स्वतंत्रता दिवस : शाखे तराशने से न बनेगी कोई बात, नफरत के सारे पेड़ जड़ों से उखाड़ दो : रिजवान
- मनावर में मुस्लिम समुदाय ने शहर काजी और सदर के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा और बाइक रैली
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर
मनावर (धार)। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनावर के मुस्लिम समाज द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो बाइक पर हजारों मुस्लिम समाज जन हाथ में तिरंगा लिए नगर का भ्रमण किया। यह यात्रा शहर काजी डॉ जमील सिद्दीकी और शहर सदर शहाबुद्दीन अगवान के नेतृत्व में निकाली गई।
बाइक रैली नगर के नाला प्रांगण( एपीजे अब्दुल कलाम प्रांगण) से शुरू होकर धार रोड सिंघाना रोड नगर भ्रमण करते हुए नाला प्रांगण( एपीजे अब्दुल कलाम प्रांगण )में पूरी हुई। यात्रा में डीजे साउंड पर देशभक्ति के गीतों के साथ रैली निकाली एवं अमर शहीदों को याद किया। इस दौरान शहर काजी ने गांधी चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा और आजाद मार्ग स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर शहर सदर ने माल्यार्पण किया।
तिरंगा यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी मनावर विधानसभा के कार्यकर्ता एवं जनचेतना के पदाधिकारी उपस्थित रहे।आयोजन में नाला प्रांगण( एपीजे अब्दुल कलाम प्रांगण) स्थित मुस्लिम समाज द्वारा मंच लगाया गया। जहां शहर काजी डॉ जमील सिद्दीकी, समाजसेवी अनवर पठान, पूर्व पार्षद अख्तर बी, प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, जन चेतना मंच के जेपी सेन, जितेंद्र सोलंकी सैय्यद रिजवान अली, इकबाल मंसूरी,मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस उपाध्यक्ष राधेश्याम मुवेल, फिरोज खान, कलीम खान, मयंक साधु, शेख शाहनवाज, रिजवान शाह, अशफाक बबलू, शकील खान, पूर्व पार्षद अख्तर आपा, विकासखंड शिक्षा समन्वयक श्री बागेश्वर, एसडीओपी धीरज बब्बर, थाना प्रभारी कमलेश सिंगार, एसआई मकरानी, कांग्रेस नेता नारायण जौहरी, शिराज मारवाड़ी, पार्षद जिमी सवनेर, जाकिर हुसैन खत्री नूरी आदि समाजसेवी एवं वरिष्ठों का पगड़ी व पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया।
शहर काजी डॉक्टर जमील सिद्दीकी ने कहा कई मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। शहर सदर शहाबुद्दीन अगवान ने कहा इस शहादत के महीने में तिरंगा यात्रा निकालकर देश के शहीद अमर जवानों और सेनानियों को याद किया।
वरिष्ठ पत्रकार सैयद रिजवान अली ने कहा शाखे तराशने से ना बनेगी कोई बात, नफरत के सारे पेड़ जड़ों से उखाड़ दो। सभी समाज का साथ में रहना एकता की मिसाल है ।
कार्यक्रम के आयोजन में कमेटी के इकबाल कुरैशी, सादिक शेरानी, जमील शेख अरशद खान मुस्लिम समाज जनों एवं शिफा फाउंडेशन की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन करामत मुल्तानी ने किया।
Comments
Post a Comment