MP : अमेरिका से सात साल बाद लौटने पर प्रदीप यादव का आत्मीय स्वागत
✍️ सैयद रिजवान अली
धार (मध्य प्रदेश)। धार निवासी तत्कालीन जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी कन्हैया लाल यादव के पुत्र प्रदीप यादव 7 साल के बाद अमेरिका से धार लौटे इंदौर एयरपोर्ट पर और धार घर पर मां बाप भाई बहन परिवार दोस्तों ने स्वागत सम्मान किया।
प्रदीप यादव
वर्तमान कंपनी: डेलॉइट
पद : सीनियर कंसल्टेंट
पुरानी कंपनी : टीसीएस
पद : एसएपी सलाहकार
फरवरी 2015 कोलंबस ओहियो ,और
अगस्त 2017 शिकागो इलिनोइस
अमेरिका में रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त कर मां बाप का सपना पूरा किया है। कन्हैया लाल यादव ने बताया बचपन से ही उसका सपना था पढ़ लिखकर अमेरिका जाने का और निरंतर पढ़ाई में अच्छे नंबरों से पास होता गया, उच्च शिक्षा प्राप्त की और फिर अमेरिका चला गया। दोस्त नितिन खेड़े ने भी स्वागत सम्मान किया। प्रदीप यादव ने इस संवाददाता को बताया सपने सच हो जाते हैं हर दुआ काम आती है भले ही में अमेरिका रहूं लेकिन धार, धार के लोग दोस्त रिश्तेदार सब याद आते हैं।
Comments
Post a Comment