दर्दनाक हादसा : धरमपुरी थाना क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर बड़ी नहर में गिरी,दो महिलाओं की मौत,एक बच्चा लापता

लापता 10 वर्षीय बालक ओम पिता लखन

  • थाना प्रभारी एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचे, एसडीआरएफ की टीम द्वारा लापता बच्चे का रेस्क्यू जारी 

✍️ सप्तग्रह के लिए सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट 

धार । जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार रात करीब 10 बजे ओंकारेश्वर परियोजना की बड़ी नहर में एक ग्रैंड विटारा कार अनियंत्रित होकर जा गिरी। कार में मौजूद पांच लोगो में से दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गई है। वही एक बच्चा लापता है।

मृतका कुसुम नारायण 

 धरमपुरी थाना के ग्राम जामनिया में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाकर ग्रैंड विटारा कार क्रमांक MP 09 ZF7190 से परिवार के 5 सदस्य अपने घर जा रहे थे। इस दौरान ग्राम जामनिया से कुछ दूरी पर नहर पार करने के दौरान ग्रैंड विटारा कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नहर में जा गिरी। आस- पास के ग्रामीणों द्वारा कार में मौजूद लोगो को नहर से बाहर निकाला गया और करीब 100 मीटर से भी दूर जाकर कार को पकड़ा गया। ग्रैंड विटारा कार में मौजूद 5 लोगो में से 2 महिलाए जिसमें कुसुम नारायण उम्र 32 वर्ष निवासी जामनिया,झालूबाई भावसिंग उम्र 55 वर्ष की पानी मे डूबने से मौत हो गई है। जिन्हें 108 एम्बुलेंस के पायलट कुलदीप जाट की टीम द्वारा धरमपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। और एक बालक ओम पिता लखन उम्र 10 वर्ष लापता है। वही परिवार के 2 सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे है। 

बड़ी नहर में गिरी कार

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर धरमपुरी टीआई संतोष यादव,धरमपुरी तहसीलदार कुणाल अवास्या,sdrf की टीम सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे है। वही एसडीआरएफ की टीम लापता बालक ओम पिता लखन को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला