इज्तिमागाह तैयार, मेहमानों का इंतजार : 18 से 4 दिन तक सजेगी दीन की महफिल


  • आलमी तबलीगी इज्तिमा के लिए शहर पहुंचने लगीं जमाते, गुरुवार रात करेंगी इज्तिमागाह में प्रवेश

भोपाल। आलमी तबलीगी इज्तिमा में शिरकत करने के लिए देशभर से जमातों का भोपाल पहुंचना शुरू हो गया है। शहर की अलग अलग मस्जिदों में ठहरी इन जमातों का गुरुवार रात से इज्तिमागाह का रुख होगा। 18 नवंबर से शुरु होने वाले 4 दिन के इज्तिमा में दिल्ली मरकज समेत देशभर से आने वाले उलेमाओं की मजहबी तकरीरें होंगी। इसके बाद सोमवार सुबह दुआ ए खास के साथ इज्तिमा का समापन होगा।


75वें आलमी तबलीगी इज्तिमा के लिए ईंटखेड़ी स्थित इज्तिमागाह तैयार हो चुकी है। जमातियों के ठहरने और तकरीर के लिए पांडाल लग चुके हैं। वजू खाना और अस्थाई टायलेट के इंतजाम भी मुकम्मल कर दिए गए हैं। इज्तिमागाह में खानपान के लिए फूड जोन भी आकार ले चुके हैं। इसके अलावा सभी शासकीय विभागों ने बिजली, पानी, सड़क और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया है। 


अब मेहमानों का इंतजार

देशभर से जमातों का भोपाल पहुंचना शुरू हो गया है। ये जमाते फिलहाल शहर की अलग अलग मस्जिदों में रुककर स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। जमाते गुरुवार रात से इज्तिमगाह से पहुंचना शुरू होंगी।

चार दिन की रूहानी महफिल

4 दिन तक चलने वाली इस मजहबी महफिल में देशभर के उलेमा बयान और तकरीरें करेंगे। इस दौरान एक अल्लाह और इस्लाम की राह हक है, पर बात की जाएगी। समापन वाले दिन दुआ ए खास में देश और दुनिया में सुकून, शांति और सद्भाव के साथ तरक्की की दुआएं की जाएंगी।

इस बार कुछ कमियां

  • पहली बार इज्तिमा में विदेशी जमातों की शिरकत नहीं होगी।
  • हर साल यहां होने वाले इज्तिमाई निकाह का आयोजन नहीं होगा।
  • इज्तिमागाह में नॉन वेज खाने के स्टॉल नहीं लगेंगे। यहां सिर्फ शाकाहारी खाना ही मिलेगा।
  • आम दिनों की तुलना में इज्तिमा में जमातों की तादाद कम होगी।

ये होगा खास

  1. आलमी तबलीगी इज्तिमा ग्रीन और क्लीन की तर्ज पर होगा
  2. पॉलिथिन इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी
  3. तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि के उपयोग पर भी रहेगी पाबंदी

20 एकड़ में पार्किंग 

इज्तिमा प्रबंधन कमेटी के अतीक उल इस्लाम ने बताया कि प्रदेश की अलग अलग दिशाओं से आने वाले छोटे बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए करीब 20 एकड़ जगह में 45 पार्किंग पॉइंट्स बनाए जाएंगे। अलग अलग दिशाओं से आने वाले वाहनों को यहां पार्क किया जाएगा, ताकि उनकी वापसी आसान हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला