मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस


  • विधानसभा प्रमुख सचिव को सूचना का पत्र सौंपा

✍️ राजनीतिक संवाददाता 

भोपाल । मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को घेरने कांग्रेस शीतकालीन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। 19 दिसंबर से शुरू हो रहे पांच दिवसीय सत्र के हंगामेदार होने क आसार है।

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को अविश्वास प्रस्ताव लाने के संबंध में सूचना से संबंधित पत्र सौंपा। शर्मा ने कहा कि 19 दिसंबर से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। दो साल से प्रदेश में जिस तरह से बीजेपी की सरकार चल रही और कैबिनेट काम कर रहा है। इस दौरान किसान, मजदूर, व्यापारी और कर्मचारी वर्ग परेशान है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने तय किया है कि सत्र में इस सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए। डॉ. गोविंद सिंह की तरफ से सूचना प्रमुख सचिव विधानसभा एपी सिंह को दी गई है। शर्मा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री इस पर चर्चा कराएंगे।


कांग्रेस प्रदेश में भ्रष्टाचार समेत अन्य मुदों पर अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सरकार से उत्तर मांगेगी। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई, खाद की किल्लत, कर्मचारी अपने मांगों को लेकर सरकार से परेशान है। उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को विधायक दल की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। जिसे 19 दिसंबर को सदन में रखा जाएगा।

बता दें कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वा प्रस्ताव को लेकर लंबे समय से तैयारी कर रही है। इसमें प्रमुखता से भ्रष्टाचार के मामले को रखा जाएगा। जिसमें पोषण आहार, प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड की शिक्षक व पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी, कारम बांध में अनियमितता, किसानों की ऋण माफी न करके अपात्र बनाए रखने, एमपी पीएससी की परीक्षाएं न होने, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ न दिला पाने, लोकायुक्त व आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में भ्रष्टाचार के अरोपों में घिरे अधिकारियों-कर्मचारिायें के विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति न देने समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं। कांग्रेस की योजना इन मुद्दों को लेकर पुस्तिका छपवाने की भी है। जिसे विधानसभा चुनाव के पहले सभी जिलों में जनता के बीच बांटा जाएगा।  


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला