"आजादी के लिए त्याग और बलिदान देने वाले महापुरुषों को हम भूल गए"


  • संस्था अनहद द्वारा महापुरुषों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 

✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर

इंदौर । देश के महापुरुषों पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संस्था अनहद द्वारा ऐतिहासिक गांधी हॉल परिसर स्थित अभिनव कला समाज मे किया गया। जिसमें तकरीबन 35 बच्चों ने भाग लिया। प्रारम्भ में अनहद के अध्यक्ष सूरज कानोडिया ने स्वागत भाषण दिया। सचिव अब्दुल हफ़ीज़ बनारसी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना पेश की।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी अनिल त्रिवेदी और विशिष्ट अतिथि दिनेश जायसवाल, शफी शेख, नजीर खान, जावेद खान थे।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अधिवक्ता अनिल त्रिवेदी ने कहा देश के महापुरूषों व प्रेरक व्यक्तियों का इतिहास जब पढ़ाया जाता है तो निश्चित ही देशप्रेम का जज़्बा जागता है। 


अनहद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बेनर तले भाषण प्रतियोगिता- "ऑरेटर ऑफ अनहद" के आयोजन को लेकर बच्चों में भारी उत्साह देखा गया। जिसमें अनहद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्य स्कुलों से तकरीबन 35 बच्चों ने भाग लिया। 


प्रतिभागी विद्यालयों में माँ सरस्वती कान्वेन्ट हाई स्कूल, गोल्डन लाइफ स्कूल, प्रथम एकेडमी स्कूल, जेके मेमोरियल कान्वेन्ट स्कूल, डॉ. एपीजे.अब्दुल कलाम स्कूल, एसजीएम किड्स कॉलेज, किड्स वर्ल्ड स्कूल, प्रिंस कान्वेन्ट हाई स्कूल और फ्रीडम फाइटर स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने अपने जीवन को राष्ट्र को समर्पित करने वाले महापुरुषों के जीवन पर रोशनी डाली, जो वर्तमान समय में भुला दिए गए है या फिर उन्हे अब याद नहीं किया जाता है। 


बच्चों ने कहा आजादी के लिए त्याग और बलिदान देने वाले महापुरुषों को हम भूल गए हैं। हम महापुरुष की जीवनी जरूर पढ़ें और पढ़ाएं। भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। 


प्रतियोगिता में हाई स्कूल स्तर पर जेके मेमोरियल कान्वेन्ट स्कूल की कक्षा दसवीं की बालिका अक्सा मुर्तज़ा अली ने बाबा अंबेडकर जैसे महापुरुष पर ज़बरदस्त भाषण देते हुए पहले स्थान पर रहीं। वहीं मिडल स्कूल स्तर पर प्रथम एकेडमी के दक्ष कुशवाह ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पर प्रभावशाली भाषण देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर हाई स्कूल वर्ग में एपीजे कलाम स्कूल की सायमा नियाज़ ने डॉ. मनमोहन सिंह पर उत्कृष्ट भाषण दिया। किड्स वर्ल्ड स्कूल से कक्षा छठी के दीक्षांश पटेल ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर भाषण देते हुए तीसरे स्थान पर रहे। हाई स्कूल वर्ग में प्रथम एकेडमी से अंकुर सिंह और जेके मेमोरियल कान्वेन्ट स्कूल से कक्षा आठवीं की नाजमनीन इसरार रही। 

मेम्बर्स ऑफ जूरी में प्रशांत भोजने (बिजनस डायरेक्टर केनन इंडिया एमपी-छतीसगढ़), राजू सेनी सर ( रेलवे मास्टर और चाणक्य इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर ), प्रोफेसर असद खान (आय के कॉलेज इंदौर) और छोटू भारती (सचिव कबीर जनविकास समूह) रहे।

 कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। संचालन जावेद खान सर और सूरज कानोडिया ने किया। अतिथियों का आभार भूपेन्द्र ठाकुर ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला