महान शिक्षाविद सर सैयद अहमद की जयंती पर हाजियों का गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
धार। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं आधुनिक शिक्षा के अग्रदूत महान शिक्षाविद सर सैयद अहमद की जयंती पर कौमी एकता कमेटी परख साहित्य मंच, प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट, प्रेस क्लब बाकानेर द्वारा हाजियों का इस्तकबाल सम्मान स्वागत किया।
नगर के शेख सिद्दीक अब्दुल समद मुंबई वाले उनकी पत्नी श्रीमती शेख सिद्दीक और वाल्दा श्रीमती सैयदा शेख अब्दुल समद हज उमरा की यात्रा कर लौटने पर स्वागत सम्मान इस्तकबाल किया। वरिष्ठ समाजसेवी का श्रीमती महमूदा काजी सैयद हमीदुद्दीन ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी इंदौर संभाग मीडिया प्रभारी सैयद रिजवान अली एवं संस्था के सदस्य और पदाधिकारियों ने स्वागत सम्मान किया। हाजियों ने कहा मदीने वाले को हमने सबका सलाम कहा और देश-दुनिया ग्राम नगर प्रदेश देश में भाईचारा कायम रहें एकता की दुआएं मांगी।इस अवसर पर मोहम्मद अमजद मंसूरी मोहम्मद अयाज खान अशफाक बबलू शेख शकील सैयद अखलाक अली उपस्थित थे उक्त जानकारी प्रेस क्लब अध्यक्ष विश्वजीत सेन ने दी।
Comments
Post a Comment