'अमित शाह की कांग्रेस को चुनौती-हिम्मत है तो 50 साल का हिसाब दीजिए'
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने BJP सरकार के 20 साल के रिपोर्ट कार्ड की बुकलेट जारी की। |
- बोफोर्स, राफेल समेत 24 घोटालों का जिक्र करते हुए बोले- दिग्विजय और कमलनाथ दें जवाब
- भाजपा सरकार के 20 साल (2003-2023) के रिपोर्ट कार्ड की बुकलेट जारी
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर
भोपाल । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का हिसाब मांगा। शाह ने कहा, 'हिम्मत है तो आपके 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आइए। कांग्रेस के लोगों को पूछना चाहता हूं कि आपने मध्यप्रदेश के साथ कितना न्याय किया, इसका हिसाब दीजिए। आंकड़े लेकर 9 करोड़ जनता के सामने आइए।'
उन्होंने कहा, '2004 से 14 में जब सोनिया - मनमोहन सरकार थी, मध्यप्रदेश को 10 साल में सिर्फ 1 लाख 58 हजार करोड़ दिए। मोदी जी की सरकार ने 9 साल में 8 लाख 33 हजार करोड़ रुपए मध्यप्रदेश को देने का काम किया।'
शाह ने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में भाजपा सरकार के 20 साल (2003-2023) के रिपोर्ट कार्ड की बुकलेट जारी की। ये 32 पेज की है। इसमें बीजेपी सरकार के 20 साल और कांग्रेस के शासन काल के कामों की तुलना की गई है। शाह ने 'गरीब कल्याण महा अभियान' की भी शुरुआत की। 41 दिन में ये अमित शाह का MP में चौथा दौरा है।
Comments
Post a Comment