दीपावली मिलन समारोह: 41 वरिष्ठजनों का सम्मान कर गुजराती समाज ने पेश की मिसाल


इंदौर(ताहिर कमाल सिद्दीकी)।
सामाजिक एकता से ही समाज की जड़ मजबूत होती है। जिस समाज में बचपन से ही बुज़ुर्गों का सम्मान करना सिखाया जाता है वह समाज एकजुट रहता है और तरक्की करता है। श्री गुजराती समाज इंदौर ने यह साबित कर दिखाया और बीती शाम नसिया रोड़ पर गुजराती समाज के दीपावली मिलन समारोह में यह सब देखने को मिला। 

एक मंच से 41 वरिष्ठजनों को जब सम्मानित किया तो यह पल समाज को गौरवान्वित करने वाले थे। क्योंकि एक तरफ जहाँ आजकल वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की तादाद बढ़ती जा रही है,आये दिन उनके अपमान तिरस्कार की खबर पढ़ने में आती है वहीं गुजराती समाज ने ठंडी हवा के झोंके की तरह ऐसी मिसाल पेश की है जो प्रेरक है। आज ज़रूरत इस बात की है कि सभी समाज अपनी नई पीढ़ी को बुज़ुर्गों के आदर करने और समाज मे प्रेम व आपसी भाईचारे की शिक्षा बचपन से देना होगी। 


बहरहाल खुशनुमा माहौल में गुजराती समाज के दीपावली मिलन समारोह हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि मयंक श्रीमाली, अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्यगण ने शाल, श्रीफल के साथ वरिष्ठजनों को सम्मानित किया। स्वागत भाषण मनोज पारीख ने किया।


इस दौरान दीपक मोदी, वीरेंद्र पटेल, नवनीत पटेल, नीलेश पटेल आदि मौजूद थे। गीत संगीत के साथ स्नेह भोज का आयोजन भी रखा गया। आखिर में भरत शाह ने आभार माना।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला