सराहनीय कदम : झोपड़पट्टी के बच्चे भी हो रहे आत्मनिर्भर


  • क्रांति फाउंडेशन ने गरीब बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस, लगाया आनंद मेला 

✍️ ताहिर कमाल सिद्दीकी

इंदौर। दूसरों पर पूरी तरह निर्भर होने से किसी का विकास नहीं हो सकता। इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्रांति फाउंडेशन बस्ति के बच्चों को शिक्षित करने के साथ साथ उन्हें सम्मान से जीने के लिए आत्मनिर्भर बनने का काम भी कर रहा है। बाल दिवस के अवसर पर क्रांति फाउंडेशन द्वारा शांति नगर, मूसाखेड़ी झोपड़पट्टियों में रहने वाले बच्चों के लिए एक दिलचस्प कार्यक्रम पेश किया। गरीब और कचरा बीनने वाले बच्चों के लिए आनंद बाल मेला लगाया गया। क्रांति फाउंडेशन की डायरेक्टर एवं अभिनेत्री सारिका दीक्षित ने बताया कि बच्चे अपने घरों से तरह तरह का खाने पीने का सामान बनाकर लाए। जैसे नूडल्स, पोहे, पापड़, खिचड़ी, पराठे। कार्यक्रम में आए लोगों ने खाने के आइटम्स को खरीदा और बच्चों का हौसला बढ़ाया।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला