शर्मनाक : रंगीन मिजाज प्रिंसिपल को आंखें सेकना पड़ा महंगा, सीएम शिवराज सिंह ने किया सस्पेंड

स्रोत : सोशल मीडिया 

  • चेंजिंग रूम में लगा रखे थे सीसीटीवी कैमरे, छात्राओं और शिक्षिकाओं को कपड़े बदलते देखता था प्राचार्य
  • कलेक्टर ने दिए बरही थाना प्रभारी को वर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर 

भोपाल /कटनी । छात्राओं से आपत्तिजनक व्यवहार करने वाले कटनी जिले के बरही कालेज के रंगीन मिजाज प्राचार्य डाॅ. आरके वर्मा को आंखें सेकना महंगा पड़ गया है। उनकी रंगीन मिजाजी को शासन एवं प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि प्राचार्य ने कालेज के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे और छात्राओं व महिला स्टाफ को कपड़े बदलते देखा करता था।

छात्राओं को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने आपत्ति जताई। बावजूद इसके प्राचार्य द्वारा छात्राओं से आपत्तिजनक व्यवहार किया गया। छात्राओं ने इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय में की थी।

कटनी कलेक्टर के निर्देश पर कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के क्रियान्वयन के संबंध में गठित जिला स्तरीय स्थानीय समिति द्वारा की गई जांच में आरोप सही पाए गए। कलेक्टर ने 17 मई को जांच प्रतिवेदन राज्य शासन को भेजकर कार्रवाई के लिए लिखा था।

'दोषी कोई भी हो मध्य प्रदेश में बच नहीं पाएगा' 



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर के प्रतिवेदन पर संज्ञान लेते हुए प्राचार्य डा. वर्मा को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए थे। गुरुवार को उच्च शिक्षा विभाग ने वर्मा का निलंबन आदेश जारी कर दिया। कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि बरही थाना प्रभारी को वर्मा के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

वर्मा के निलंबन का आदेश जारी 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला