Posts

Showing posts from August, 2023

MP : पाव दर्जन नए मंत्रियों को विभाग आवंटित- शुक्ल जनसंपर्क, बिसेन नर्मदा घाटी और लोधी को कुटीर एवं ग्रामोद्योग का जिम्मा

Image
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बुधवार देर शाम पाव दर्जन नए मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए। कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ल को जनसंपर्क और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का जिम्मा दिया गया है। वे पहले भी जनसंपर्क विभाग संभाल चुके हैं। मंत्री बिसेन को नर्मदा घाटी विकास, मंत्री शुक्ल को जनसम्पर्क एवं लो.स्वा.यां. और राज्य मंत्री लोधी को कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) और वन विभाग आवंटित मध्यप्रदेश शासन द्वारा मंत्री और राज्य मंत्रियों को विभाग आवंटित करने संबंधी आदेश जारी कर दिये गये हैं। शासन द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार मंत्री गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन को नर्मदा घाटी विकास विभाग का दायित्व सौंपा है। पहली बार मंत्री बनाए गए राहुल सिंह लोधी को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का स्वतंत्र प्रभार एवं वन विभाग का राज्य मंत्री बनाया है। नर्मदा घाटी विकास, जनसंपर्क और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अभी तक मुख्यमंत्री के पास थे।

रक्षाबंधन : PM मोदी का बहनों को बड़ा तोहफा- घरेलू गैस सिलेंडर कल से ₹200 सस्ता

Image
भोपाल में ₹908, जयपुर में ₹906 हुई कीमत; उज्ज्वला सिलेंडर पर अब कुल ₹400 की रियायत ✍️ सप्तग्रह ब्यूरो  नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। इसके साथ ही दिल्ली में अब कीमत 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए हो गई। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। देश के 33 करोड़ कंज्यूमर्स को इसका फायदा मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आएगा। केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन बांटेगी। इस साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सरकार का यह कदम काफी मायने रखता है। राजस्थान में कांग्रेस ने इसी साल 1 अप्रैल से BPL परिवारों को 500 रुपए में गैस देने की योजना लागू कर दी है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। दोनों राज्यों में नवंबर-दिसंबर में चुनाव ह

एलीवेटेड ब्रिज का विरोध : भोपाल के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट बैरागढ़ में दुकानें बंद

Image
दोपहर तक व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं; कांग्रेस ने किया था आह्वान ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल (मध्य प्रदेश)। भोपाल के बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) में प्रस्तावित एलीवेटेड ब्रिज के विरोध में शुक्रवार को कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया था। दोपहर 2 बजे तक दुकानें बंद रही। व्यापारियों की मांग है कि ब्रिज बने, लेकिन शहर के बीचोंबीच से न निकालकर तालाब किनारे से बनाया जाए। इससे व्यापारियों का नुकसान भी नहीं होगा और शहर भी खूबसूरत रहेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश ज्ञानचंदानी, जिलाध्यक्ष मोनू सक्सेना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कंसाना समेत कई कांग्रेसी भी बंद के दौरान बाजारों में घूमे। कांग्रेस नेता ज्ञानचंदानी ने कहा कि ब्रिज बनने से दुकानें टूटेंगी ही, साथ में व्यापारियों को परेशानी भी होगी। इसके लिए सभी व्यापारियों से सहमति ली जानी चाहिए। एकतरफा कोई फैसला न हो। यह ब्रिज तालाब के किनारे ही बनाया जाना चाहिए। दोपहर 2 बजे के बाद खुली दुकानें दोपहर 2 बजे तक बैरागढ़ की अधिकांश दुकानें बंद रही। इसके बाद ही दुकानें खुली। बता दें कि बैरागढ़ में कपड़े का बड़ा

संगीत योग की तरह है, हमें खुश रखता है : संदीप जाजमे

Image
स्वरागिनी गायन ग्रुप मनावर ने किया संगीत निशा और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  धार। स्वरागिनी गायन ग्रुप मनावर द्वारा गुरुवार को धार रोड स्थित कृषि उपज मंडी में भव्य संगीत निशा और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन आयोजित हुआ। जिसमें मनावर सिंघाना बाकानेर गंधवानी के युवा और वरिष्ठ पत्रकारों को जिनमें बसंत जख्मी अनिल जैन सैयद रिजवान अली जयप्रकाश सेन इकबाल मंसूरी विश्वदीप मिश्रा शेख शाहनवाज कलीम खान योगेश जख्मी विश्वजीत सेन हरिओम मालवीय विक्रम डाबी फिरोज खान फिरोज खान आर के फिरोज खान बीबीसी जाकिर हुसैन नूरी निलेश जैन मुन्ना जैन श्री खंडेलवाल अशफाक बबलू पवन प्रजापत फारुख खान मोहम्मद अयाज खान श्रीमती जगदीश पाटीदार शकील खान रिजवान शाह कुलदीप चौहान गौतम केवट लोकेंद्र जाधव सैयद अखलाक अली प्रशंसा पत्र और गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया।  वही सीएल टनवे (प्राचार्य), डॉ लोकेश भालके, किशोर बागेश्वर (बीआरसी), अनिल जैन (प्रेस क्लब अध्यक्ष), कमल मंडलोई (सहायक संचालक), डॉ राहुल मंडलोई, कैलाश मंडलोई, समाजिक कार्यकर्ता विश्वदीप मिश्रा आदि अतिथि के रूप में मंचासिन रहे। कार्यक्रम की

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुंगेर जिला अध्यक्ष बने संजय प्रसाद सिंह

Image
बरियारपुर प्रखंड के गांधीपुर गांव में जिला कमेटी के विस्तार हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में हुई बैठक ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  मुंगेर, बिहार। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला कमेटी मुंगेर का विस्तार बरियारपुर प्रखंड के गांधीपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की उपस्थिति में हुई बैठक। जिला कमेटी का पुर्नगठन करते हुए को सर्वसम्मति से बरियारपुर के वरिष्ठ पत्रकार संजय प्रसाद सिंह (हिन्दुस्तान) को जिलाध्यक्ष, संजीव कुमार (दैनिक जागरण) जिला वरि उपाध्यक्ष, प्रिंस कुमार संतोष (दैनिक भास्कर) जिला उपाध्यक्ष, संजीव कुमार (प्रभात खबर) जिला उपाध्यक्ष, इम्तियाज आलम (हिन्दुस्तान) जिला उपाध्यक्ष, धन्ना मल जिला सचिव, प्रिंस दिलखुश (ईटीवी भारत) जिला प्रवक्ता, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं पत्रकार मिथिलेश यादवेंदु (अपना मुंगेर व पब्लिक्स) जिला विधि सलाहकार, जिला काउंसिल सदस्य अमित कुमार, दीपक कुमार, अक्षय कुमार तथा खड़कपुर अनुमंडल अध्यक्ष युवा पत्रकार पीयूष कुमार प्रियदर्शी (दैनिक भास्कर) को सर्वसम्मति से चुना गया एवं पत्रकार हित में काम करने का संकल्प दिलाया गया।  यहां देखिए वीडियो -  11 सदस्य

मनावर पुलिस को सफलता : लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड

Image
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  मनावर, धार ।  घटना दिनांक 02 अगस्त 2023 को फरियादी प्रकाश पिता रामगोपाल चोखानी जाति अग्रवाल उम्र 44 साल निवासी विंध्यवासिनी कालोनी जेल रोड मनावर, कियोस्क बैंक की अपनी सहकर्मी किरण के साथ अपनी स्कुटी से बैंक का लेन-देन के चार लाख रूपये बैग में रखकर अपने घर जा रहा था। तभी रात्रि में लुटेरों ने बैग लूट लिया था।  मनावर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना तथा सायबर सेल की मदद से घटना को अंजाम देने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई राशि जप्त की गई।  गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस तरह हैं - गजेन्द्र पिता दिनेश कटारे जाति बलाई उम्र 34 साल निवासी धार रोड, सुनिल पिता शंकर मसानिया जाति भील उम्र 34 साल निवासी भिलटपुरा, समरसिंह पिता पोसलिया निंगवाल भिलाला उम्र 24 साल निवासी खेडली हनुमान थाना टाण्डा एवं दयाराम पिता सेकडिया सिंगार जाति भील उम्र 23 साल निवासी धावडदा थाना टाण्डा जिला धार।  फरार आरोपी- विनोद पिता मांगीलाल मसानिया जाति भील निवासी खुमानपुरा देवला। आरोपियों को गिरफ्तार करने में मनावर थाना टीम का सराहनीय काम जिनमें SDOP धीरज बब्बर अनुभाग मनावर, निरीक्षक कमलेश सिंग

'रूस - चीन जो न कर पाए, वह भारत ने कर दिखाया। इकतालीस दिन में चंद्र क्रांति कर ,चांद पर तिरंगा फहराया।।'

Image
चंद्रयान की सफलता पर कवियों ने कविता के माध्यम से दी बधाई  स्व.दुर्गाजी पाठक की पुण्यतिथि पर पावस काव्य निशा का आयोजन ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  मनावर, धार। साहित्यकार स्व.दुर्गा मोहनलाल पाठक की सप्तम पुण्यतिथि,चंद्रयान सफलता और तुलसी जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद मनावर के साहित्यकारों ने शब्द सुमन अर्पित किए । कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती पूजन से की गई । साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा, स्वप्निल शर्मा, संजय वर्मा दृष्टि ने मां सरस्वती और श्रीमती पाठक के चित्रों पर माल्यार्पण किया ।खाटू श्याम मंदिर के पुजारी पंडित कपिल शास्त्री ने मां पर भाव पुष्प अर्पित किए। साहित्यकार स्वप्निल शर्मा ने मां की महिमा पर काव्य पाठ करते हुए मां के हाथ शीर्षक पर कविता सुनाई । साहित्यकार संजय वर्मा दृष्टि ने चंद्रयान की सफलता पर मेरा भारत महान विषय पर काव्यपाठ किया । व्यंग्य कवि विश्वदीप मिश्रा ने चंद्रयान की सफलता पर वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि रूस चीन न जो कर पाए, वह भारत ने कर दिखाया। इकतालीस दिन में चंद्र क्रांति कर, चांद पर तिरंगा फहराया ।युवा कवि पंकज प्रखर ने तिरंगे पर ओज कविता पढ़ी । रच

'अमित शाह की कांग्रेस को चुनौती-हिम्मत है तो 50 साल का हिसाब दीजिए'

Image
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने BJP सरकार के 20 साल के रिपोर्ट कार्ड की बुकलेट जारी की। बोफोर्स, राफेल समेत 24 घोटालों का जिक्र करते हुए बोले- दिग्विजय और कमलनाथ दें जवाब भाजपा सरकार के 20 साल (2003-2023) के रिपोर्ट कार्ड की बुकलेट जारी  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल ।  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का हिसाब मांगा। शाह ने कहा, 'हिम्मत है तो आपके 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आइए। कांग्रेस के लोगों को पूछना चाहता हूं कि आपने मध्यप्रदेश के साथ कितना न्याय किया, इसका हिसाब दीजिए। आंकड़े लेकर 9 करोड़ जनता के सामने आइए।' उन्होंने कहा, '2004 से 14 में जब सोनिया - मनमोहन सरकार थी, मध्यप्रदेश को 10 साल में सिर्फ 1 लाख 58 हजार करोड़ दिए। मोदी जी की सरकार ने 9 साल में 8 लाख 33 हजार करोड़ रुपए मध्यप्रदेश को देने का काम किया।'  शाह ने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में भाजपा सरकार के 20 साल (2003-2023) के रिपोर्ट कार्ड की बुकलेट जारी की। ये 32 पेज की है। इसमें बीजेपी सरकार के 20 साल और कांग्रेस के शासन काल के कामों की

राष्ट्रीय अधिवेशन : प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार सैयद रिज़वान अली मुंबई में सम्मानित

Image
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल । मुम्बई स्थित बांद्रा के होटल ताज लेंड्स एंड में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अधिवेशन में पधारे फिल्मी हस्तियों के साथ सुन्दरी सिंह ठाकुर शशि दीप जी प्रेस क्लब वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस, कॉमेडियन सुनील पाल और चरित्र अभिनेता रमेश गोयल  के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पत्रकारिता के बुलंद सितारे और अपनी कलम से मध्य प्रदेश शासन और भारत सरकार से जन हितैषी मांगों को पूरी करवाने के लिए श्रेष्ठ योगदान देने वाले धार जिले के पत्रकार सैयद रिजवान अली, अशफाक अली बबलू ,मयंक साधु मनावर को निष्पक्ष न्याय प्रिय पत्रकारिता और समाज सेवा के लिए प्रशंसा पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

स्वतंत्रता दिवस : शाखे तराशने से न बनेगी कोई बात, नफरत के सारे पेड़ जड़ों से उखाड़ दो : रिजवान

Image
मनावर में मुस्लिम समुदाय ने शहर काजी और सदर के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा और बाइक रैली ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  मनावर (धार)। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनावर के मुस्लिम समाज द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो बाइक पर हजारों मुस्लिम समाज जन हाथ में तिरंगा लिए नगर का भ्रमण किया। यह यात्रा शहर काजी डॉ जमील सिद्दीकी और शहर सदर शहाबुद्दीन अगवान के नेतृत्व में निकाली गई। बाइक रैली नगर के नाला प्रांगण( एपीजे अब्दुल कलाम प्रांगण) से शुरू होकर धार रोड सिंघाना रोड नगर भ्रमण करते हुए नाला प्रांगण( एपीजे अब्दुल कलाम प्रांगण )में पूरी हुई। यात्रा में डीजे साउंड पर देशभक्ति के गीतों के साथ  रैली निकाली एवं अमर शहीदों को याद किया। इस दौरान शहर काजी ने गांधी चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा और आजाद मार्ग स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर शहर सदर ने माल्यार्पण किया।  तिरंगा यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी मनावर विधानसभा के कार्यकर्ता एवं जनचेतना के पदाधिकारी उपस्थित रहे।आयोजन में नाला प्रांगण( एपीजे अब्दुल कलाम प

राधे नेता के नेतृत्व में भव्य नर्मदा अटल कावड़ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Image
टीम राधेश्याम ने निकाली द्वितीय वर्ष में सेमल्दा से मनावर तक भव्य कावड़ यात्रा  मनावर विधानसभा की अब तक की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा का रिकॉर्ड राधेश्याम के नाम दर्ज दस हजार कावड़ यात्री चले 15 किलोमीटर पैदल   श्रद्धालु कावड़ियों का मनावर में ऎतिहासिक स्वागत  ✍️ सैयद रिजवान अली  भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर विधानसभा की अब तक की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा का रिकॉर्ड आदिवासी काँग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम मुवेल के नाम दर्ज हुआ। इस मौके पर कावड यात्रा का प्रेसक्लब मनावर, प्रेसक्लब बाकानेर, मनावर नगर के व्यापारिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन कौमी एकता कमेटी अखिल निमाड़ लोक परिषद परख साहित्य मंच ने स्वागत किया। यहां देखिए वीडियो  कावड़ यात्रा सेमल्दा से नर्मदा जल लेकर करोली,पचखेड़ा होकर मनावर के पाटीदार मोहल्ला, गांधी चौराहा होकर बँकनाथ मंदिर पहुँची। इस दौरान जगह-जगह पर लोगों ने कावड़ यात्रियों के स्वागत में स्वल्पाहार एवं चाय - पानी की व्यवस्था की। पंद्रह किलोमीटर की इस कावड़ यात्रा में विश्व प्रसिद्ध निमाड़ी लोकगीत गायक आनंदीलाल भवेल, जयपुर से पधारी भजन गायिका कृपा पटेल एवं रतलाम