मनावर पुलिस को सफलता : लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड


✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर 

मनावर, धार । घटना दिनांक 02 अगस्त 2023 को फरियादी प्रकाश पिता रामगोपाल चोखानी जाति अग्रवाल उम्र 44 साल निवासी विंध्यवासिनी कालोनी जेल रोड मनावर, कियोस्क बैंक की अपनी सहकर्मी किरण के साथ अपनी स्कुटी से बैंक का लेन-देन के चार लाख रूपये बैग में रखकर अपने घर जा रहा था। तभी रात्रि में लुटेरों ने बैग लूट लिया था। 

मनावर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना तथा सायबर सेल की मदद से घटना को अंजाम देने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई राशि जप्त की गई। 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस तरह हैं - गजेन्द्र पिता दिनेश कटारे जाति बलाई उम्र 34 साल निवासी धार रोड, सुनिल पिता शंकर मसानिया जाति भील उम्र 34 साल निवासी भिलटपुरा, समरसिंह पिता पोसलिया निंगवाल भिलाला उम्र 24 साल निवासी खेडली हनुमान थाना टाण्डा एवं दयाराम पिता सेकडिया सिंगार जाति भील उम्र 23 साल निवासी धावडदा थाना टाण्डा जिला धार। 

फरार आरोपी-विनोद पिता मांगीलाल मसानिया जाति भील निवासी खुमानपुरा देवला। आरोपियों को गिरफ्तार करने में मनावर थाना टीम का सराहनीय काम जिनमें

SDOP धीरज बब्बर अनुभाग मनावर, निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर, राहुल चौहान, प्रकाश अलावा, दिलीप तडेवला, निसार मकरानी, राजेश हाडा, बसन्त रावत, राघवेन्द्र परमार, राहुल बांगर, ललित कुमरावत, लखन निंगवाल व सायबर सेल से प्रशान्त का सराहनीय योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला