इंदौर आए केन्द्रीय कोयला मंत्री द्वय को कोयला व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन


✍️ ताहिर कमाल सिद्दीकी 

 इंदौर। प्रांतीय कोयला व्यापारी एसोसिएशन ने भारत सरकार के कैबिनेट कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी, राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल को कोयला व्यापारियों की समस्याओं को हल करने हेतु इन्दौर में होटल मेरियेट में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ऐसोसिएशन के प्रमुख संरक्षक विनोद अग्रवाल, संरक्षक विष्णु बिन्दल, अध्यक्ष गौरव गर्ग, सचिव अजिताभ शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को मोमेंटो स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं इन्दौर के सभी कोयला व्यापारीयों की समस्याएं दूर होने पर व्यापारीयों की ओर से भारत सरकार को सहयोग देने का वायदा किया। एसोसिएशन के सलाहकार महेंद्र बंसल एवं संजय भगत, पूर्व अध्यक्ष गोविन्द मोदी, कोषाध्यक्ष प्रवेश गोठरवाल एवं अन्य पदाधिकारीगण इस मौके पर उपस्थित थे। 


संस्था के अध्यक्ष गौरव गर्ग ने कोल इंडिया द्वारा खनन नीति एवं नीलामी पर सीधे सवाल किये। खदान क्षेत्र से 100 किमी से अधिक दुरी पर भण्डारण के लिए लाइसेन्स लेने की बाध्यता समाप्त करने एवं ई ऑक्शन मे लिया माल देश मनचाही जगह बेचने की छूट देने की बात कही। ऑक्शन नीति मे कोल इंडिया की भूमिका स्पष्ट की जाना चाहिए। समस्त विभागो मे व्यापारी हेतु सरलीकरण व ऑनलाइन प्रक्रिया की जावे व कोयला व्यापार अधिक सुगम हों सके, जिससे बहुत से अन्य व्यापारी जैसे ट्रांसपोर्ट व्यवसाय, फैक्ट्री संचालन एवं ईट भट्टा उद्योग आदि भी प्रभावित हों रहें हैँ। यह समस्या पूरे देश में समस्त कोयला व्यापारी एवं कोयला व्यापार से जुड़े समस्त ट्रांसपोर्ट व्यवसायी एकम समस्त कोयले के उपभोक्ताऒ की समस्या हैँ। अध्यक्ष गौरव गर्ग एवं सचिव अजीताभ शर्मा ने बताया की यदि इस पर सरकार द्वारा उचित कदम उठाये गए तों आने वाले समय ने भारत में इम्पोर्ट होने वाले कोयले पर निर्भरता काम होगी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने की परिकल्पना सिद्ध हो सकेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला