राधे नेता के नेतृत्व में भव्य नर्मदा अटल कावड़ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब



  • टीम राधेश्याम ने निकाली द्वितीय वर्ष में सेमल्दा से मनावर तक भव्य कावड़ यात्रा 
  • मनावर विधानसभा की अब तक की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा का रिकॉर्ड राधेश्याम के नाम दर्ज
  • दस हजार कावड़ यात्री चले 15 किलोमीटर पैदल  
  • श्रद्धालु कावड़ियों का मनावर में ऎतिहासिक स्वागत 


✍️ सैयद रिजवान अली 

भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर विधानसभा की अब तक की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा का रिकॉर्ड आदिवासी काँग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम मुवेल के नाम दर्ज हुआ। इस मौके पर कावड यात्रा का प्रेसक्लब मनावर, प्रेसक्लब बाकानेर, मनावर नगर के व्यापारिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन कौमी एकता कमेटी अखिल निमाड़ लोक परिषद परख साहित्य मंच ने स्वागत किया।

यहां देखिए वीडियो 


कावड़ यात्रा सेमल्दा से नर्मदा जल लेकर करोली,पचखेड़ा होकर मनावर के पाटीदार मोहल्ला, गांधी चौराहा होकर बँकनाथ मंदिर पहुँची। इस दौरान जगह-जगह पर लोगों ने कावड़ यात्रियों के स्वागत में स्वल्पाहार एवं चाय - पानी की व्यवस्था की।


पंद्रह किलोमीटर की इस कावड़ यात्रा में विश्व प्रसिद्ध निमाड़ी लोकगीत गायक आनंदीलाल भवेल, जयपुर से पधारी भजन गायिका कृपा पटेल एवं रतलाम के भजन गायक शुभम राणा के मोबाइल वाहन में भजनों की मनमोहक प्रस्तुति पर जनसमुदाय ने जमकर नृत्य कर धर्म लाभ उठाया। 


 बँकनाथ मंदिर मनावर में  राधेश्याम मुवेल ने सपत्नीक भोलेनाथ का जल अभिषेक किया। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समस्त धर्मावलंबियों एवं सहयोगियों का युवा नेता राधेश्याम मुवेल ने आभार माना।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला