ग्रीन और क्लीन इज्तिमा : झूठे खाने से खाद, प्लास्टिक=पेपर भी मिनटों में होंगे रीसाइकल



  • इज्तिमागाह पर नहीं फैलेगी टॉयलेट की बदबू, न उड़ते दिखेंगे धूल के गुबार

भोपाल। आमतौर पर बड़े मजमों में होने वाली गंदगी, धूल के उड़ते गुबार, टायलेट से फैलती दुर्गंध और यहां वहां फैले कचरे के अंबार दिखाई दे जाते हैं। लेकिन ग्रीन और क्लीन आयोजन की मंशा के साथ शुक्रवार से शुरू हो रहे आलमी तबलीगी इज्तिमा में इन सारी मुश्किलों से राहत रहने वाली है। वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के आदर्श को आगे रखकर की जा रही व्यवस्थाओं से इज्तिमगाह साफ सुथरा भी नजर आएगा और यहां आने वाले मेहमानों के लिए बेहतर वातावरण भी पेश करेगा।


हाई टेक हो चुके युग के साथ कदम से कदम मिलाते हुए आलमी तबलीगी इज्तिमा प्रबंधन ने इस बार के आयोजन के लिए कुछ नवाचार करने की तैयारी की है। लाखों लोगों के बड़े मजमे से लोग बेहतर अनुभव लेकर जाएं, इसके लिए खास योजना पर काम शुरू किया गया है। प्रबंधन कमेटी के अतीक उल इस्लाम और गौहर खान ने बताया कि इज्तिमागाह पर जमातियों की सुविधा के लिए करीब 4500 अस्थाई टायलेट बनाए गए हैं। इनके अपशिष्ट को तीन चरणों में ट्रीटमेंट किया जाएगा। शहर के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सलाहकार समिति के सदस्य सैयद इम्तियाज अली के मार्गदर्शन में किए जा रहे इस प्रयास के लिए इज्तिमागाह पर 3 प्लांट बनाए गए हैं। जिनसे ट्रीटमेंट होकर बदबू वाला पानी और ठोस अपशिष्ट आयोजन स्थल से दूर पहुंचा दिया जाएगा। इस प्रक्रिया से आयोजन स्थल बदबू से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।


प्लास्टिक पेपर तत्काल रीसाइकल होगा

इज्तिमगाह पर लगाए गए हाई टेक बैलिंग मशीन के जरिए यहां निकलने वाले प्लास्टिक और पेपर को कुछ ही मिनटों में रीसाइकल कर यहां से बाहर भेज दिया जाएगा। इससे कार्यक्रम स्थल पर फैलने वाली गंदगी से निजात मिलने की उम्मीद है।

झूठे खाने से बनेगी खाद

पर्यवारणविद सैयद इम्तियाज अली ने बताया कि इज्तिमगाह पर स्थापित किए गए प्लांट से बचे हुए खाने, सब्जी के अवशेष आदि को ऑन स्पॉट कम्पोस्टिंग करने की तैयारी भी की गई है। इससे खाद बनाकर तत्काल आसपास के खेतों तक पहुंचाया जाएगा।

पंडाल में होगी खास व्यवस्था

करीब 80 एकड़ एरिया में लगाए गए पंडाल में जगह जगह गीले और सूखे कचरे को फेंकने के लिए प्लास्टिक बकेट और बड़े बैग्स का इंतजाम किया गया है। इस व्यवस्था से कचरा यहां वहां फैलने से रोका जा सकेगा।

धूल के गुबार से निजात

इज्तिमागाह के कच्ची जमीन पर बड़ी तादाद में लोगों की चहल पहल से उड़ने वाले धूल के गुबार रोकने के इंतजाम भी इज्तिमा प्रबंधन ने किए हैं। इसके लिए पूरे क्षेत्र में हर 4 घंटे में स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव किया जाएगा। पिछले कई दिनों से ये प्रक्रिया की जा रही है, जो आयोजन के दौरान भी सतत जारी रहेगी। इस व्यवस्था से एलर्जी, दमा, खांसी आदि के मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

हजारों वालेंटियर्स तैनात

प्रबंधन ने बताया कि कचरा प्रबंधन के लिए करीब 250 कार्यकर्ता सतत काम पर लगे रहेंगे। इसके साथ ही सीवेज ट्रीटमेंट की व्यवस्था संभालने के लिए करीब 4500 वालेंटियर्स तैनात किए गए हैं। इसके अलावा यातायात व्यवस्था देखने के लिए पूरे मार्ग पर 5000 से ज्यादा वालेंटियर पाबंद किए गए हैं। साथ ही इज्तिमागाह की व्यवस्था के लिए भी बड़ी तादाद में कार्यकर्ता सेवा में लगे रहेंगे।


होगी जुमा की नमाज

इज्तिमा के पहले दिन शुक्रवार को आयोजन स्थल पर जुमा की नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान देशभर की जमातों के अलावा बड़ी तादाद में शहरवासी भी शामिल होंगे। इधर मेहमान उलेमाओं का भोपाल आने का सिलसिला भी शुक्रवार सुबह से शुरू हो जाएगा। जो सोमवार तक होने वाली दीन की महफिलों को संबोधित करेंगे। 

पाबंदियां ये भी

  • प्लास्टिक और पॉलिथिन इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी
  • नशा प्रोडक्ट सिगरेट, बीड़ी, पान, गुटका आदि के सेवन पर रोक रहेगी
  • इज्तिमगाह के फूड जोन पर नॉन वेज खाना नहीं परोसा जाएगा। जबकि शाकाहारी खाना रियायती दामों पर उपलब्ध होगा

व्यवस्थाएं

  1. बड़ी संख्या में आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए बड़ी तादाद में पार्किंग जोन
  2. रेलवे रिजर्वेशन काउंटर
  3. अलग अलग पैथियों की चिकित्सा सुविधाएं
  4. इस्लामी किताबों के स्टॉल
  5. जमातों के मार्गदर्शन के लिए पूछताछ केंद्र

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला