Posts

Showing posts from January, 2023

MP विधानसभा बजट सत्र की तारीख का ऐलान : चुनावी साल में सड़क से सदन तक मचेगा सियासी धमाल

Image
विपक्ष के तेवर कड़े - हंगामे के आसार, शिवराज सरकार दे सकती है सौगात  मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। एक महीने तक चलने वाले सत्र में सदन की कुल 13 बैठकें होंगी। 29 दिवसीय बजट  सत्र का समापन 27 मार्च को होगा। चुनावी साल में सड़क से सदन तक सियासी धमाल मचने के आसार हैं।  ✍️ नौशाद कुरैशी   राज्यपाल मंगु भाई पटेल के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत। (फाइल फोटो)  भोपाल ।  मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र 27 फरवरी सोमवार से शुरू होगा। सत्र में आगामी वित्तीय वर्ष 2023- 24 का बजट पेश किया जाएगा और शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। विधानसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। 29 दिवसीय बजट सत्र का समापन 27 मार्च को होगे। सदन की कुल 13 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगु भाई पटेल के अभिभाषण से होगी।  विधानसभा बजट सत्र की जारी हुई अधिसूचना पन्द्रहवीं विधानसभा का अंतिम बजट सत्र।  (फाइल फोटो)   सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 फरवरी और अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 16 फरवरी

खिदमत का जज्बा : बुजुर्गों की भावनात्मक और बौद्धिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आगे आए वफादार स्वयंसेवक

Image
पिछले 13 वर्षों से वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क सहायता उपलब्ध करा रहा है माया केयर फाउंडेशन  ✍️ सप्तग्रह के लिए विजय पाटिल की स्पेशल रिपोर्ट  पुणे (महाराष्ट्र)। माया केयर फाउंडेशन पिछले 13 वर्षों से सभी जरूरतमंद बुजुर्गों को उनकी भावनात्मक और बौद्धिक जरूरतों को पूरा करने के लिए मुफ्त सेवाएं प्रदान कर रहा है। ताकि वे एक सुखी और आत्मनिर्भर जीवन जी सकें। इनमें वरिष्ठों को अस्पताल ले जाना, बैंक के काम में मदद करना, सरकारी काम में मदद करना, दुकान से दवाइयाँ लाना, उनके साथ बगीचे में टहलना, वीडियो कॉल करने में उनकी मदद करना, उनके लिए पढ़ना और लिखना, उनके साथ मनोरंजक खेल खेलना, उनके साथ फुरसत का समय निकल कर उनके साथ बातचीत करना और उनके लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करना। ऐसी कई तरह कि सुविधा वफादार स्वयंसेवकों की मदद से मुफ्त में की जाती है। इसके लिए संस्था के स्वयंसेवक को आने जाने का खर्चा दिया जाता है। ताकि वो अपना सामाजिक कार्य अच्छी तरह से शुरू रखें। वर्तमान में यह संगठन भारत के 50 शहरों और यूके के 5 शहरों में काम करता है। महाराष्ट्र में कोल्हापुर, सांगली, सातारा, सोलापुर, नासिक, नागपुर

BHOPAL : मैनिट में पीएचडी स्कॉलर्स आमरण अनशन पर बैठे

Image
लोकतांत्रिक देश में सबको अपनी बात रखने का अधिकार : राजकुमार मालवीय भोपाल। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मैनिट के रिसर्च स्कॉलर्स आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। मैनिट के रिसर्च स्कॉलर्स ने शोधार्थी उद्घोष महा आंदोलन की शुरुआत की है। दो दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड में रात और दिन में रिसर्च स्कॉलर्स अनुशासनात्मक शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। सुनवाई ना होते देख रिसर्च स्कॉलर्स के समर्थन में भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय प्रभारी राजकुमार मालवीय सहित रिसर्च स्कॉलर्स अंकित राजपूत, तन्मय शुक्ला, अमन तिवारी, संजीव कुमार भूकेश, उमाशंकर सिंह आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। यहां देखिए वीडियो -  देश के प्रधानमंत्री और भारत सरकार रिसर्च और नवाचार के क्षेत्र में लगातार नित नए आयाम गढ़ने की ओर अग्रसर है। वही देशभर में रिसर्च स्कॉलर्स पर शोषण व अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही हाल राजधानी भोपाल के मैनिट का है। देश में मैनिट ही एकमात्र ऐसा अनोखा संस्थान है जहां 3 साल बाद फेलोशिप रोक दी जाती है और कोविड-19 महामारी के तुरंत बाद ही कड़े और सख्त नियम रिसर्च स्कॉलर्स पर थोप दिए जाते हैं। जबकि संपूर

पूर्व पार्षद मुबारिक मंसूरी को मिली कौमी एकता प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी

Image
इंदौर। राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भावना एवं भाईचारा बनाए रखने हेतु कौमी एकता प्रकोष्ठ के इंदौर संभागीय अध्यक्ष की घोषणा की गई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सच सलूजा ने पूर्व पार्षद मुबारिक मंसूरी को कौमी एकता प्रकोष्ठ का संभागीय अध्यक्ष की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी हैl मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की स्वीकृति से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं प्रकोष्ठ के प्रभारी जेपी धनोपिया के अनुमोदन से इंदौर संभाग का कौमी एकता प्रकोष्ठ का संभागीय अध्यक्ष पूर्व पार्षद मुबारक मंसूरी को नियुक्त किया है l मुबारिक मंसूरी ने संभागीय अध्यक्ष बनाये जाने पर शीर्ष नेतृत्व सहित कमलनाथ, शोभा ओझा, विधायक संजय शुक्ला, कौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सच सलूजा एवं डॉक्टर अमीनुल खान सूरी का आभार माना और संभागीय स्तर पर कौमी एकता को मजबूत करने का दृढ़ संकल्प लिया l गौरतलब रहे मुबारिक मंसूरी वार्ड 2 चन्दननगर से कांग्रेस के पार्षद रह चुके हैं। उन्हें संभागीय अध्यक्ष बनने पर अनेक लोगों ने बधाई दी है।

"आजादी के लिए त्याग और बलिदान देने वाले महापुरुषों को हम भूल गए"

Image
संस्था अनहद द्वारा महापुरुषों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर इंदौर ।  देश के महापुरुषों पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संस्था अनहद द्वारा ऐतिहासिक गांधी हॉल परिसर स्थित अभिनव कला समाज मे किया गया। जिसमें तकरीबन 35 बच्चों ने भाग लिया। प्रारम्भ में अनहद के अध्यक्ष सूरज कानोडिया ने स्वागत भाषण दिया। सचिव अब्दुल हफ़ीज़ बनारसी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना पेश की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी अनिल त्रिवेदी और विशिष्ट अतिथि दिनेश जायसवाल, शफी शेख, नजीर खान, जावेद खान थे।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अधिवक्ता अनिल त्रिवेदी ने कहा देश के महापुरूषों व प्रेरक व्यक्तियों का इतिहास जब पढ़ाया जाता है तो निश्चित ही देशप्रेम का जज़्बा जागता है।  अनहद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बेनर तले भाषण प्रतियोगिता- "ऑरेटर ऑफ अनहद" के आयोजन को लेकर बच्चों में भारी उत्साह देखा गया। जिसमें अनहद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्य स्कुलों से तकरीबन 35 बच्चों ने भाग लिया।  प्रतिभागी विद्यालयों में माँ सरस्वती कान्वेन्ट हाई स्कूल, गोल्डन लाइफ स्कूल, प्रथम एकेडमी स्कूल,

इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन ने गरीबों, मजदूरों और बेसहारा लोगों को किया कंबल वितरण

Image
✍️ सतीश चन्द गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के तरफ से गरीबों मजदूरों बेसहारों को कंबल वितरण किया जा रहा है जिसमें आज चेतना तिराहा धर्मशाला, नको बाबा मजार, रेलवे स्टेशन रोड, बस स्टेशन, महिला हॉस्पिटल, बैंक रोड पर संगठन द्वारा 270 कंबल बांटा गया। जिसमें मुख्य रुप से सहयोग करता ऐश्प्रा के डायरेक्टर अतुल सर्राफ सहयोग से कंबल संगठन द्वारा बांटा गया। संगठन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी, जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय, महानगर अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल, महासचिव बीडी अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद साहब हुसैन, अफजल, राजू शर्मा, सुशील अग्रहरी संगठन मंत्री अंजुम तारिक, महफूज अहमद, राशिद बदरुल हक, मीडिया से तनवीर आलम, फैसल हुसैन आदि उपस्थित रहे।

भाजपा सांसद ने खोला था विमान का इमरजेंसी गेट, विपक्ष ने उठाए सवाल तो विमानन मंत्री सिंधिया ने दी सफाई

Image
बोले- तेजस्वी सूर्या ने गलती से गेट खोला, माफी मांगी; विपक्ष मामले को तूल न दे  नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन के विमान का इमरजेंसी गेट खोलने के मामले में सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने गलती से यह गेट खोल दिया था। उन्होंने कहा- मामले को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है। गेट गलती से खुल गया था, जिसके बाद एयरलाइन ने सुरक्षा की जांच की और प्लेन ने उड़ान भरी। इस मामले में तेजस्वी सूर्या का नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर विपक्षी पार्टियों और लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए थे कि तेजस्वी के खिलाफ मामला क्यों नहीं दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब सफाई दी है। 10 दिसंबर 2022 का है मामला दरअसल, 10 दिसंबर 2022 को इंडिगो का प्लेन चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जा रहा था, तब तेजस्वी सूर्या ने इमरजेंसी एग्जिट खोल दिया था। इसे लेकर मंगलवार को एयरलाइन ने बताया था कि चेन्नई में बोर्डिंग के दौरान एक पैसेंजर ने फ्लाइट 6E 7339 का इमरजेंसी गेट खोल दिया था। एयरलाइन ने तेजस्वी सूर्या का नाम लिए बिना बताया था कि पैसेंजर ने

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

Image
35 सदस्यीय कमेटी की हुई घोषणा श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की संस्तुति पर जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अहमद पख्तून ने 35 सदस्यीय कमेटी की घोषणा। इस प्रदेश कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अहमद पख्तून - जेके न्यूज आब्जर्वर (श्रीनगर), प्रदेश उपाध्यक्ष मेहराज दीन (नीदे कश्मीर न्यूज - श्रीनगर), मोहम्मद रियाज अहमद (आज तक/ग्रेटर कश्मीर इंग्लिश डेली - डोडा), प्रदेश मुख्य महासचिव कबीर गिलानी (ANN न्यूज- कुपवाड़ा), प्रदेश महासचिव एहतेशाम हुसैन भट्ट (कश्मीर उजमा - पूंछ), प्रदेश सचिव तस्कीन वानी (ग्रेटर कश्मीर इंग्लिश डेली - रामबन), ताहिर नदीम खान (DD न्यूज/ग्रेटर कश्मीर इंग्लिश डेली - डोडा), मोहम्मद हुसैन (स्पेशल न्यूज एजेंसी- कुपवाड़ा), असरदीद हुसैन (ABP न्यूज - श्रीनगर), शबनम जावेद (एक्सप्रेस न्यूज - श्रीनगर), प्रदेश प्रवक्ता आदिल अकबर (रोशनी इंग्लिश डेली -कुपवाड़ा), प्रदेश मिडिया प्रभारी  हया जावेद (कश्मीर आनलाइन न्यूज - श्रीनगर), प्रदेश कोषाध्यक्ष  काज़ी इरशाद (KNT न्यूज - श्रीनगर), प्रदेश संगठन सचिव इतिफाक अहमद भट्ट (JK न्

अशफाक हुसैन मेकरानी बने हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष

Image
✍️ नवेद आलम  गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अरशद खान पूर्व विधायक ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शुएब अहमद सिमनानी की संस्तुति पर जनपद गोरखपुर का जिला अध्यक्ष अशफ़ाक हुसैन मेकरानी को नियुक्त किया गया। मेकरानी जी ने बताया की जिस आशा और उम्मीद से राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने मुझ पर भरोसा कर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है उनकी आशा उम्मीद पर खरा उतरने का कार्य करूंगा और संगठन से ज्यादा से ज्यादा व्यापारी बन्धुओं को जोड़ कर एक मजबूत संगठन बनाने का काम करूंगा।  अश्फाक हुसैन मेकरानी को जिला अध्यक्ष गोरखपुर बनाये जाने पर असरार आलम, शिवम जी, मकबूल खान, मोहम्मद समीउद्दीन आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

जामिया हिदाया में होगी विश्व स्तरीय किरत कुरान प्रतियोगिता

Image
देश-विदेश के कारी हजरात पेश करेंगे कलाम  ✍️ वसीम अकरम कुरैशी  जयपुर, राजस्थान। रामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया में एक विश्वस्तरीय किरत कुरान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश- विदेश से इस्लामी विद्वान शामिल होंगे। प्रतियोगिता में कुरान शरीफ की किरत का कंपटीशन आयोजित किया जाएगा।  कार्यक्रम आयोजक एवं जामिया तुल हिदाया के प्रबंध निदेशक हजरत मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दीदी ने बताया कि 23 जनवरी शनिवार को बाद नमाज मगरिब शाम 6:00 बजे किरात कुरान करीम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश व दुनिया के कारी हजरात हिस्सा लेंगे। विश्व स्तरीय इस कुरान किरत कंपटीशन में मिस्र के शेख अब्दुल नासिर हरक, कारी सिद्दीक फलाही, कारी अब्दुल अजीज फलाही, कारी रियाज नदवी, कारी हिदायतुल्लाह फुरकानी, कारी इरशाद कासमी सहित विश्व स्तरीय कारी हजरात हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. समरा सुल्ताना एवं मोहम्मद शोएब के अनुसार इस कुरान किरत कंपटीशन में देश के मशहूर नआत ख्वां अपने नातिया कलाम पेश करेंगे। मिस्र के मशहूर कारी और मुल्क के आलमी शोहरत याफ्ता कुर्रा हजरात अपनी तिलावत से लोगों के दिलों को र

"जहां पर राम रखते हैं, वहीं रहमान रखते हैं"

Image
गोरखपुर में जमकर बही काव्य की रसधारा, महोत्सव का गरिमामय समापन  स्थानीय कवियों ने दिल से लुटाया काव्य रंग, श्रोताओं ने किया काव्य धारा का रसवादन गोरखपुर(उत्तर प्रदेश)। गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय कवियों ने जमकर अपनी रचनाओं का पाठ किया। युवा कवियों ने जहां काव्य की रसधारा बहाई तो श्रोताओं ने भी इसमें खूब डुबकियाँ लगा कर काव्य धारा का रसवादन किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए के वरिष्ठ कवि डॉ. मनोज कुमार गौतम मनु ने कहा कि महोत्सव युवाओं को अवसर और सशक्त मंच देने का एक सार्थक मंच है और एक बेहतरीन प्रयास जिसकी सराहना की जानी चाहिए। महोत्सव के शुभारंभ में सरस्वती वंदना आसिया सिद्दीकी ने किया।  कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिन्नत गोरखपुरी ने पढ़ा- सजा के अपने घर में गीता और कुरान रखते हैं।  जहां पर राम रखते हैं वहीं रहमान रखते हैं।।  सुभाष यादव ने पढ़ा- नया साल आइल नया साल आइल।  पुरनकी रजाई में पेवना सटाइल।।  प्रमोद चोखानी ने पढ़ा- बच्चों को अपाहिज़ करने वाले खिलौने।  अब सरेआम बिकने लगे हैं दुकानों में।।  शाहीन शेख ने पढ़ा- तुम्हे खबर नही शाहीन क्या है तुम्हारे लिए।  ये इश्क, रोग नही

मध्य प्रदेश : मनावर के साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा का पक्षी और प्रकृति प्रेम

Image
झूमते पेड़-पौधों की खूबसूरती के साथ पक्षियों के कलरव से गूंजे शहर : मिश्रा पक्षियों के संरक्षण के साथ प्रकृति का करें संरक्षण हमारे छोटे से प्रयास से फिर चहक सकता है आसमान ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  मनावर, धार ।  एक समय था जब हमारे गांव, शहर पेड़-पौधों की हरियाली से आच्छादित होकर सुबह-शाम आसमान में उड़ते पक्षियों और दिनभर इन पक्षियों की चहल-पहल के साथ गुंजित रहते थे। समय और विकास की गति बढ़ने के साथ जहां पेड़ पौधों की संख्या तेजी से घटी है, वही पक्षियों का कलरव भी धीरे-धीरे कम होकर लुप्तप्राय सा होता चला गया। मनावर के साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता विश्वदीप मिश्रा बताते हैं कि मेरे बगीचे में लगे नींबू के पेड़ पर 4 -- 6 गोरैया आकर रहने लगी। उनकी चहचहाट सुनकर और उन्हें फुदकते देखकर मेरा मन प्रसन्न हो जाता था । उनके लिए दाल, चावल, रोटी के टुकड़े व पानी आदि की व्यवस्था करने लगा।धीरे-धीरे इन गौरैया की संख्या बढ़ती चली गई। अब इस पेड़ पर सैकड़ों गोरैया आकर बस गई। इन गौरैयाओ के लिए मेरे द्वारा दाना ,पानी की अनवरत व्यवस्था जारी रखी गई ।फिलहाल करीब 7 से 8 किलो चावल महीने भर में इन गौरैयाओ को लग जा

आधार अपडेट कराने की अपील

Image
भोपाल। भारत सरकार एवं यू.आई.डी.ए.आई. के द्वारा जारी गाइड लाईनों के अनुसार सभी नागरिकों को जिनके आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष पूर्ण हो चुके है, वे अपने आधार कार्ड को अपडेट करायें।     विगत 10 वर्षो के दौरान आधार नम्बर व्यक्ति के प्रमाण के रूप में उभरा है। आधार नम्बर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सर्वसाधारण को व्यक्ति नवीनतम विवरण से आधार डाटा अपडेट रखना है। जिसमें आधार प्रमाणीकरण, सत्यापन में असुविधा न हो। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था एवं इन सालों में कभी अपडेट भी नहीं करवाया है। ऐसे आधार नम्बर धारकों को डॉक्यूमेंट अपडेट करवाना आवश्यक है। 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का भी आधार अवश्य बनवायें। 

BHOPAL : शादी का झांसा देकर नाट्यकर्मी से बॉयफ्रेंड ने किया रेप, FIR दर्ज, आरोपी फरार

Image
पीड़िता की है 12 साल की बेटी और पति से हो चुका तलाक  बर्थ-डे पार्टी में हुई थी आरोपी से मुलाकात, मां के घर रहती है पीड़िता  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। रातीबड़ इलाके में महिला नाट्य कर्मी को शादी का झांसा देकर बॉयफ्रेंड ने रेप किया। पीड़िता की मुलाकात आरोपी से एक बर्थ-डे पार्टी के दौरान हुई थी। इस बीच दोनों के बीच बातचीत बढ़ गई और मिलना-जुलना होने लगा। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को शादी का प्रस्ताव दिया। पीड़िता अपने पति से अलग रहती है। इस वजह से पीड़िता शादी के लिए तैयार हो गई। हालही में पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एसआई सोनाली चौहान ने बताया कि 32 साल की महिला नाट्यकर्मी नीलबड़ में अपनी मां के घर पर रहती है। महिला की 12 साल की बेटी है और पति से तलाक हो चुका है। एक दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में उसकी मुलाकात रातीबड़ के रहने वाले कमलेश शर्मा (30) पुत्र राज बिहारी शर्मा से हुई जो ड्राइवरी का काम करता है। दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई और मिलना जुलना होने लगा। इस दौरान कमलेश ने पीड़िता को शादी का प्रस्ताव दिया। महिला का पति से तलाक

MP : अमेरिका से सात साल बाद लौटने पर प्रदीप यादव का आत्मीय स्वागत

Image
✍️ सैयद रिजवान अली धार (मध्य प्रदेश)। धार निवासी तत्कालीन जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी कन्हैया लाल यादव के पुत्र प्रदीप यादव 7 साल के बाद अमेरिका से धार लौटे इंदौर एयरपोर्ट पर और धार घर पर मां बाप भाई बहन परिवार दोस्तों ने स्वागत सम्मान किया।  प्रदीप यादव  वर्तमान कंपनी: डेलॉइट  पद : सीनियर कंसल्टेंट  पुरानी कंपनी : टीसीएस  पद : एसएपी सलाहकार  फरवरी 2015 कोलंबस ओहियो ,और  अगस्त 2017 शिकागो इलिनोइस अमेरिका में रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त कर मां बाप का सपना पूरा किया है। कन्हैया लाल यादव ने बताया बचपन से ही उसका सपना था पढ़ लिखकर अमेरिका जाने का और निरंतर पढ़ाई में अच्छे नंबरों से पास होता गया, उच्च शिक्षा प्राप्त की और फिर अमेरिका चला गया। दोस्त नितिन खेड़े ने भी स्वागत सम्मान किया। प्रदीप यादव ने इस संवाददाता को बताया सपने सच हो जाते हैं हर दुआ काम आती है भले ही में अमेरिका रहूं लेकिन धार, धार के लोग दोस्त रिश्तेदार सब याद आते हैं।

भोपाल गैस त्रासदी- सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त मुआवजे को लेकर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

Image
अतिरिक्त मुआवजे की मांग को लेकर गैस पीड़ितों का बिन पानी अनशन।  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  नई दिल्ली/भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी में प्रभावितों को यूनियन कार्बाइड से अतिरिक्त मुआवजे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। 3 दिन तक सुनवाई चली। अब फैसला सुरक्षित रखा गया है। गैस पीड़ित संगठनों को उम्मीद है कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित    भोपाल गैस त्रासदी 2-3 दिसंबर 1984 की रात में हुई थी। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के एक टैंक से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस रिस गई थी। इसके बाद चारों ओर लाशें ही लाशें बिछ गई थीं। जिन्हें ढोने के लिए गाड़ियां कम पड़ गई थीं। पिछले महीने ही 38वीं बरसी मनाई गई। वहीं, गैस त्रासदी से जुड़े संगठन उचित मुआवजे को लेकर लगातार मांग उठा रहे थे। भोपाल के नीलम पार्क में एक महीने तक धरना प्रदर्शन भी किया गया। ताकि, केंद्र और राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में मौत और प्रभावितों के सही आंकड़े प्रस्तुत कर सकें। गैस पीड़ितों की ओर से रखा गया पक्ष भोपाल ग्रुप फॉर इंफॉर्मेशन एंड एक्शन की रचना ढींगरा ने बताया कि गुरुवार को गैस पीड़ितों की ओर से पक्ष

मध्य प्रदेश के बाबई में जन्मे JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का निधन

Image
बेटी शुभाषिनी ने लिखा- पापा नहीं रहे, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस PM मोदी, लालू , बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी, नेता प्रतिपक्ष सिन्हा समेत कई नेताओं ने जताया दुख नई दिल्ली /पटना। JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। शरद यादव की बेटी शुभाषिनी यादव ने इसकी जानकारी दी। शुभाषिनी ने ट्वीट में लिखा, 'पापा नहीं रहे'। उनकी उम्र 75 साल थी। शरद यादव की तबीयत काफी दिन से खराब चल रही थी। हालत ज्यादा बिगड़ने पर गुरुवार की शाम उन्हें दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात 9 बजे उनका निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालू यादव, बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा समेत कई नेताओं ने दुख जताया है। शरद यादव उन नेताओं में रहे हैं, जो लालू प्रसाद और नीतीश कुमार दोनों के साथ रहे। नीतीश कुमार से राजनीतिक रिश्ते खराब होने के बाद शरद यादव अलग-थलग पड़ गए। गंभीर रूप से बीमार होने की वजह से उनकी राजनीतिक गतिविधियां भी काफी कम हो गई थीं। PM मोदी ने दुख जताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद यादव जी के निधन से बह