खेल प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर : भोपाल सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में होंगे खेलो एमपी यूथ गेम्स


  • प्रदेश में प्रचलित 18 खेलों के लिए होंगे ट्रायल 13 सितंबर को 

✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर 

भोपाल। खेलो एम.पी यूथ गेम्स ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की घोषणा के अनुसार एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश अनुसार "खेलो इंडिया यूथ गेम्स" की तर्ज पर "खेलो एम.पी यूथ गेम्स" का आयोजन ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर एवं राज्य स्तर पर किया जाना है। 


खेलो एम.पी यूथ गेम्स के अंतर्गत ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर पर 18 खेलों का आयोजन किया जाना है साथ ही 6 खेल सीधे राज्य स्तर पर खेले जाएंगे। 

इस प्रकार पूरे मध्य प्रदेश में प्रचलित 18 खेलो एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो खो, मलखंब, तैराकी , वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल-टेनिस, योगासन, वॉलीबॉल, टेनिस एवं शतरंज इन 18 खेलों के ट्रायल लिए जाएंगे। 


इन सभी खेलों के ट्रायल दिनांक 13 सितंबर 2023 को किया जाना है जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग में 10 वर्ष से 18 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे इसके लिए इच्छुक खिलाड़ी फार्म एवं पंजीयन हेतु ब्लॉक फंदा खेल समन्वयक नूरजहां बानो से मोबाइल नंबर- 7000816614 पर संपर्क कर सकते हैं। 



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला