Posts

Showing posts from September, 2023

मध्य प्रदेश : विधानसभा के वरिष्ठ कर्मचारी जग ज़ाहिर बैगा सम्मानित

Image
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने श्री जग ज़ाहिर बैगा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।  भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने विधानसभा सचिवालय की जनसंपर्क शाखा में पदस्थ वरिष्ठ कर्मचारी श्री जग ज़ाहिर बैगा को कुशलता पूर्वक अच्छा कार्य किये जाने पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ।  उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने विधानसभा सचिवालय को अपना परिवार माना और हर वर्ग तथा श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारियों का ध्यान रखा। आवश्यकता अनुसार समय-समय पर न्याय किया । इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री एपी सिंह,सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

निमाड़ी बोली को मिले भाषा का दर्जा : विश्वदीप मिश्रा

Image
निमाड़ी लोक गीत और शब्द ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  मनावर, धार। नगर की कृष्ण कुंज कॉलोनी में अखिल निमाड़ लोक परिषद के बैनर तले निमाड़ी बोली के प्रचार - प्रसार और इसके प्रति आमजन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा पारंपरिक निमाड़ी गीत प्रस्तुत किये गए तथा बच्चों के लिए निमाड़ी शब्द ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई।  कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा, विशेष अतिथि विहिप दुर्गा वाहिनी की प्रांत सह संयोजिका रितु शर्मा एवं गायक एवं संगीतकार राजा पाठक द्वारा भगवान गणेश की पूजा की गई। इस अवसर पर मुख्यअतिथि,विश्वदीप मिश्रा ने बताया कि हमारी निमाड़ी बोली समृद्ध और मिठास भरी है। सम्पूर्ण निमाड़ जनपद में विभिन्न अवसरों पर इसके विविध रूप दर्शित होते हैं। निमाड़ क्षेत्र काफी बड़ा है एवं निमाड़ी बोलने वालों की संख्या लाखों में है। इसलिए अब निमाड़ी बोली को भाषा का दर्जा दिया जाना चाहिए। विशेष अतिथि ऋतु शर्मा ने आधुनिक वस्त्रों और पहनावे को छोड़ कर सभ्य पहनावे पर जोर दिया। राजा पा

अनुबंध फाउंडेशन: भोपाल में कल होने वाला वरिष्ठजन जीवन साथी परिचय सम्मेलन स्थगित

Image
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश बनीं रोड़ा  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर भोपाल। राजधानी में लगातार हो रही बारिश के कारण 24 सितंबर को यहां होने वाला वरिष्ठजन जीवनसाथी परिचय सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। सम्मेलन की नई तारीख का ऐलान शीघ्र ही किया जाएगा।  अनुबंध फाउंडेशन से जुड़े भोपाल के समाज सेवी मनोज कश्यप ने www.saptgrah.page को मोबाइल फोन पर बताया कि सम्मेलन में भाग लेने वाले वरिष्ठजनों के आग्रह पर कल आयोजित होने वाला सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जारी बारिश के कारण अधिकांश लोगों ने भोपाल आने में असमर्थता जताते हुए आगामी दिनों में सम्मेलन आयोजित करने की इच्छा जाहिर की है। श्री कश्यप ने बताया कि वरिष्ठजन जीवन साथी परिचय सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गयी थी। बहरहाल, सम्मेलन की नयी तिथियों का ऐलान शीघ्र ही किया जाएगा।    

अनुबंध फाउंडेशन की बड़ी पहल : वरिष्ठजन जीवन साथी परिचय सम्मेलन 24 सितंबर को भोपाल में, 23 से होंगे रजिस्ट्रेशन

Image
40 साल से अधिक उम्र वालों के लिए खुशखबरी "क्या आप अकेले हैं? क्या आप शादी करना चाहते हैं? यदि हां तो इस सम्मेलन में अपना रजिस्ट्रेशन निशुल्क करवा कर जीवन साथी की तलाश को पूरा कीजिए और अपने शेष जीवन को खुशहाल बनाइये।"  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। वरिष्ठजन जीवनसाथी परिचय सम्मेलन एक बार फिर से भोपाल में किया जा रहा है। अनुबंध फाउंडेशन भोपाल एवं अहमदाबाद गुजरात और डॉक्टर विजय कृष्ण जैमिनी के सहयोग से निशुल्क / धर्म ज्ञाति बंधनमुक्त, दिनांक 24 सितंबर, रविवार को सुबह 930 श्री मोढ़ समाज बगिया, इतवारा रोड, भोपाल, मध्य प्रदेश- 462001 में किया जा रहा है। उक्त परिचय सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक भारतभर में से कोई भी, कहीं से भी 50 से 80 वर्ष उम्र वाले वरिष्ठजनों को श्री नटुभाई पटेल (गुजरात) मोबाइल नम्बर- 8320372264 एवं श्री मनोज कश्यप(मध्यप्रदेश) मोबाइल नंबर -9425092025  पर अपना नाम दर्ज करवाना होगा।इसके लिए अपना एक फोटो तथा आधार कार्ड की ज़ेरॉक्स कॉपी / पति - पत्नी का डेथ सर्टिफिकेट/ तलाक पेपर की ज़ेरॉक्स कॉपी लेकर दिनांक 23सितंबर2023 शनिवार को नाम दर्ज करवाना होगा। दूरस्थ क्षेत्र की

मोहर्रम के चालीसवें का तीन दिवसीय आयोजन सम्पन्न, ताजियों का परंपरागत जुलूस निकाला

Image
मनावर (धार)। नगर में मुस्लिम समाज द्वारा मोहर्रम के चालीसवे के तीन दिवसीय कार्यक्रम ईमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मनाया। इस दौरान 10, 11 व 12 तारीख को बनाए गए मोहर्रम के साथ नगर के समाजजन ने नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नाला प्रांगण में स्थापित किए। इस अवसर पर बैंड, ताशो के साथ मौला अली और ईमाम हुसैन की शान में कव्वालिया पड़ी गई। 12 तारीख की रात्रि को 11.30 को नाला प्रांगण से मोहर्रम उठाए गए और रात्रि 1 बजे मोहर्रम ठंडे करने की रस्म मान नदी में अदा की गई इसी के साथ मोहर्रम के चालीसवे का समापन हुआ। आपको बता दे की मुस्लिम नव वर्ष मोहर्रम का महीना रहता है उसी हिसाब से चालीस दिन बाद चालीसवा मनाया जाता है। उक्त अवसर पर यह ताजिये नगर में गनी बाबा और सरदार पहलवान परिवार द्वारा बनाया गया। तीन दिवस के इस आयोजन में नगर का पुलिस प्रशासन कड़ी व्यवस्थाओं के साथ रहे, जिसमें एसडीओपी धीरज बब्बर थाना प्रभारी कमलेश सिंघार तहसीलदार दिनेश सोनरतिया अपने दलबल के साथ उपस्थित रहे। मोहर्रम बनाने वाले इमरान दुलदुआ, इरफान, बड़े वाला दुलदुआ, इब्राहिम मेवाती, नन्नू दुलदुआ रहे, इसी के साथ मुस्लिम समाज के

देर रात तक मंदिरों में भक्तों का लगा रहा तांता, कृष्ण जन्माष्टमी पर भजन निशा का हुआ आयोजन

Image
नटखट गोपाल के भजनों पर जमकर थिरके धर्म प्रेमी श्रोता ✍️ सप्तग्रह के लिए विश्वदीप मिश्रा की रिपोर्ट   मनावर (धार)। शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहर के धनगर, नीमा ,अग्रवाल समाज के राधा कृष्ण मंदिर, बाबा खाटू श्याम मंदिर, सत्यनारायण मंदिर सहित सभी देवालयों को आकर्षक रूप से सजाकर महाआरती के पश्चात प्रसादी वितरण किया गया।इस दौरान मंदिरों में कई प्रकार के आयोजन किए गए। जुनी मनावर के दनादन चौपाटी स्थित ऐतिहासिक श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में भव्य भजन नििशा का आयोजन किया गया। स्वरागिनी गायन ग्रुप के कलाकारों ने देर रात तक श्री कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी। सैकड़ों की संख्या में धर्म प्रेमी श्रोता भगवान के जन्म तक भजनों पर झूमते रहे। गायक कलाकारों का मंदिर समिति के सोनू पाटीदार, संजय खंडेलवाल, सचिन पाटीदार ,बंटी पाटीदार, अनिल जोशी ,वैभव पटेल, सुभाष पाटीदार आदि ने पुष्प माला और केसरिया पट्टिका पहनकर स्वागत किया।   कार्यक्रम में गायक संदीप जाजमे , कैलाश मण्डलोई , यशस्वी जाजमे, राजा पाठक, ऋषिका पागनिश,शुभी पाठक,, राकेश अत्रे

दर्दनाक हादसा : धरमपुरी थाना क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर बड़ी नहर में गिरी,दो महिलाओं की मौत,एक बच्चा लापता

Image
लापता 10 वर्षीय बालक ओम पिता लखन थाना प्रभारी एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचे, एसडीआरएफ की टीम द्वारा लापता बच्चे का रेस्क्यू जारी   ✍️ सप्तग्रह के लिए  सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट   धार । जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार रात करीब 10 बजे ओंकारेश्वर परियोजना की बड़ी नहर में एक ग्रैंड विटारा कार अनियंत्रित होकर जा गिरी। कार में मौजूद पांच लोगो में से दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गई है। वही एक बच्चा लापता है। मृतका कुसुम नारायण    धरमपुरी थाना के ग्राम जामनिया में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाकर ग्रैंड विटारा कार क्रमांक MP 09 ZF7190 से परिवार के 5 सदस्य अपने घर जा रहे थे। इस दौरान ग्राम जामनिया से कुछ दूरी पर नहर पार करने के दौरान ग्रैंड विटारा कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नहर में जा गिरी। आस- पास के ग्रामीणों द्वारा कार में मौजूद लोगो को नहर से बाहर निकाला गया और करीब 100 मीटर से भी दूर जाकर कार को पकड़ा गया। ग्रैंड विटारा कार में मौजूद 5 लोगो में से 2 महिलाए जिसमें कुसुम नारायण उम्र 32 वर्ष निवासी जामनिया,झालूबाई भावसिंग उम्र 55 वर्ष की पानी मे डूबने से मौत हो गई है। जिन्हें 10

समाजसेवा का फल : हज कमेटी में अमान मेमन जिला सचिव नियुक्त

Image
इंदौर। जिला हज कमेटी इंदौर के नए जिला सचिव की घोषणा की गई है। लोगों को फायदा पहुंचा कर समाजसेवा से पहचान बनाने वाले युवा हाजी अमान मेमन को इंदौर जिला हज कमेटी के जिला सचिव की बड़ी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राज्य हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी की सहमति से इंदौर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने हाजी अमान मेमन को जिला सचिव पद पर नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता व नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की अनुशंसा पर की गई है। गौरतलब रहे हाजी अमान भाजपा के समर्पित एवं युवा ऊर्जावान चेहरे हैं और सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं। वे मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनव्वर पटेल से भी सीधे जुड़े हैं। हाजी अमान मेमन के जिला सचिव बनने पर आरिफ ख़िलजी, इम्तियाज मेमन, सलमान चौहान, रिज़वान भारती, युसुफ क़ुरैशी, जावेद खान, इरशाद पहलवान आदि ने बधाई दी है।

खेल प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर : भोपाल सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में होंगे खेलो एमपी यूथ गेम्स

Image
प्रदेश में प्रचलित 18 खेलों के लिए होंगे ट्रायल 13 सितंबर को  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। खेलो एम.पी यूथ गेम्स ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की घोषणा के अनुसार एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश अनुसार "खेलो इंडिया यूथ गेम्स" की तर्ज पर "खेलो एम.पी यूथ गेम्स" का आयोजन ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर एवं राज्य स्तर पर किया जाना है।  खेलो एम.पी यूथ गेम्स के अंतर्गत ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर पर 18 खेलों का आयोजन किया जाना है साथ ही 6 खेल सीधे राज्य स्तर पर खेले जाएंगे।  इस प्रकार पूरे मध्य प्रदेश में प्रचलित 18 खेलो एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो खो, मलखंब, तैराकी , वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल-टेनिस, योगासन, वॉलीबॉल, टेनिस एवं शतरंज इन 18 खेलों के ट्रायल लिए जाएंगे।  इन सभी खेलों के ट्रायल दिनांक 13 सितंबर 2023 को किया जाना है जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग में 10 वर्ष से 18 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे इसके लिए इच्छुक खिलाड़ी फार्म एवं पंजीयन हेतु ब्लॉक फंदा खेल समन्वयक नूरजहां बानो से मोब

अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रही 65000 कीमत की शराब बोलेरो कार से जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Image
पुलिस चौकी बाकानेर स्टॉप का सराहनीय काम  ✍️ सैयद रिज़वान अली  बाकानेर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव मद्देनजर रखते हुए धार जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार श्री इंद्रजीत बाकलवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार एवं श्री धीरज बब्बर अनु विभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर के उचित मार्गदर्शन में निरीक्षक कमलेश सिंगर थाना प्रभारी मनावर के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक नीरज कोचले चौकी प्रभारी बाकानेर द्वारा मुखबिर सूचना पर बोलेरो कार से अवेध शराब परिवहन करते अवैध देसी 20 पेटी देसी प्लेन शराब कीमत ₹65000 व बोलेरो कार कीमत 15 लख रुपए जप्त करने में थाना मनावर को बड़ी सफलता मिली। बाकानेर चौकी प्रभारी नीरज कौचले ने बताया कि मुखबिर सूचना पर चौकी बाकानेर पुलिस टीम द्वारा भुवादा फाटे पर नाकाबंदी कर मनावर तरफ से एक सफेद बोलेरो कर क्रमांक एमपी 11 zc 7098 को आते दिखाई देने पर बोलेरो कर चालक पुलिस को देख अपने वाहन को लेकर भागने लगा जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गाड़ी के चालक गजेंद्र डावर व साथी गौरव उर्फ गोलू चौहान को पकड़ा गया पुलिस द्वारा पकड़े गए बोलेरो को चेक करने पर अवैध 20 पेटी

MP ELECTION 2023 : 5.52 करोड़ वोटर बनाएंगे सरकार, CEC का बड़ा ऎलान - चुनाव के लिए हम तैयार

Image
भोपाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार एवं सदस्यगण।  चुनाव आयोग की खास पेशकश - अब वरिष्ठ नागरिक घर बैठे कर सकेंगे वोटिंग ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल । दो माह बाद मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बार खास यह है कि सीनियर सिटीजन से अधिक से अधिक वोटिंग के लिए घर-घर वोटिंग कराने की भी व्यवस्था की गई है। इस बार पूरे मध्यप्रदेश के 5.52 करोड़ वोटर सरकार चुनेंगे। इस बार 18.86 लाख नए वोटर पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। घर के आसपास ही होगा पोलिंग बूथ राजधानी भोपाल आए निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव की तैयारियों की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियों की समीक्षा पूरी हो गई है। राजीव कुमार ने बताया कि मतदान के लिए जो व्यवस्था हमने की है उसके तहत एक परिवार के सभी सदस्यों का मतदान एक ही पोलिंग बूथ पर हो सकेगा। संवेदनशील केंद्रों पर पैरामिलिट्री बलों को तैनात किया जाएगा। जो पहले आएगा, वो पहले वोट डाल पाएगा। धन-बल और बाहुबल पर पूरी तरह से प्र

पूर्व CM कमल नाथ को पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगों का सौंपा ज्ञापन

Image
लेखिका शशि दीप की पुस्तकें की भेंट  भोपाल । प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से मुलाकात कर कांग्रेस के घोषणा पत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून के वचन को शामिल करने तथा पत्रकार कांग्रेस के गठन की मांग के ज्ञापन सौंपे ।मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी शोभा ओझा,कांग्रेस मीडिया प्रभारी के के मिश्र की मौजूदगी में सैयद खालिद कैस ने संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमति शशि दीप मुंबई महाराष्ट्र द्वारा लिखित पुस्तकें वेव्स विथ इन तथा साहित्य शिखा की प्रति भेंट की। इस अवसर पर संगठन की राष्ट्रीय सचिव श्रीमति पुष्पा जारोलिया, सैयद रिजवान अलीफोटो जर्नलिस्ट पृथ्वी सिंह बाबी,सोहैल खान, इसराइल आजाद,पप्पू मसरूर सहित अन्य ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ जी से मुलाकात की।