट्राफी काॅम्पिटिशन में 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने आजमाया हाथ

Image
पंजा कुश्ती प्रतियोगिता : जूनियर वेट में उमेर और सीनियर वेट में सऊद बोस बने चैम्पियन  विजेता खिलाड़ियों को जहांगीराबाद टीआई चौहान ने किया पुरस्कृत  ✍️स्पोर्ट्स रिपोर्टर  भोपाल। राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश आर्म रेस्लिंग फेडरेशन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  (यहां देखें वीडियो) -  2 अक्टूबर को जे जे शादी हॉल में एडवोकेट अनवर पाशा, जावेद हसन एवं आशीष सिंह के आतिथ्य में हेंड्स ऑफ स्टील जिम चैम्पियन शिप ट्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 जूनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया। जूनियर वेट में मोहमद उमेर चैम्पियन ऑफ चैम्पियन बने और सीनियर वेट में सऊद बोस चैम्पियन ऑफ चैम्पियन रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को जहांगीराबाद पुलिस थाना टीआई वीरेंद्र सिंह चौहान ने मेडल दे कर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में भोपाल आर्म रेस्लिंग के अध्यक्ष शमीम एहमद, सचिव विजय सिंह, आदिल एहमद, दानिश रऊफ, फ़राज़ुद्दीन, हिजाज़ उल्ला और एडवोकेट अली की भूमिका सराहनीय रही।  प्रतियोगिता के रेफरी शाज़ेब ज़िब्बी, समर लाला, ज़ारिश खान, शाहरुख खान तथा तालिब असलम थे जिन्हो

सनसनीखेज वारदात : CM हाउस के पीछे युवती का MURDER

Image
बाइक सवार युवकों ने उतारा मौत के घाट बेखौफ बदमाश, राहगीरों के सामने की हत्या  हाई सिक्योरिटी जोन में वारदात से मचा हड़कंप ✍️क्राइम रिपोर्टर  भोपाल। राजधानी में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है, जिसमें सीएम हाउस के पीछे एक युवती की हत्या कर दी गई है।  बाइक सवार युवक ने धारदार हथियार से हमला कर युवती को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद फरार हो गया। बेखौफ बदमाश ने कई राहगीरों के सामने वारदात को अंजाम दिया। वहीं हाई सिक्योरिटी जोन में वारदात से हड़कंप मच गया है।  खबर के अनुसार भोपाल में बोट क्लब में रंजीत होटल के सामने युवती का मर्डर कर दिया गया। बाइक सवार ने उसे चाकू मार दिया। वारदात शनिवार रात 9 बजे हुई। जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती, तब तक महिला ने दम तोड़ दिया। लोगों ने पुलिस को बताया कि रात करीब 9 बजे बाइक सवार युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इसी बीच, युवक ने उसके गले में धारदार हथियार से हमला कर दिया। लोग कुछ समझ पाते, तब तक युवक भाग निकला। युवती की पहचान ऐशबाग की रहने वाली इकरा के रूप में हुई है। वह शादी-शुदा है। वर्तमान में वह छोला में रह रही थी। श्यामला हिल्स थाना पुलिस मौ

दर्दनाक हादसा : देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, 27 की मौत

Image
10 से अधिक घायल; मृतकों में 14 बच्चे और 13 महिलाएं शामिल  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी और CM योगी सहित कई नेताओं ने दुर्घटना पर जताया शोक  कानपुर के घाटमपुर में शनिवार रात 50 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा घायल हैं। गांव वालों की मदद से पुलिस रेस्क्यू में जुटी है। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। मरने वालों में 14 बच्चे और 13 महिलाएं शामिल हैं। SP आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि सभी लोग घाटमपुर के कोर्था गांव के रहने वाले हैं। घायलों को भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर घायलों को कानपुर के हैलट हॉस्पिटल रेफर किया गया है। मृतकों का पोस्टमॉर्टम रात में ही किया जाएगा। मृतकों के परिजन को 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर