Posts

Showing posts from November, 2022

रविदास जयंती महोत्सव में एकजुट होकर निकलेंगे चल समारोह

Image
रविदास अनुयायियों की शानदार पहल इंदौर। रविदास जयंती महोत्सव पर सभी अनुयायी एक साथ नजर आएंगे। समाज को एकता के सूत्र में बांधने के भाव से रविदास जयंती महोत्सव संयुक्त रूप से मनाने का समाजजनों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है।गुरू रविदास अनुयायी समिति द्वारकापुरी ने विशेष बैठक बुलाई। जिसमें इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों से अलग - अलग निकलने वाले चल समारोह को एक साथ निकालकर एक ही जगह पर समापन कर एकता के साथ गुरु रविदास जयंती महोत्सव मनाने पर सहर्ष सहमति बनी। बैठक में मार्गदर्शन समिति के संरक्षक संतोष खोबारे ने एकजुट होकर समाज को रहने पर ज़ोर दिया। मीटिंग की अध्यक्षता गुरु रविदास अनुयायी समिति के अध्यक्ष अम्बाराम चकोटिया ने की। इस मौके पर अलग अलग क्षेत्र से आये इन्दोर नगर व जिले के समस्त सामाजिक संगठन/क्षेत्रीय समितियों के अध्यक्ष व पधाधिकारी उपस्थित रहे । साथ ही रविदास समाज के प्रबुद्धजनों, वरिष्ठजन, मातृशक्ति एव युवा सथियो ने भी सुझाव देते हुए एक साथ मिलकर महोत्सव को मनाने का समर्थन किया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष गजेंद्र वर्मा ने किया। अभार उपाध्यक्ष खुमानसिंह अमोलिया ने माना। यह जानकार

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने Beyond Key को Pride of MP पुरस्कार से किया सम्मानित

Image
हमारे प्रयासों को मान्यता देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार को धन्यवाद : आशीष सांखला हमारा इंदौर विकास केंद्र Beyond Key की वैश्विक यात्रा का अभिन्न अंग है और रहेगा : पीयूष गोयल इंदौर (मध्य प्रदेश)। ग्लोबल सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस और कंसल्टिंग कंपनी बियॉन्डकी (Beyond Key) को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, राजीव चंद्रशेखर द्वारा इन्वेस्ट इंदौर कार्यक्रम में प्राइड ऑफ एमपी (Pride of MP) अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संकल्प सेवा सदन मिशन द्वारा किया गया था। इंदौर स्थित आईटी और आईटीई कंपनियों को शहर के कारोबारी माहौल और आईटी स्पेस के विकास में उनके योगदान के लिए पुरस्कार दिए गए। 300 से अधिक पेशेवर तैनात  पिछले 16 वर्षों में, Beyond Key ने एक संपन्न व्यवसाय बनाया है जिसने विभिन्न स्तरों पर रोजगार के विभिन्न अवसर पैदा किए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आईटी से संबंधित नवाचारों और विश्व स्तरीय सेवाओं के मामले में मध्य प्रदेश के योगदान में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इंदौर, हैदराबाद, पुणे, शिकागो और इंडियानापोलिस में 'की' के अत्याधुनिक विकास केंद्रो

MP सियासत या साजिश : बलात्कार के आरोपी विधायक उमंग सिंघार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Image
छापेमारी शुरु, बंगले पर पहुंची पुलिस, भाजपा ने कहा- कांग्रेस का यही चरित्र  ✍️ क्राइम रिपोर्टर  भोपाल /धार /जबलपुर। कांग्रेस की तत्कालीन सरकार में वन मंत्री रहे विधायक उमंग सिंघार पर बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की टीमें सक्रिय हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने उनके धार स्थित बंगले पर दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले। बंगले के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही विधायक उमंग सिंघार को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है, भाजपा ने कहा कि कांग्रेस का यही चरित्र है तो कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर भाजपा बौखला गई है।  बताया गया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, गुजरात चुनाव के सहप्रभारी, पूर्व मंत्री व विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ नौगांव थाना में उनकी पत्नी ने रेप, मारपीट व प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। इसके बाद से ही पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी भी शुरु कर दी है। पुलिस की एक टीम ने धार स्थित बंगले पर दबिश दी, लेकिन उमंग सिंघार नहीं मिले। पुलिस द्वारा उमंग सिंघार को गिरफ्तार क

ऐ अल्लाह, सारी दुनिया को इल्म के नूर से रौशन कर दे..!

Image
दुआ-ए-खास के साथ आलमी तब्लीगी इज्तिमा का समापन, दीन सीखने निकलीं सैकड़ों जमातें ✍️ खान अशु भोपाल। ऐ अल्लाह, सारी दुनिया को इल्म के नूर से रौशन कर दे... ऐ अल्लाह सारी कायनात में अमन, सुकून, भाईचारे की हवाएँ चला दे... ऐ अल्लाह इस शहर, सूबे, मुल्क को कामयाबी, तरक्की की बुलंदिया बख्श दे... ऐ अल्लाह दुनिया के हर इंसान को सच्चाई, ईमानदारी और हक पर चलने की आसानी फरमा दे... इज्तिमा में शिरकत करने वालों, इसके इन्तजाम करने वालों, इसकी तैयारी में मदद करने वालों की तमाम जायजा हाजतों को पूरा कर दे... ऐ अल्लाह सारे आलम में आ रही तबाहियो से तमाम लोगों की हिफाजत फरमा... ऐ अल्लाह हमने जो माँगा वह भी अता फरमा, जो माँगने से रह गया वह भी अता फरमा...! (यहां देखें वीडियो -)  लाखों लोगों के मजमे की शिरकत के बीच मौलाना साअद साहब ने जब इज्तिमागाह में यह दुआ करवाई तो हर तरफ से उठने वाली आमीन की आवाज ने माहौल को रुहानियत से भर दिया। आलमी तब्लीगी इज्तिमा के आखिरी दिन सोमवार को सुबह करीब 9.21 बजे तक मौलाना साअद साहब का बयान चलता रहा। इस दौरान तब्लीग के छह बिन्दुओं को तफ्सील से समझाते हुए उन्होंने दुनियाभर के लिए

आलमी तबलीगी इज्तिमा : हजारों लोग गटक गए यूनानी काढ़ा, इम्यूनिटी बढ़ाने की दवाओं के लिए भी लंबी कतार

Image
इज्तिमागाह पर मिल रहा हर पैथी का इलाज, सरकारी और निजी अस्पतालों के दर्जन भर निशुल्क कैंप दूसरे दिन भी चलता रहा तकरीर का दौर भोपाल। कोरोना काल बहुत पीछे छूट गया है, लेकिन इसके भावी खतरों को लेकर एहतियात का दौर अब भी जारी है। इसी धारणा को आलमी तबलीगी इज्तिमा में भी अपनाया जा रहा है। यही वजह है कि यहां इज्तिमा में हजारों लोगों को यूनानी काढ़ा पिलाया जा चुका है। इसके अलावा भी इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाओं के लिए भी मेडिकल कैंप पर लंबी कतारें लग रही हैं। इधर सरकारी और निजी अस्पतालों द्वारा तैयार किए गए दर्जन भर से ज्यादा कैंप में भी लोग सर्दी, खांसी, बुखार आदि की समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं। आलमी तबलीगी इज्तिमा के दूसरे दिन भी दिनभर उलेमाओं की तकरीरों का दौर जारी रहा। रविवार की छुट्टी होने और सोमवार को होने वाली दुआ ए खास के चलते लोगों की आमद का सिलसिला तेज हो गया है। इज्तिमागाह पर पहुंचीं हजारों जमातों में शामिल लाखों लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और किसी तरह की आकस्मिकता के मद्देनज़र बड़ी तादाद में मेडिकल कैंप लगाए गए हैं। इनमें सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों के शिविर शामिल हैं। जयप्रकाश अस्पता

दुनिया के आमाल तय करेंगे आखिरत के मामले : मौलाना सआद साहब

Image
दुआ ए खास के साथ कल होगा चार दिन के आलमी तबलीगी इज्तिमा का समापन दो हजार जमातों में निकलेंगे हजारों जमाती ✍️ खान अशु भोपाल। दुनिया में जो आया है, उसे लौटकर अल्लाह के पास जाना है। आसमान पर एक दुनिया है, जिसकी जिंदगी का कोई अंत नहीं है। उस जिंदगी के लिए होने वाले फैसले हमारे दुनिया में किए गए आमाल से ही तय होने वाले हैं। इसलिए हर इंसान को अपनी जिंदगी में हर पल कुछ बेहतरी का साथ रखना चाहिए ताकि आखिरत की जिंदगी संवर सके। आलमी तबलीगी इज्तिमा के तीसरे दिन रविवार को बड़े मजमे को संबोधित करते हुए दिल्ली मरकज से आए मौलाना सआद साहब ने ये बात कही। रविवार की छुट्टी और सोमवार को होने वाली दुआ ए खास में शामिल होने के लिए इज्तिमागाह पर अब तक करीब 7 लाख से ज्यादा लोग पहुंच चुके हैं। जबकि दुआ के वक्त ये तादाद करीब 12 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। औरत घर की जीनत ही नहीं, जन्नत का दरवाजा भी  इतवार को सुबह फजिर की नमाज के बाद बयान करते हुए मौलवी फारुख साहब ने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को खास एहतराम, हुकूक और उसके लिए खास दर्जे रखे गए हैं। ओरत मां, बहन, बीवी और बेटी के रूप में कई तरह से लोगों की जिंदगी को

हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमां के जिक्र की महफिलों में नाज़िल होती है अल्लाह की रहमत: मुफ्ती अख्तर हुसैन

Image
✍️ सेराज अहमद कुरैशी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमां की याद में मोहल्ला गाज़ी रौजा हाजी मुख्तार अहमद कुरैशी की रिहाइशगाह पर जलसा-ए-ग़ौसुलवरा का आयोजन हुआ। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत कारी सर्फुद्दीन ने की। नात व मनकबत मोहम्मद मोहतशीम ने पेश की। सैकड़ों अकीदतमंदों को लंगर-ए-गौसिया खिलाया गया।  मुख्य अतिथि कारी मुफ्ती अख्तर हुसैन कादरी ने कहा कि ग़ौसे आज़म हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी अलैहिर्रहमां अल्लाह को चाहने वाले, अल्लाह व रसूल (हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की याद में अपनी ज़िंदगी गुजारने वाले, अल्लाह व रसूल की रज़ा के काम करने वाले, अल्लाह की नाराज़गी के कामों से दूर रहने वाले, इल्मो-अमल, तकवा परहेजगारी की एक मिसाल थे। हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर अल्लाह की अता से अपनी बारगाह में आने वालों को सुनते देखते और पहचानते हैं और उनकी मदद भी फरमाते हैं। आप अल्लाह के महबूब बन्दे हैं, आपको अल्लाह ने बहुत रूहानी ताकत अता फ़रमाई है। आपके जिक्र की महफिलों में अल्लाह की रहमत नाज़िल होती है, आपकी दरगाह पर नूर बरसता है। आप मुसलमानों के दिलों पर राज करते हैं।

"इंसान अपने दुनिया में आने के मकसद को समझे, कामयाब हो जाएगा..."

Image
73 वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज  पहले दिन चला तकरीरों का सिलसिला, नमाज ए जुमा भी हुई आलमी तबलीगी इज्तिमा में किसी ने खर्च कर दी जिंदगी, कोई पहुंचा पहली बार भोपाल। 73वें  आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज शुक्रवार को सुबह फजिर की नमाज के बाद राजस्थान से आए मौलाना चिराग उद्दीन साहब के बयान के साथ हुआ। ईंटखेड़ी-घासीपुरा में लाखों जमातियों के मजमे को खिताब करते हुए मौलाना ने फरमाया कि अल्लाह ने हमें किसी न किसी काम के लिए पहुंचाया है। उस काम से हम भटक गए हैं। उन्होंने हदीस और कुरआन की रोशनी में नसीहत की कि अल्लाह के हुक्म और पैगम्बर साहब के बताए रास्ते पर चलें।  मौलाना ने कहा कि दुनिया में हर चीज का मकसद है। अल्लाह ने जो आसमान बनाया उसका मकसद है, अल्लाह ने जो पहाड़ों को बनाया उसका भी अपना मकसद, समुंदर, नदियां और पानी को बनाने का भी मकसद है। मखलूक को पैदा किया उसका भी मकसद है, लेकिन सब तो अपने काम में लगे हुए हैं, सिर्फ मुसलमान अपना मकसद भूल गए हैं। उन्होंने इस दौरान पैगम्बर हजरत नूह अलैहिस्सलाम से लेकर हजरत यूसुफ अलैहिस्सलाम तक का किस्सा अपने बयान में सुनाया।  हजरत ने किया मगरिब के बाद बयान

वरिष्ठ पत्रकार सैयद रिज़वान अली को मिला पत्रकारिता भूषण सम्मान,मनावर का बढ़ा मान

Image
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा साहित्यकार,लेखक एवं पत्रकार हुए सम्मानित भोपाल। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिये प्रतिबद्ध संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवंबर 2022 के अवसर पर देश के साहित्यकार ,लेखक एवं पत्रकार सम्मानित किये गए। संगठन द्वारा इस अवसर पर समाजसेवियों, साहित्यकारों तथा पत्रकारों को उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिये विभिन्न श्रेणी के सम्मानों से सम्मान किया । पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान पत्रकारिता भूषण सम्मान 2022 से इस वर्ष वरिष्ठ पत्रकार मानवतावादी श्री कैलाश श्रीवास्तव आदमी भोपाल मध्यप्रदेश,शुभोधूति कुमार मण्डल रूद्रपुर उत्तराखंण्ड, धार मध्यप्रदेश के श्री सैयद रिजवान अली को दिया गया है। साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान साहित्य भूषण सम्मान 2022 से इस वर्ष प्रयागराज उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक, आलोचक श्री प्रभाकर सिंह सहित ब्लागर, द्विभाषी लेखिका, पत्रकार, साहित्यकार श्रीमति शशि दीप मुम्बई को नवाज़ा गया। पत्रकार होन

ग्रीन और क्लीन इज्तिमा : झूठे खाने से खाद, प्लास्टिक=पेपर भी मिनटों में होंगे रीसाइकल

Image
इज्तिमागाह पर नहीं फैलेगी टॉयलेट की बदबू, न उड़ते दिखेंगे धूल के गुबार भोपाल। आमतौर पर बड़े मजमों में होने वाली गंदगी, धूल के उड़ते गुबार, टायलेट से फैलती दुर्गंध और यहां वहां फैले कचरे के अंबार दिखाई दे जाते हैं। लेकिन ग्रीन और क्लीन आयोजन की मंशा के साथ शुक्रवार से शुरू हो रहे आलमी तबलीगी इज्तिमा में इन सारी मुश्किलों से राहत रहने वाली है। वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के आदर्श को आगे रखकर की जा रही व्यवस्थाओं से इज्तिमगाह साफ सुथरा भी नजर आएगा और यहां आने वाले मेहमानों के लिए बेहतर वातावरण भी पेश करेगा। हाई टेक हो चुके युग के साथ कदम से कदम मिलाते हुए आलमी तबलीगी इज्तिमा प्रबंधन ने इस बार के आयोजन के लिए कुछ नवाचार करने की तैयारी की है। लाखों लोगों के बड़े मजमे से लोग बेहतर अनुभव लेकर जाएं, इसके लिए खास योजना पर काम शुरू किया गया है। प्रबंधन कमेटी के अतीक उल इस्लाम और गौहर खान ने बताया कि इज्तिमागाह पर जमातियों की सुविधा के लिए करीब 4500 अस्थाई टायलेट बनाए गए हैं। इनके अपशिष्ट को तीन चरणों में ट्रीटमेंट किया जाएगा। शहर के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सलाहकार समिति के सदस्य सैयद इम्तियाज अली के मा

नमाज से शुरुआत - नमाज पर समापन, सारा दिन होंगी मजहबी तकरीरें

Image
उलेमा पहुंचेंगे शुक्रवार को भोपाल भोपाल। सुबह फजिर की नमाज से इज्तिमा की शुरुआत होगी और रात को ईशा की नमाज के बाद ये सिलसिला थमेगा। इस बीच सारा दिन उलेमाओं की तकरीरों का दौर चलता रहेगा। उलेमाओं की आमद शुक्रवार सुबह से होना शुरू हो जाएगी। शुक्रवार से शुरू होने वाले आलमी तबलीगी इज्तिमा में फजिर की नमाज सुबह 6.05 बजे होगी। इसके बाद बयान का सिलसिला शुरू होगा। दोपहर से पहले तक ये दौर जारी रहेगा। यहां जौहर की नमाज का वक्त दोपहर 2.15 बजे तय किया गया है। इज्तिमा के पहले दिन शुक्रवार को यहां जुमा की नमाज भी अदा की जाएगी। इसके बाद असीर की नमाज शाम 4.30 बजे होगी। मगरिब की नमाज का वक्त भोपाल की बाकी मस्जिदों के मुताबिक ही रहेगा। जबकि ईशा की नमाज के लिए वक्त मुकर्रर न होकर ये मगरिब के बाद शुरू होने वाले बयान के पूरा होने पर अदा की जाएगी। बात सिर्फ जमी के नीचे और आसमान के ऊपर की आलमी तबलीगी इज्तिमा के दौरान होने वाली तकरीरों में तबलीग के छह सूत्रों पर ही बात की जाती है। कहा जाता है यहां होने वाली तकरीरों में सिर्फ मौत के बाद जमीन के नीचे (कब्र) की बात की जाती है या फिर आखिरत के हिसाब के लिए होने वा

इज्तिमागाह तैयार, मेहमानों का इंतजार : 18 से 4 दिन तक सजेगी दीन की महफिल

Image
आलमी तबलीगी इज्तिमा के लिए शहर पहुंचने लगीं जमाते, गुरुवार रात करेंगी इज्तिमागाह में प्रवेश भोपाल। आलमी तबलीगी इज्तिमा में शिरकत करने के लिए देशभर से जमातों का भोपाल पहुंचना शुरू हो गया है। शहर की अलग अलग मस्जिदों में ठहरी इन जमातों का गुरुवार रात से इज्तिमागाह का रुख होगा। 18 नवंबर से शुरु होने वाले 4 दिन के इज्तिमा में दिल्ली मरकज समेत देशभर से आने वाले उलेमाओं की मजहबी तकरीरें होंगी। इसके बाद सोमवार सुबह दुआ ए खास के साथ इज्तिमा का समापन होगा। 75वें आलमी तबलीगी इज्तिमा के लिए ईंटखेड़ी स्थित इज्तिमागाह तैयार हो चुकी है। जमातियों के ठहरने और तकरीर के लिए पांडाल लग चुके हैं। वजू खाना और अस्थाई टायलेट के इंतजाम भी मुकम्मल कर दिए गए हैं। इज्तिमागाह में खानपान के लिए फूड जोन भी आकार ले चुके हैं। इसके अलावा सभी शासकीय विभागों ने बिजली, पानी, सड़क और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया है।  अब मेहमानों का इंतजार देशभर से जमातों का भोपाल पहुंचना शुरू हो गया है। ये जमाते फिलहाल शहर की अलग अलग मस्जिदों में रुककर स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। जमाते गुरुवार रात से इज्तिमगाह से पहुंचना शुर

मुस्लिम संस्थाओं में नियुक्ति से पहले कराया जाए चरित्र सत्यापन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को ज्ञापन

Image
भोपाल। किसी भी चौकीदार या चपरासी की नियुक्ति भी होती है तो उससे पहले उसका चरित्र प्रमाण पत्र तलब किया जाता है। लेकिन मुस्लिम संस्थाओं के जरिए पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपते हुए इसकी जरूरत महसूस नहीं की जाती। नतीजा यह है कि बाद में मामले अदालतों की दहलीज चढ़ते हैं और इन संस्थाओं से होने वाले काम मुश्किल में पड़ जाते हैं। बेहतर हो कि इन संस्थाओं में नियुक्ति के पूर्व ही पदाधिकारियों के चरित्र सत्यापन करवा लिए जाएं तो बाद की परेशानी से बचा जा सकता है। भोपाल जिला वक्फ कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को लिखी चिट्ठी में ये मांग की है। उन्होंने कहा कि मप्र वक्फ बोर्ड में की गई नियुक्तियों में ऐसे हालात बन चुके हैं। जिसके चलते करीब चार माह की प्रक्रिया के बाद भी बोर्ड आकार नहीं ले पाया है। ऐसे में अब विभाग ने करीब 12 सदस्यों की हज कमेटी गठित कर दी है। अलीम कुरैशी ने कहा कि बेहतर हो इन सदस्यों की पदभार ग्रहण करने और कमेटी को ओहदेदार तय होने से पहले इन सभी के चरित्र सत्यापन करवा लिए जाएं। ताकि बाद में आने वाली आपत्तियों से बचा जा सके। कुरेशी ने कहा

बिरसा मुंडा : मंच से अदा होगा किरदार, रंग मोहल्ला देगा प्रस्तुति

Image
जनजातीय गौरव दिवस पर खास आयोजन भोपाल। बिरसा मुंडा के संघर्ष और मानव धर्म के लिए हुईं उनकी कोशिशों को उनकी जयंती पर कई रूप में याद किया जाने वाला है। इसी कड़ी में संस्कृति विभाग के स्वराज संस्थान ने एक नाट्य प्रस्तुति के रूप में देने की तैयारी की है। कार्यक्रम मंगलवार शाम शहीद भवन में होगा। शहर की नाट्य संस्था रंग मोहल्ला सोसायटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट द्वारा बिरसा मुंडा जयंती पर ये नाट्य प्रस्तुति देगा। निर्देशक प्रदीप अहिरवार ने बताया कि बिरसा अपनी बिरादरी से लेकर पूरे मानव समाज को कुरीतियों की गुलामी से संघर्ष करते रहे। इसके लिए उन्होंने कई मुश्किलें भी उठाई और उनको कई कुर्बानियां भी देना पड़ीं। प्रदीप बताते हैं कि संघर्ष और अच्छे मन से किए गए प्रयासों का अंजाम हमेशा बेहतर ही मिलता है। बिरसा ने अपने जीवन काल में बदलाव के जो बीज बोए थे, उनका प्रतिफल धीमे ही सही, लेकिन अच्छे परिणाम के साथ आया। जिसे आज के युग में महसूस भी किया जा रहा है और दुनिया रहने तक इसके असर देखने को मिलते रहेंगे। प्रदीप ने बताया कि बिरसा मुंडा के जीवन को मंच पर किरदारों के रूप में अदा करना आसान नहीं था लेकिन राजधानी

रायकवार मांझी धर्मशाला का होगा विस्तार, विधायक ने की 15 लाख देने की घोषणा

Image
इंदौर। विधानसभा क्षेत्र 2 में सोमनाथ की नई चाल पर रायकवार मांझी समाज की धर्मशाला को बनाने के लिए विधायक रमेश मेंदोला ने 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। पाटनीपुरा पर रायकवार मांझी समाज के परिचय सम्मेलन के दौरान विधायक रमेश मेंदोला ने मंच से घोषणा कहा वे नगर निगम के साथ मिलकर धर्मशाला बनवाएंगे। उन्होंने घोषणा की के इसके निर्माण में जितना भी पैसा लगेगा 10-15 लाख उसे हम देंगे और पार्षद रूपेश देवलिया को साथ लेकर धर्मशाला बनाई जाएगी। घोषणा सुनते ही समाजजनों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विधायक रमेश मेंदोला का स्वागत किया। रायकवार मांझी समाज परिचय सम्मेलन समिति के अध्यक्ष राजेश मेहरा ने बताया कि विधायक रमेश मेंदोला ने धर्मशाला के विस्तार के लिए सोमनाथ की नई चाल पर धर्मशाला के पास खाली पड़ी ज़मीन पर भव्य धर्मशाला बनाने की घोषणा की। जिसपर समाजजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक को धन्यवाद दिया।

दीपावली मिलन समारोह: 41 वरिष्ठजनों का सम्मान कर गुजराती समाज ने पेश की मिसाल

Image
इंदौर(ताहिर कमाल सिद्दीकी)। सामाजिक एकता से ही समाज की जड़ मजबूत होती है। जिस समाज में बचपन से ही बुज़ुर्गों का सम्मान करना सिखाया जाता है वह समाज एकजुट रहता है और तरक्की करता है। श्री गुजराती समाज इंदौर ने यह साबित कर दिखाया और बीती शाम नसिया रोड़ पर गुजराती समाज के दीपावली मिलन समारोह में यह सब देखने को मिला।  एक मंच से 41 वरिष्ठजनों को जब सम्मानित किया तो यह पल समाज को गौरवान्वित करने वाले थे। क्योंकि एक तरफ जहाँ आजकल वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की तादाद बढ़ती जा रही है,आये दिन उनके अपमान तिरस्कार की खबर पढ़ने में आती है वहीं गुजराती समाज ने ठंडी हवा के झोंके की तरह ऐसी मिसाल पेश की है जो प्रेरक है। आज ज़रूरत इस बात की है कि सभी समाज अपनी नई पीढ़ी को बुज़ुर्गों के आदर करने और समाज मे प्रेम व आपसी भाईचारे की शिक्षा बचपन से देना होगी।  बहरहाल खुशनुमा माहौल में गुजराती समाज के दीपावली मिलन समारोह हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि मयंक श्रीमाली, अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्यगण ने शाल, श्रीफल के साथ वरिष्ठजनों को सम्मानित किया। स्वागत भाषण मनोज पारीख ने किया। इस दौरान दीपक मोदी, वीरेंद्र पट

सराहनीय कदम : झोपड़पट्टी के बच्चे भी हो रहे आत्मनिर्भर

Image
क्रांति फाउंडेशन ने गरीब बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस, लगाया आनंद मेला  ✍️  ताहिर कमाल सिद्दीकी इंदौर। दूसरों पर पूरी तरह निर्भर होने से किसी का विकास नहीं हो सकता। इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्रांति फाउंडेशन बस्ति के बच्चों को शिक्षित करने के साथ साथ उन्हें सम्मान से जीने के लिए आत्मनिर्भर बनने का काम भी कर रहा है। बाल दिवस के अवसर पर क्रांति फाउंडेशन द्वारा शांति नगर, मूसाखेड़ी झोपड़पट्टियों में रहने वाले बच्चों के लिए एक दिलचस्प कार्यक्रम पेश किया। गरीब और कचरा बीनने वाले बच्चों के लिए आनंद बाल मेला लगाया गया। क्रांति फाउंडेशन की डायरेक्टर एवं अभिनेत्री सारिका दीक्षित ने बताया कि बच्चे अपने घरों से तरह तरह का खाने पीने का सामान बनाकर लाए। जैसे नूडल्स, पोहे, पापड़, खिचड़ी, पराठे। कार्यक्रम में आए लोगों ने खाने के आइटम्स को खरीदा और बच्चों का हौसला बढ़ाया।

लोकतंत्र सेनानियों के परिवारजनों को मिलेगी लोकतन्त्र प्रहरी की मान्यता

Image
इंदौर। लोकतंत्र सेनानी संघ देश के उन असंख्य कार्यकर्ताओं का संगठन है,जिन्हें 1975 के आपातकाल में क्रूर यातनाएं दी और 21 माह तक बिना कानून के कारावास में निरुध्द किया था। इंदौर सम्भाग के अनेक राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक नेता तथा कार्यकर्ता भी इसी दमन के शिकार बने थे। ऐसे ही दृढ़निश्चयी लोगों का संगठन है लोकतंत्र सेनानी संघ। ऐसे लोकतंत्र सेनानियों का सम्भागीय सम्मेलन सिंधु भवन, अन्नपूर्णा मार्ग पर आयोजित किया गया, जहां आज भी वही तेवर के साथ लोकतंत्र सेनानी बड़ी संख्या में शामिल हुए। बढ़ती आयु के बाद भी उनका जज़्बा देखने लायक था। इस मौके पर लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तपन भौमिक ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों के परिवारजनों को लोकतन्त्र प्रहरी की मान्यता दी जाएगी और उनकी हर समस्या का समाधान होगा।  जिला अध्यक्ष गिरीश शर्मा "आदित्य" ने अपने उदबोधन में सेनानियों की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं व अन्य समस्याओं के निराकरण करने का यकीन दिलाया। सम्मेलन में राज्यसभा के पूर्व सदस्य मेघराज जैन भी शामिल हुए। उन्होंने सेनानियों को लोकतंत्र की नींव का पत्थर निरूपित किया और कहा कि प्रदेश

कल मध्य प्रदेश आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू:शहडोल में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगी शामिल, शाम को आएंगी भोपाल

Image
भोपाल। राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू कल पहली बार मप्र के दौरे पर आएंगी। मंगलवार दोपहर दो बजे वे शहडोल पहुंचेंगी। जनजातीय गौरव दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगी। तीन महीने पहले द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने के बाद समर्थन मांगने के लिए भोपाल आई थीं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल ही उनसे फोन पर शहडोल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनुरोध किया और राष्ट्रपति की सहमति मिलने के चंद मिनटों में ही सीएम ने शहडोल का कार्यक्रम तय कर दिया। रविवार के सारे कार्यक्रम कैंसिल कर सीएम शहडोल पहुंचे और जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अफसरों को दिशा निर्देश दिए। ऐसा है राष्ट्रपति का करीब 22 घंटे 45 मिनट का कार्यक्रम दिल्ली से दोपहर 2 बजे शहडोल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगी। शहडोल से रवाना होकर शाम 05.25 बजे राजभवन भोपाल आएंगी। शाम 06.30 से रात 07.15 बजे तक राजभवन में राष्ट्रपति का पारंपरिक तरीके से स्वागत होगा। राजभवन से इन परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास करेंगी रातापानी ,ओबेदुल्लागंज – इटारसी राजमार्ग को फ

राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच ने उठाई मांग- गौरव दिवस पर बिरसा मुंडा को दिया जाए भारत रत्न

Image
धार (सैयद रिजवान अली)। राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवंत सिंह दरबार एवं राष्ट्रीय महासचिव राकेश मीणा ने भगवान बिरसा मुंडा के 15 नवंबर गौरव दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भगवान बिरसा मुंडा को भारत रत्न देने की मांग को लेकर पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि देश में 11 करोड आदिवासी निवास करते हैं। देश के आदिवासियो ने भगवान बिरसा मुंडा को भारत रत्न देने की मांग की है।  'भगवान बिरसा मुंडा गरीबों, पीड़ितों, शोषितों के सच्चे मसीहा थे। उनके कल्याण के लिए संघर्षरत रहते हुए बलिदान दिया।' देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान सर्वोपरि है। बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी थी और जनजातीय समुदाय को उनके खिलाफ एकजुट किया था। महज 25 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था। भगवान बिरसा मुंडा को धरती आबा के नाम से जाना जाता है। वे देश के आधुनिक इतिहास के गौरव हैं। उन्होंने धरती आबा बिरसा मुंडा को भारत रत्न देने की मांग की जाती है। 

इंदौर आए केन्द्रीय कोयला मंत्री द्वय को कोयला व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

Image
✍️ ताहिर कमाल सिद्दीकी   इंदौर। प्रांतीय कोयला व्यापारी एसोसिएशन ने भारत सरकार के कैबिनेट कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी, राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल को कोयला व्यापारियों की समस्याओं को हल करने हेतु इन्दौर में होटल मेरियेट में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ऐसोसिएशन के प्रमुख संरक्षक विनोद अग्रवाल, संरक्षक विष्णु बिन्दल, अध्यक्ष गौरव गर्ग, सचिव अजिताभ शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को मोमेंटो स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं इन्दौर के सभी कोयला व्यापारीयों की समस्याएं दूर होने पर व्यापारीयों की ओर से भारत सरकार को सहयोग देने का वायदा किया। एसोसिएशन के सलाहकार महेंद्र बंसल एवं संजय भगत, पूर्व अध्यक्ष गोविन्द मोदी, कोषाध्यक्ष प्रवेश गोठरवाल एवं अन्य पदाधिकारीगण इस मौके पर उपस्थित थे।  संस्था के अध्यक्ष गौरव गर्ग ने कोल इंडिया द्वारा खनन नीति एवं नीलामी पर सीधे सवाल किये। खदान क्षेत्र से 100 किमी से अधिक दुरी पर भण्डारण के लिए लाइसेन्स लेने की बाध्यता समाप्त करने एवं ई ऑक्शन मे लिया माल देश मनचाही जगह बेचने की छूट देने की बात कही। ऑक्शन नीति मे कोल इंडिया की भूमिका स्पष्ट की जाना चाहिए। समस्त विभाग

हज़रत मेहबूब शाह कादरी उर्स कमेटी में मुनव्वर शाह अध्यक्ष नियुक्त

Image
16 और 17 नवम्बर को मनाया जाएगा सालाना उर्स  इंदौर/देवास। रालामंडल के पास ग्राम लक्ष्मीपुरा खेड़ा विजयगंज मंडी रोड़ (जिला देवास) में 16-17 नवम्बर को हज़रत मेहबूबशाह वली क़ादरी का सालाना उर्स मनाया जाएगा। उर्स को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हज़रत मेहबूबशाह वली उर्स कमेटी का गठन किया गया। जिसमें इंदौर के मोहम्मद मुनव्वर शाह क़ादरी को उर्स कमेटी के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।  कमेटी में बड़नगर के मोहम्मद ज़ाकिर अली क़ादरी को उपाध्यक्ष बनाया गया है।अब्दुल रज़ाक उर्फ अयाज़ क़ादरी सचिव, मो.शादाब क़ादरी संयुक्त सचिव, सैयद हाजी शेख़ निज़ाम अली क़ादरी कोषाध्यक्ष, मो.रफ़ीक़ क़ादरी (आरके) कार्यालय मंत्री, सैयद अमीन अली क़ादरी प्रचार मंत्री, नियुक्त किये गए। इसी तरह मो.इरफान शाह क़ादरी (भूरा बाबा) ख़ादिम-ए-ख़ास रहेंगे। इसी तरह उर्स के सफल संचालन के लिए अलग-अलग कमेटियां भी बनाई गई है। उर्स कमेटी के सभी पदाधिकारियों को अनेक लोगों ने बधाई दी।