MP Board : आज दोपहर 12:30 बजे आएगा 10th, 12th Result
MP Board 10th, 12th Result
|
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर
भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वी कक्षा का रिजल्ट 25 मई को दोपहर 12.30 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल मुख्यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में स्कूल शिक्षा मंत्री जारी करेंगे।
MP Board 10th, 12th Result 2023 Update: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 25 मई को जारी होगा। इंदरसिंह परमार स्कूली शिक्षा मंत्री इसे जारी करेंगे। एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देख सकेंगे। दोनों कक्षाओं के रिजल्ट को लेकर तैयारियां कंप्लीट कर ली गई हैं।
25 मई गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के नतीजे घोषित होंगे। ये नतीजे बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresult.nic.in जके चेक किये जा सकेंगे।
इस बार भी एमपी बोर्ड 10वीं वा 12वी के परिणाम एक साथ जारी होंगे। नतीजे एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी होंगे। जिसमें राज्य के मेरिट लिस्ट के नाम भी घोषित किये जायेंगे।
एमपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर लाने होंगे और जिन छात्र-छात्राओं के इससे कम अंक आते हैं या जो परीक्षा में सफल नहीं होते हैं उनके पास रुक जाना नहीं परीक्षा का ऑप्शन होगा।
आपको बताते चलें कि इस बार 10वीं-12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जा रहा है। इसके अलावा मेधावी छात्र-छात्राओं को परिणाम घोषित होने के अवसर पर नहीं बुलाया जाएगा।
मोबाइल एप पर रिजल्ट देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई और एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें। नो योर रिजल्ट का सेलेक्ट करने के बाद अपना रोल नंबर या आवेदन क्रमांक डालें।
Comments
Post a Comment