नमाज से शुरुआत - नमाज पर समापन, सारा दिन होंगी मजहबी तकरीरें
- उलेमा पहुंचेंगे शुक्रवार को भोपाल
भोपाल। सुबह फजिर की नमाज से इज्तिमा की शुरुआत होगी और रात को ईशा की नमाज के बाद ये सिलसिला थमेगा। इस बीच सारा दिन उलेमाओं की तकरीरों का दौर चलता रहेगा। उलेमाओं की आमद शुक्रवार सुबह से होना शुरू हो जाएगी।
शुक्रवार से शुरू होने वाले आलमी तबलीगी इज्तिमा में फजिर की नमाज सुबह 6.05 बजे होगी। इसके बाद बयान का सिलसिला शुरू होगा। दोपहर से पहले तक ये दौर जारी रहेगा। यहां जौहर की नमाज का वक्त दोपहर 2.15 बजे तय किया गया है। इज्तिमा के पहले दिन शुक्रवार को यहां जुमा की नमाज भी अदा की जाएगी। इसके बाद असीर की नमाज शाम 4.30 बजे होगी। मगरिब की नमाज का वक्त भोपाल की बाकी मस्जिदों के मुताबिक ही रहेगा। जबकि ईशा की नमाज के लिए वक्त मुकर्रर न होकर ये मगरिब के बाद शुरू होने वाले बयान के पूरा होने पर अदा की जाएगी।
बात सिर्फ जमी के नीचे और आसमान के ऊपर की
आलमी तबलीगी इज्तिमा के दौरान होने वाली तकरीरों में तबलीग के छह सूत्रों पर ही बात की जाती है। कहा जाता है यहां होने वाली तकरीरों में सिर्फ मौत के बाद जमीन के नीचे (कब्र) की बात की जाती है या फिर आखिरत के हिसाब के लिए होने वाली आसमान के ऊपर की जिंदगी पर चर्चा होती है। दुनिया के मसलों, सामाजिक या राजनीतिक बातों के लिए यहां कोई स्थान नहीं होता।
व्यवस्था सम्हालेंगे वालेंटियर
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इज्तिमागाह पहुंच मार्ग की व्यवस्थाओं को सम्हालने पुलिस प्रशासन ने बड़े इंतजाम किए हैं। इनके साथ ही बड़ी तादाद में वालेटियर्स व्यवस्था में तैनात रहेंगे। इधर आयोजन स्थल पर पुलिस का कोई दखल नहीं होता, बल्कि यहां का पूरा इंतजाम वालेंटियर्स के सुपुर्द ही होता है।
Comments
Post a Comment