BHOPAL : मध्य विधानसभा में विकास के मुद्दे पर चुनावी चौपाल शुरू


  • भाजपा, कांग्रेस, आप, सपा एवं आईएमआईएम से जुड़े लोग हुए शामिल 
  • शहर के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी लगेगी चुनावी चौपाल, बड़े पैमाने पर होंगे ऐसे आयोजन

✍️ खालिद हफीज 

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव में अभी छह महीने का समय है। चुनाव के लिए सभी पार्टियों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। चुनावी सरगर्मियों की शुरुआत में भोपाल की मध्य विधानसभा इलाके के आल पार्टीज के कार्यकर्ताओं ने बाजी मार ली है। रविवार को जहांगीराबाद इलाके में एक निजी होटल में सर्वदलीय चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया।आम आदमी पार्टी के अमीन राजा एडवोकेट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और राजीव गांधी कालेज के संचालक सैैैय्यद साजिद अली, पूर्व भाजपा सांसद आलोक संजर, आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पंकज सिंह , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आसिफ जकी, प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के महासचिव खालिद हफीज, मुबीन भाई , पूर्व पार्षद संजय साहू, पूर्व पार्षद रईसा मलिक सैफ मलिक, जिला कागे्रंस के उपाध्यक्ष तनवीर कुरैशी, पुरुषोत्तम गुप्ता , आबिद मुबारक , समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला अध्यक्ष शमा तनवीर, भाजपा नेता, इमरान खान, अजहर खान, लल्लू भाई, मुबीन आईएमआईएम के इनाम हुसैन नवेद और रेहान जाफरी सहित भाजपा, कांग्रेस , आप , सपा एवं आईएमआईएम के नेता ओं तथा कार्यकार्ताओं के अलावा बड़ी तादाद में सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग और आमजन शामिल हुए। चुनावी चौपाल में शहर के विकास के मुददे पर चर्चा की गई। इस चौपाल में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि मध्य विधानसभा के अलावा शहर की अन्य विधानसभा इलाकों में भी ऐसे आयोजन बड़े पैमाने पर किए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला