32वीं पुण्यतिथि : सोलंकी परिवार की परंपरा के अनुसार जिले की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा : कैप्टन रुद्रभानु


  • पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं लोकप्रिय आदिवासी नेता स्व. शिवभानु सिंह सोलंकी
  • युवा साथी स्व. सोलंकी के दिखाए रास्ते पर चलने का प्रयास करें : विधायक अलावा

मनावर, धार। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे, प्रदेश की प्रथम विधानसभा सन 1956 से मृत्युपर्यंत तक मनावर गंधवानी संयुक्त विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकप्रिय आदिवासी नेता स्व. शिवभानु सिंह सोलंकी की 32 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मनावर के शिवभानु सिंह सोलंकी कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 


इस अवसर पर मनावर के विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने स्वर्गीय सोलंकी के क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए युवाओं का आह्वान किया कि वह सोलंकी के दिखाए रास्ते पर चलकर मनावर के विकास का मार्ग प्रशस्त करें। 


इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित स्व. शिवभानु सिंह सोलंकी के पौत्र और पूर्व सांसद स्व. सुरजभानु सोलंकी के पुत्र स्काई डाइविंग कोच कैप्टन रुद्रभानु सोलंकी ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि सोलंकी परिवार की परंपरा के अनुसार वे स्वयं भी सदैव धार जिले की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। 

इस अवसर पर स्वर्गीय सोलंकी के चित्र पर माल्यार्पण कर चित्र पूजन किया गया और उपस्थित जनों ने संबोधित कर अपने संस्मरण साझा किए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता ओम सोलंकी ने किया। 


इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेंद्र सिंह पिपरीमान,नरेंद्र जायसवाल, ओम पाटीदार,पार्षद जिमि सावनेर,योगेश जख़्मी, केदार पाटीदार,लोकेश पाटीदार ब्लॉक अध्यक्ष,सिराज मंसूरी,मोहन बुंदेला,अरुण गर्ग,निशान भाटिया,दिलीप पटेल,अनिल सोलंकी,भानु शर्मा,सुनील इसके,विशाल शर्मा,शुकदेव नरगेश,भगवान नाथू दादा टोंकी,सुरेश मुवेल, सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसके पूर्व सुबह स्व. सोलंकी के गृह ग्राम पानवा, गंधवानी में प्रजापति ब्रम्हकुमारी आश्रम की संचालिकाओं की उपस्तिथि में चित्र पूजन, माल्यार्पण और प्रसाद वितरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, संचालन सरपंच सुभाष जी ने किया। 




Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला