दीपोत्सव का आगाज : CM शिवराज ने सपरिवार खरीदा चांदी का सिक्का


  • दतिया में नरोत्तम ने चाक चलाकर बनाए दीए, BJP अध्यक्ष भी पहुंचे बाजार

भोपाल । धनतेरस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान खरीददारी करने के लिए पत्नी साधना सिंह चौहान और दोनों बेटों कार्तिकेय, कुणाल सिंह चौहान के साथ न्यू मार्केट पहुंचे। बाजार पहुंचकर सीएम ने गणेश जी और लक्ष्मी जी का एक चांदी का सिक्का खरीदा। इस मौके पर मार्केट में मौजूद लोगों को सीएम ने धनतेरस की बधाई दी। चांदी का सिक्का खरीदने के बाद सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने नकद भुगतान करने के बजाए डिजिटल मोड से पेमेंट किया। इसके बाद सीएम ने सपरिवार बर्तन भी खरीदे।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की खरीददारी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी न्यू मार्केट में खरीददारी करने पहुंचे। बाजार से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी स्तुति शर्मा ने भी चांदी का सिक्का और बर्तन खरीदे। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा धनतेरस पर बर्तन और चांदी के सिक्के खरीदने की परंपरा हमारी सतानत संस्कृति का हिस्सा हैं। इसका हम निर्वहन करते आ रहे हैं। माता लक्ष्मी की कृपा सबके ऊपर बनी रहे।


बीजेपी के नए कार्यालय में हुई धनतेरस की पूजा

पुराने आरटीओ ऑफिस परिसर में शुरु हुए प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में धनतेरस की पूजा की। इसके बाद नए कार्यालय में भाजपा नेताओं ने आतिशबाजी की।


गृहमंत्री ने कुम्हार का चाक चलाया

दतिया पहुंचे गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने दीपक प्रजापति के घर पर पहुंचकर चाक(मिट्‌टी के बर्तन बनाने वाला पहिया) चलाकर दीए बनाने की प्रेक्टिस की। गृहमंत्री से चाक कलाकार दीपक प्रजापति ने आवास की समस्या बताई जिसे सुनकर डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने उसका जल्दी निराकरण करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला