समाजसेवा का फल : हज कमेटी में अमान मेमन जिला सचिव नियुक्त


इंदौर।
जिला हज कमेटी इंदौर के नए जिला सचिव की घोषणा की गई है। लोगों को फायदा पहुंचा कर समाजसेवा से पहचान बनाने वाले युवा हाजी अमान मेमन को इंदौर जिला हज कमेटी के जिला सचिव की बड़ी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राज्य हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी की सहमति से इंदौर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने हाजी अमान मेमन को जिला सचिव पद पर नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता व नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की अनुशंसा पर की गई है। गौरतलब रहे हाजी अमान भाजपा के समर्पित एवं युवा ऊर्जावान चेहरे हैं और सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं। वे मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनव्वर पटेल से भी सीधे जुड़े हैं। हाजी अमान मेमन के जिला सचिव बनने पर आरिफ ख़िलजी, इम्तियाज मेमन, सलमान चौहान, रिज़वान भारती, युसुफ क़ुरैशी, जावेद खान, इरशाद पहलवान आदि ने बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास