बोहरा समाज की ईद कल : सुबह 6 बजे होगी ईद उल फितर की नमाज


  • मुस्लिम समाज के लोग कल अदा करेंगे अलविदा जुमा की नमाज 

✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर 

भोपाल (मध्य प्रदेश)। बोहरा समाज की ईद शुक्रवार को मनाई जाएगी। सुबह 6 बजे शहर की कई बोहरा समाज की मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। नमाज के बाद तकरीरें चलेंगी। ईद के दिन सुबह की नमाज में शामिल होने के बाद, समुदाय के सदस्य एक दूसरे से मिलेंगे और बधाई देंगे और बच्चो को बड़े इदी देंगे और सामूहिक रूप से सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे।


समाज के प्रवक्ता इब्राहीम अली दाऊदी ने कहा, "हम परंपरागत रूप से ईद मनाते हैं, और रोजा खोलते हैं। 'खारक' (सूखे भरवां खजूर) और 'शीर खुरमा' तैयार किया जाता है और परोसते हैं। उन्होंने कहा, रमजान के दौरान, शहर और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में हमारे सदस्य प्रार्थना और एकता की भावना से अपनी स्थानीय मस्जिदों और सामुदायिक केंद्रों में एकत्र हुए। हमने सामुदायिक भोजन की मेजबानी की, कुरान पाठ और याद करने के कार्यक्रमों का आयोजन किया और विभिन्न सामाजिक कल्याण गतिविधियों को अंजाम दिया।

इन 6 मस्जिदों में सुबह 6 बजे होगी नमाज

  • हैदरी मस्जिद, अलीगंज
  • बद्री मस्जिद, सेफिया कॉलेज
  • अहमदी मस्जिद, भोपाल टॉकीज
  • हुसैनी मस्जिद, पीरगेट
  • बुरहारी मस्जिद, करौंद
  • नूर महल, मरकज 

आज अलविदा जुमा की नमाज

इधर, शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोग अलविदा जुमा की नमाज अदा करेंगे। इस मौके पर जकात, सदका व फितरा तक्सीम किया गया। सामूहिक रोजा इफ्तार के आयोजन भी होंगे। बता दें कि इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोग गरीबों को इफ्तार कराने के साथ ही खाना खिलाते हैं। शहर में ताज-उल -मसाजिद, मोती मस्जिद, कुलसुम बी मस्जिद जामा मस्जिद आदि अनेक मस्जिदों में दोहर 12.50 से लेकर 2.30 बजे तक अलविदा जुमे की नमाज अदा की जाएगी।



Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला