जनपद शिक्षा केंद्र ने अपने दिवंगत शिक्षक साथियों को अनोखे तरीके से किया याद


  • राजा भोज संगीत विद्यालय के सहयोग से संगीत निशा का रखा आयोजन
  • तुम मुझे यूं भुला न पाओगे जैसे सदाबहार गीतों से दी भावपूर्ण संगीतमय श्रद्धांजलि

✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

मनावर, धार । जनपद शिक्षा केंद्र मनावर द्वारा अपने दिवंगत शिक्षक साथियों को अनोखे अंदाज में याद किया गया। राजा भोज संगीत विद्यालय के सहयोग से संगीत निशा का आयोजन कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


प्रधानपाठक स्व.काशीराम जी बागेश्वर , जीराबाद, की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर धार रोड स्थित निजी स्कूल में सदाबहार गीतों के माध्यम से संगीतमय श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर अध्यापक संगठन के नेता स्व.नरेश सेन और स्व.जीतेंद्र साकले को भी भाव पुष्पों के माध्यम से याद कर श्रंद्धाजलि दी गई । मंचासीन अतिथि संगीत गुरू मुकेश सोलंकी,,व्यंग्यकार व सामाजिक कार्यकर्ता विश्वदीप मिश्रा, साहित्यकार स्वप्निल शर्मा,पूर्व बीआरसीसी अजय मुवेल, बालीपुर हाई स्कूल प्राचार्य प्रियांशु कानूनगो ने दिवंगत आत्माओं के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । 


गायिका नेहा खांबिया ने गणपति वंदना से गायन शुरू कर विभिन्न गीतों से शमां बांधा । मनावर बीआरसीसी किशोर कुमार बागेश्वर ने जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी । गायक माही बर्मन ने ये बंधन तो प्यार का बंधन है गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । गायक राहुल सिहोरे ने संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं सुनाकर वातावरण को आनंदित किया । गायिका रानी खांडे ने ये तो सच है कि भगवान है गीत की प्रस्तुति दी । राजा पाठक ने मुझे इश्क है तुझी से, सुखदेव राठौर ने महाभारत , गणेश शिंदे ने जिंदगी हर कदम एक नई जंग है,विक्रम सोलंकी, संदीप जाजमे,दिव्या पंड्या और प्रियांशी बागेश्वर ने भी अपने अपने गीतों की सु-मधुर प्रस्तुतियां दी । संगीतकार सुनिल चौहान और उनकी टीम ने सभी के गीतों पर शानदार संगीत दिया । 


कार्यक्रम का संचालन सतीश सोलंकी और राम शर्मा परिंदा ने किया। अतिथियों का स्वागत बीएसी तुकाराम पाटीदार, भागीरथ राठौड़,भरत बर्फा, जगदीश मुकाती, दिलीप सोलंकी,प्रकाश वर्मा, राजेंद्र मुवेल आदि ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला