Nashra Ceremony : तेरी हिम्मत तेरी लड़ाई से जानी जाएगी और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी

होनहार बालक मोहम्मद सोहेल शेख 

✍️ मोहम्मद शाद शेख 

भोपाल । उक्त शीर्षकीय पंक्तियों को चरितार्थ किया है राजधानी भोपाल के होनहार बालक मोहम्मद सोहेल शेख पिता मोहम्मद अनीस शेख ने। 

पिता मोहम्मद अनीस शेख के साथ सोहेल 

बालक मोहम्मद सोहेल शेख ने हाल ही में पवित्र धार्मिक ग्रंथ कुरान का अध्ययन पूरा किया है जिसकी खुशी में उनके समाज सेेवी एवं कांंट्रैक्टर पिता ने एक शानदार और यादगार दावात का आयोजन हवेेली गार्डन में किया, जिसमें उन्होंने अपने तमाम दोस्त और रिश्तेदारों को आमंत्रित कर अपनी खुशियों में शामिल किया। 

नश्रा सेरेमनी में अपने नाती इब्राहिम और यासीन के साथ बशीर खान (गुड्डू भाई) 

वहीं आगंतुकों ने होनहार बालक मोहम्मद सोहेल शेख को उनकी इस खास उपलब्धि पर खुुशी जाहिर करते हुए तोहफे भेंट कर दुआओं से नवाज़ा। नश्रा सेरेमनी का आगाज दारुल उलूम के बच्चों ने कुरान ख्वानी से किया। 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला