अनुबंध फाउंडेशन की बड़ी पहल : वरिष्ठजन जीवन साथी परिचय सम्मेलन 24 सितंबर को भोपाल में, 23 से होंगे रजिस्ट्रेशन


  • 40 साल से अधिक उम्र वालों के लिए खुशखबरी

"क्या आप अकेले हैं? क्या आप शादी करना चाहते हैं? यदि हां तो इस सम्मेलन में अपना रजिस्ट्रेशन निशुल्क करवा कर जीवन साथी की तलाश को पूरा कीजिए और अपने शेष जीवन को खुशहाल बनाइये।" 

✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर 

भोपाल। वरिष्ठजन जीवनसाथी परिचय सम्मेलन एक बार फिर से भोपाल में किया जा रहा है। अनुबंध फाउंडेशन भोपाल एवं अहमदाबाद गुजरात और डॉक्टर विजय कृष्ण जैमिनी के सहयोग से निशुल्क / धर्म ज्ञाति बंधनमुक्त, दिनांक 24 सितंबर, रविवार को सुबह 930 श्री मोढ़ समाज बगिया, इतवारा रोड, भोपाल, मध्य प्रदेश- 462001 में किया जा रहा है। उक्त परिचय सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक भारतभर में से कोई भी, कहीं से भी 50 से 80 वर्ष उम्र वाले वरिष्ठजनों को श्री नटुभाई पटेल (गुजरात) मोबाइल नम्बर- 8320372264 एवं श्री मनोज कश्यप(मध्यप्रदेश) मोबाइल नंबर -9425092025 पर अपना नाम दर्ज करवाना होगा।इसके लिए अपना एक फोटो तथा आधार कार्ड की ज़ेरॉक्स कॉपी / पति - पत्नी का डेथ सर्टिफिकेट/ तलाक पेपर की ज़ेरॉक्स कॉपी लेकर दिनांक 23सितंबर2023 शनिवार को नाम दर्ज करवाना होगा। दूरस्थ क्षेत्र की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गरीब महिला प्रतिभागियों को भाग लेने के लिए आवागमन हेतु रेल किराया के समतुल्य राशि का भुगतान किया जायेगा और ठहरने का प्रबंध किया जायेगा। आने से पहले अनुमति लेना अत्यंत आवश्यक है। उम्र की ढलती शाम में जीवनसाथी को खो चुके या तलाकशुदा या अविवाहित रह गए लोग शेष जीवन को तन्हा एवं उपेक्षित जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं उन्हें भी एक जीवन साथी की आवश्यकता है जो उनकी फ़िक्र करे उन पर ध्यान दे। जिनसे वे अपनी भावनाओं एवं सुख दुःख को बाँट सकें।  अकेलापन एक धीमा जहर है, प्यार और शादी करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। सुप्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान की सीरियल "सत्यमेव जयते" जी टीवी में डॉक्टर सुभाषचंद्र शो सोनी टीवी में "इंडियन आइडल द्वारा सम्मानित और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स / ब्रावो इंटरनेशनल अवॉर्ड द्वारा पुरस्कृत अनुबंध फाउंडेशन द्वारा समय समय पर भारत के विभिन्न स्थानों पर वरिष्ठजनों के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं ताकि वे अपना जीवन साथी चुन सके एवं अपने शेष जीवन को शांतिपूर्वक व्यतीत कर सकें। 


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला