अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रही 65000 कीमत की शराब बोलेरो कार से जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस चौकी बाकानेर स्टॉप का सराहनीय काम
✍️ सैयद रिज़वान अली
बाकानेर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव मद्देनजर रखते हुए धार जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार श्री इंद्रजीत बाकलवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार एवं श्री धीरज बब्बर अनु विभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर के उचित मार्गदर्शन में निरीक्षक कमलेश सिंगर थाना प्रभारी मनावर के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक नीरज कोचले चौकी प्रभारी बाकानेर द्वारा मुखबिर सूचना पर बोलेरो कार से अवेध शराब परिवहन करते अवैध देसी 20 पेटी देसी प्लेन शराब कीमत ₹65000 व बोलेरो कार कीमत 15 लख रुपए जप्त करने में थाना मनावर को बड़ी सफलता मिली। बाकानेर चौकी प्रभारी नीरज कौचले ने बताया कि मुखबिर सूचना पर चौकी बाकानेर पुलिस टीम द्वारा भुवादा फाटे पर नाकाबंदी कर मनावर तरफ से एक सफेद बोलेरो कर क्रमांक एमपी 11 zc 7098 को आते दिखाई देने पर बोलेरो कर चालक पुलिस को देख अपने वाहन को लेकर भागने लगा जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गाड़ी के चालक गजेंद्र डावर व साथी गौरव उर्फ गोलू चौहान को पकड़ा गया पुलिस द्वारा पकड़े गए बोलेरो को चेक करने पर अवैध 20 पेटी देसी प्लेन शराब कीमत 65000 मिली आरोपी गण गजेंद्र फूल सिंह डावर जाति भिलाल उम्र 21 साल निवासी मेरती चोकी डेहरी थाना बाग व गौरव पिता बनसिंह चौहान उर्फ गोलू जाति भिलाला उम्र 20 साल निवासी खरगोन चौकी डेहरी थाना बाग से एक कार कीमत 15 लख रुपए वह अवैध शराब कीमत ₹65000 की जब तक कर आरोपियों की विरुद्ध थाना मनावर पर अपराध क्रमांक 1004/ 23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर उप निरीक्षक नीरज कोचले चौकी प्रभारी बकानेर सहायक उप निरीक्षक गोरेलाल शुक्ला प्रधान आरक्षक दयाराम आरक्षक अजय आरक्षक जितेंद्र आरक्षण अनिल सोलंकी महिला आरक्षक फुलवंती का योगदान रहा।
Comments
Post a Comment