आखिर ऐसा कौन सा हूनर है सुजल के पास जिसे देख सब हैं हैरान..!

हूनरबाज सुजल 
 

  • कागज कलम पर सुजल का इतना एतबार, कारण क्या है? 
  • लोग आश्चर्य से दांतों तले अंगुली क्यों दबा रहे हैं? 

✍️सैयद रिजवानअली 

धार(मध्य प्रदेश)। आश्चर्यजनक किंतु सत्य, डिजिटल दुनिया के जमाने में पेंटिंग से लेकर फ्लेक्स की दुनिया में आप और हम पहुंच गए हैं। ऐसे में फाइन आर्ट सेकंड ईयर के स्टूडेंट सुजल निलेश गुप्ता हुबहू फोटो बना देते हैं। महापुरुषों से लेकर राजनेता, अभिनेता, देवी-देवता, माता-पिता, रिश्तेदार, दोस्त, क्रिकेटर सबके फोटो एक पल में बना देते हैं। हर कोई उनके हूनर को देख कर आश्चर्य से दांतों तले अंगुली दबा लेता है और उन्हें बधाई, शुभकामनाएं, दिली मुबारक देता है।  सुजल की कला देखने वाले कहते हैं कि कुदरत बहुत कम लोगों को इस तरह के हुनर से नवाजती है। 

देखिए सुजल की हूनरबाजी 
 

मध्य प्रदेश के धार जिले के बाकानेर के सुजल निलेश गुप्ता को कुदरत ने वाकई यह हुनर दिया है। सुजल से www.saptgrah.page के रिपोर्टर ने चर्चा की तो उन्होंने बताया बस मोबाइल देख रहा था उसमें एक कार्यक्रम में एक चित्रकार तस्वीर बना रहा था वहीं से मेरे मन में यह बात आई कि यह काम हम भी कर सकते हैं और फिर कागज कलम पर इतना एतबार है कि जो चाहो वह बन जाता है। नदी, नाले, झरने, गौशाला के चित्र तो चुटकियों में बन जाते हैं। सुजल के शब्दों में - 'मेरा उद्देश्य चित्रकारी के माध्यम से लोगों को शिक्षा जगत से जोड़ना है। छात्र-छात्राओं के चित्र बना कर शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहा हूं। फिलहाल मेरी डिग्री हो जाए फिर चित्रकारी के माध्यम से ही भविष्य गढ़ना है और आगे बढ़ना है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला