ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ का मामला : दो विधायकों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
- टीसी, अटेंडर, पुलिसकर्मियों के हुए बयान, पीड़ित महिला के आरोपों को दोहराया
✍️क्राइम रिपोर्टर
भोपाल। मध्यप्रदेश के दो कांग्रेस विधायकों सिद्धार्थ कुशवाहा और सुनील सराफ पर दर्ज हुए छेड़छाड़ के मामले में जांच तेज हो गई है। मामले की जांच कर रही जीआरपी जबलपुर में पदस्थ इंस्पेक्टर शशि धुर्वे ने घटना के दिन रेवांचल एक्सप्रेस में तैनात टीसी, अटेंडर, पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। सभी ने पीड़ित महिला के साथ विधायकों द्वारा अभद्रता की घटना को सही बताया है। अब ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों के बयान लिए जाएंगे।
इंस्पेक्टर शशि धुर्वे ने बताया कि विधायकों की गिरफ्तारी भी हो सकती है और पुलिस जमानत के लिए नोटिस भी दे सकती है, यह पुलिस पर निर्भर है। हालांकि, मामले में सात साल से कम सजा की धारा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार गिरफ्तारी नहीं हो सकती है, लेकिन पुलिस कोर्ट को मामले की गंभीरता बताकर गिरफ्तारी कर सकती है।
बता दें महिला की शिकायत पर सागर पुलिस ने सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, कोतमा विधायक सुनील सराफ पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था। इसके बाद जबलपुर जीआरपी ने मामले की जांच एसपी ऑफिस को सौंपी दी थी। इसकी जांच महिला इंस्पेक्टर शशि धुर्वे को दी गई है।
Comments
Post a Comment