MP विधानसभा बजट सत्र की तारीख का ऐलान : चुनावी साल में सड़क से सदन तक मचेगा सियासी धमाल
- विपक्ष के तेवर कड़े - हंगामे के आसार, शिवराज सरकार दे सकती है सौगात
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। एक महीने तक चलने वाले सत्र में सदन की कुल 13 बैठकें होंगी। 29 दिवसीय बजट सत्र का समापन 27 मार्च को होगा। चुनावी साल में सड़क से सदन तक सियासी धमाल मचने के आसार हैं।
✍️नौशाद कुरैशी
राज्यपाल मंगु भाई पटेल के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत। (फाइल फोटो) |
भोपाल । मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र 27 फरवरी सोमवार से शुरू होगा। सत्र में आगामी वित्तीय वर्ष 2023- 24 का बजट पेश किया जाएगा और शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। विधानसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। 29 दिवसीय बजट सत्र का समापन 27 मार्च को होगे। सदन की कुल 13 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगु भाई पटेल के अभिभाषण से होगी।
विधानसभा बजट सत्र की जारी हुई अधिसूचना
पन्द्रहवीं विधानसभा का अंतिम बजट सत्र। (फाइल फोटो) |
सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 फरवरी और अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 16 फरवरी तक प्राप्त की जाएंगी। स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और नियम- 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 21 फरवरी से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का यह चतुर्दश सत्र होगा। पन्द्रहवीं विधानसभा का अंतिम बजट सत्र है।
चुनावी साल में राज्य सरकार दे सकती सौगातकई मुद्दों पर विपक्ष के तेवर कड़े (फाइल फोटो)
साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि शिवराज सरकार चुनावी साल को देखते हुए बजट सत्र में राज्य को सौगात दे सकती है। प्रदेश की जनता को भी बजट सत्र से काफी राहत की उम्मीद है। विपक्ष सदन में सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगा। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को कारण बताए बिना ईडी का समन मिलने से गुस्से में है। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस सरकार को ईडी की आड़ में घेर सकती है। प्रदेश में और भी कई मुद्दों पर विपक्ष के तेवर कड़े हैं। करीब एक महीने तक चलने वाला सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं।
Comments
Post a Comment