Posts

Showing posts from April, 2023

बोहरा समाज की ईद कल : सुबह 6 बजे होगी ईद उल फितर की नमाज

Image
मुस्लिम समाज के लोग कल अदा करेंगे अलविदा जुमा की नमाज  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल (मध्य प्रदेश)। बोहरा समाज की ईद शुक्रवार को मनाई जाएगी। सुबह 6 बजे शहर की कई बोहरा समाज की मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। नमाज के बाद तकरीरें चलेंगी। ईद के दिन सुबह की नमाज में शामिल होने के बाद, समुदाय के सदस्य एक दूसरे से मिलेंगे और बधाई देंगे और बच्चो को बड़े इदी देंगे और सामूहिक रूप से सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे। समाज के प्रवक्ता इब्राहीम अली दाऊदी ने कहा, "हम परंपरागत रूप से ईद मनाते हैं, और रोजा खोलते हैं। 'खारक' (सूखे भरवां खजूर) और 'शीर खुरमा' तैयार किया जाता है और परोसते हैं। उन्होंने कहा, रमजान के दौरान, शहर और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में हमारे सदस्य प्रार्थना और एकता की भावना से अपनी स्थानीय मस्जिदों और सामुदायिक केंद्रों में एकत्र हुए। हमने सामुदायिक भोजन की मेजबानी की, कुरान पाठ और याद करने के कार्यक्रमों का आयोजन किया और विभिन्न सामाजिक कल्याण गतिविधियों को अंजाम दिया। इन 6 मस्जिदों में सुबह 6 बजे होगी नमाज हैदरी मस्जिद, अलीगंज बद्

बेबाकी के लिए थे मशहूर मौलाना राबे हसनी नदवी, 93 साल की उम्र में दुनिया-ए-फानी को कहा अलविदा

Image
निमोनिया की बीमारी से थे पीड़ित, अस्पताल में  कराया गया था भर्ती ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का आज निधन हो गया है। मौलाना हसनी को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता था। वे अपने बयानों को लेकर आए दिन चर्चा में भी रहते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें निमोनिया की बीमारी थी और सांस लेने में दिक्कत के चलते रायबरेली से लखनऊ शिफ्ट किया गया था। उन्होंने अपनी आखिरी सांस डॉलीगंज स्थित नदवा मदरसे में ली। बता दें कि मौलाना हसनी नदवी को उनकी मुखरता के लिए जाना जाता था। मजहबी मामलों में वे समाज के लोगों को अक्सर नसीहत देते रहे। अपनी एक बैठक के दौरान उन्होंने इस्लाम धर्म को लेकर दुख जताया कि मुसलमानों ने इस्लाम धर्म को नमाज तक ही सीमित कर दिया और सामाजिक मामलों की उपेक्षा की जा रही है जो कि गलत है।  6 बार रहे पर्सनल लॉ बोर्ड अध्यक्ष  अक्टूबर 1929 को यूपी के रायबरेली में जन्मे मौलाना मोहम्मद राबे हसनी नदवी इस्लाम धर्म के एक बड़े विद्वान थे। उनका घराना एक इल्मी घराना तसुव्वर किया जाता है। उनके मामू- मौलाना अली मियां नदवी- दुनिय

हनुमान जयंती : 21 हज़ार दीपों से जगमगाया हनुमान मंदिर परिसर

Image
ऐसा लग रहा था मानो आसमान से तारे जमीन पर उतर कर टिमटिमाने लगे हों  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर मनावर(धार) । ऐसा लग रहा था जैसे सितारे आसमान से उतर कर जमीन पर टिमटिमाने लगे हो। 21 हज़ार दीपो से मंदिर परिसर जगमग जगमग जगमगा रहा था ।इस सुंदर ,अभिराम दृश्य के सैकड़ों की संख्या में भक्तजन साक्षी बने।  अवसर था हनुमान जयंती का और आयोजन था शहर के धार रोड स्थित सिंचाई कॉलोनी के पास स्थित श्री सिद्ध बाल हनुमान शनिदेव मंदिर का। हनुमान जयंती के अवसर पर सैकड़ों हाथों के सहयोग से उक्त मंदिर परिसर को दीपों से आलोकित किया गया था। मंदिर के महंत 108 श्री भरत दास जी त्यागी महाराज बताते हैं कि मानव जीवन में ऊर्जा के संचार एवं ज्योति की भांति ऊंचाइयों को प्राप्त करने की प्रेरणा के लिए सुबह शाम दीप जलाए जाते हैं। आत्म प्रकाश की अनुभूति मिलने के साथ-साथ हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मंदिर समिति के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी विश्वदीप मिश्रा ने बताया कि हनुमान जयंती पर 21 हज़ार दीपों के प्रज्वलन के साथ-साथ ध्वजारोहण 101 दीपों के साथ महाआरती,हवन ,सुंदरकांड आदि कार्यक्रम संपन्न किए गए। अशोकनगर से पधारे यज्ञ आचार्