धनतेरस से पांच दिवसीय दीपोत्सव का शानदार आगाज, दो साल बाद बाजार में लौटी रौनक


✍️सैयद रिजवान अली

बाकानेर, धार। धनतेरस से पांच दिवसीय दीपोत्सव का शुभारंभ हो गया। कोरोना महामारी के दो साल बाद बाजार में त्यौहारी रौनक नजर आ रही है। नगर और आसपास खुशनुमा माहौल है। लोग खुल कर त्योहार की खरीदारी कर रहे हैं। पटाखों की दुकान से लेकर किराना और बाजार में मेवा मिष्ठान होटलों पर रौनक नजर आई। ग्राहक ओरिजिनल अमझेरा का मावा पूछ पूछ कर दुकानों पर खरीदते देखे गए। महिलाओं ने घर पर गुजिया, मिक्चर, संजोरी, पपड़ी गुलाब जामुन , मिठाई बनाई। घर के आंगन में रंगोली बनाई। जगमग जगमग जगमग जगमग दिए जल उठे।


बच्चों ने फुलझड़ी जमीन चकरी, कोठी, और बड़ों ने सुतली बम पटाखे फोड़े सभी समाज के लोगों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मासूम लक्ष्य विकास सेन ने फुलझड़ियां चलाई। लाडली बेटी आराध्या संजय वास्केल ने रंगोली आकर्षक बनाई। प्रेस क्लब बाकानेर अध्यक्ष विश्वजीत सेन, प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली , प्रेस क्लब मनावर अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा ,,मानता हूं दिवस पर है सूर्य का अधिकार ,,चांद को मिल गया यामिनी का उपहार,, पर अंधकार के सामने डटकर खड़े मीडिया रूपी दिये का वंदन करें स्वीकार।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला