मोहर्रम के चालीसवें का तीन दिवसीय आयोजन सम्पन्न, ताजियों का परंपरागत जुलूस निकाला
मनावर (धार)। नगर में मुस्लिम समाज द्वारा मोहर्रम के चालीसवे के तीन दिवसीय कार्यक्रम ईमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मनाया। इस दौरान 10, 11 व 12 तारीख को बनाए गए मोहर्रम के साथ नगर के समाजजन ने नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नाला प्रांगण में स्थापित किए। इस अवसर पर बैंड, ताशो के साथ मौला अली और ईमाम हुसैन की शान में कव्वालिया पड़ी गई। 12 तारीख की रात्रि को 11.30 को नाला प्रांगण से मोहर्रम उठाए गए और रात्रि 1 बजे मोहर्रम ठंडे करने की रस्म मान नदी में अदा की गई इसी के साथ मोहर्रम के चालीसवे का समापन हुआ।
आपको बता दे की मुस्लिम नव वर्ष मोहर्रम का महीना रहता है उसी हिसाब से चालीस दिन बाद चालीसवा मनाया जाता है। उक्त अवसर पर यह ताजिये नगर में गनी बाबा और सरदार पहलवान परिवार द्वारा बनाया गया। तीन दिवस के इस आयोजन में नगर का पुलिस प्रशासन कड़ी व्यवस्थाओं के साथ रहे, जिसमें एसडीओपी धीरज बब्बर थाना प्रभारी कमलेश सिंघार तहसीलदार दिनेश सोनरतिया अपने दलबल के साथ उपस्थित रहे।
मोहर्रम बनाने वाले इमरान दुलदुआ, इरफान, बड़े वाला दुलदुआ, इब्राहिम मेवाती, नन्नू दुलदुआ रहे, इसी के साथ मुस्लिम समाज के सदर शहाबुद्दीन अगवान, इकबाल कुरैशी, फिरोज पठान, जमीर मारवाड़ी, अरशद कुरैशी, फेजान शेख़, भय्यु पठान, करीम खां, अनस खान, जमीर शेख, आसिफ शेख, सादाब शेख, सईद मेवाती, सादिक शेरानी, वसीम मनियार, छोटू खानजादे, इमरान पठान, तुफैल, मारवाड़ी, अजहर खान सहित सदर कमेटी आदि व्यवस्थापक रहे ।
Comments
Post a Comment