बिरसा मुंडा : मंच से अदा होगा किरदार, रंग मोहल्ला देगा प्रस्तुति


  • जनजातीय गौरव दिवस पर खास आयोजन

भोपाल। बिरसा मुंडा के संघर्ष और मानव धर्म के लिए हुईं उनकी कोशिशों को उनकी जयंती पर कई रूप में याद किया जाने वाला है। इसी कड़ी में संस्कृति विभाग के स्वराज संस्थान ने एक नाट्य प्रस्तुति के रूप में देने की तैयारी की है। कार्यक्रम मंगलवार शाम शहीद भवन में होगा।

शहर की नाट्य संस्था रंग मोहल्ला सोसायटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट द्वारा बिरसा मुंडा जयंती पर ये नाट्य प्रस्तुति देगा। निर्देशक प्रदीप अहिरवार ने बताया कि बिरसा अपनी बिरादरी से लेकर पूरे मानव समाज को कुरीतियों की गुलामी से संघर्ष करते रहे। इसके लिए उन्होंने कई मुश्किलें भी उठाई और उनको कई कुर्बानियां भी देना पड़ीं। प्रदीप बताते हैं कि संघर्ष और अच्छे मन से किए गए प्रयासों का अंजाम हमेशा बेहतर ही मिलता है। बिरसा ने अपने जीवन काल में बदलाव के जो बीज बोए थे, उनका प्रतिफल धीमे ही सही, लेकिन अच्छे परिणाम के साथ आया। जिसे आज के युग में महसूस भी किया जा रहा है और दुनिया रहने तक इसके असर देखने को मिलते रहेंगे। प्रदीप ने बताया कि बिरसा मुंडा के जीवन को मंच पर किरदारों के रूप में अदा करना आसान नहीं था लेकिन राजधानी भोपाल के कलाकारों ने इसके लिए अथक प्रयास और परिश्रम किया और इसको जीवंत करने की महारत हासिल की है। उन्होंने बताया कि नाटक के सूत्रधार अदनान खान हैं जिन्होंने बिरसा मुंडा के जीवनकाल को पूरी तन्मयता के साथ एक कड़ी में पिरोया है। साथ ही रमेश अहिरे, विवेक त्रिपाठी, ज्योति कश्यप, सुमिता अहिरे, मुकेश सूर्यवंशी, शशिकांत शुक्ला समेत कई कलाकारों ने अपनी भूमिका में वास्तविकता लाने के पूर्ण प्रयास किए हैं। ऋषिकेश सुलभ द्वारा लिखित इस नाटक के मंचन के गीत मानस भारद्वाज ने तैयार किए हैं। संगीत की जिम्मेदारी सुरेंद्र वानखेड़े ने पूरी की है। इस महत्वाकांक्षी नाटक को साकार करने में संजय मेहता और खान अशु का खास मार्गदर्शन रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला