जश्ने ईद मिलादुन्नबी : रबीउल अव्वल के मौके पर हुए जलसे में मासूम मोहम्मद अली ने जीता आवाम का दिल
- ढाई साल के बच्चे ने नबियों के नाम बगैर देखे सुना कर प्रोग्राम में लगाए चार चांद
✍️सैयद रिजवान अली
कुक्षी (धार) । रबी उल अव्वल जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर के मर्कज बढ़पुरा कुक्षी जामा मस्जिद के मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के दीनी प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर गुरुवार की रात बाद नमाजे ईशा बच्चों का नातिया प्रोग्राम रखा गया था जिसमें मदरसे के करीब 60 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया । सभी बच्चों ने अपनी नन्ही जुबां में नाते रसुल की शानदार प्रस्तुति से आवाम का दिल जीत लिया।
इस प्रोग्राम में उस वक्त चार चांद लग गए जब महज ढाई साल के बच्चे मोहम्मद अली ने स्टेज से सभी नबियों के लगभग 51 से ज्यादा नामेमुबारक बगैर देखे केवल 3 मिनट से भी कम समय में बयान कर सभी को चौका दिया।
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अली वल्द महमूद रज़ा , बढ़पुरा जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी अशफाक अशरफी का पोता है। प्रोग्राम के दौरान शहर आम मुस्लिम जमाअत सदर नवाज मंसूरी, बढ़पुरा जामा मस्जिद सदर सरफराज खान(गब्बर भाई), मंसूरी जमात के सदर हाजी अशरफ मंसूरी, गौसिया चिश्तीया मस्जिद सदर इमरान मंसूरी, हाजी हाफिज़ मोहम्मद, अशफाक अशरफी, हाफ़िज़ मोहम्मद शाकिर अशरफी , मौलाना अब्दुल कादिर अशरफी, हाफिज मोहम्मद अमजद अशरफी, हाफिज अशफ़ाक़ रिज़वी, हाफिज शमशाद रिज़वी के साथ शहर के उलेमा एवं जमात व कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे जिन्होंने प्रोग्राम में भाग लेने वाले बच्चों को ईनाम देकर हौसला अफजाई की।
Comments
Post a Comment